आज हम Bal Vivah Slogan, Bal Vivah Quotes, Bal Vivah Status, Bal Vivah Shayari, Bal Vivah Messages & Bal Vivah Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Bal Vivah Quotes, Shayari, Status, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 41 Bal Vivah Slogan In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Bal Vivah Slogan

Best Bal Vivah Slogan In Hindi
#चलो अब शुरुआत करें बाल विवाह का नाश करें!!!
#यूँ तो शिकायतें करती नही किसी से आखिर
क्यों फिर पढ़ने की उम्र में उसकी शादी हो गई!!!
#नये हैं पंख अभी मुझे आसमान में उड़ने दो विवाह
किसे कहते हैं माँ मेरा बाल विवाह मत होने दो!!!
Best Bal Vivah Status In Hindi
#बच्चों को पढ़ाने की लो राह बंद करो ये बाल विवाह!!!
#देखों मुझे इन विवाह बंधनों में न जकड़ो
पहना के रंगीन चुडिया मेरी बाँह न पकड़ो!!!
#बेड़िया पायल की न पहनाओ मुझकों
सिंदूर की लाली से न सजाओ मुझकों
खिलते फूलों सा जरा महकने दो मुझकों
कच्ची गागर सी हूँ अभी पकने दो मुझको!!!
Best Bal Vivah Quotes In Hindi
#स्वालंबन शिक्षा के सबक सीखने दो पाँव जमीं
पर ख्वाब आसमाँ के बुनने दो अभी पंख आये हैं
ऊँची उड़ान भरने दो खुद से खुद की जरुरी पहचान करने दो!!!
#बचपने को मेरे इतना जल्दी विराम न दो
कोमल कंधों को कर्तव्यों का काम न दो अभी
आँगन में चिड़िया सा चहकने दो बाबुल तेरी
छाँव में अभी थोड़ा ठहरने दो!!!
#वो संस्करों की ओढ़ ससुराल आ
गई शौक सारे मायके आ गए!!!
Best Bal Vivah Shayari In Hindi
#कच्ची उम्र में मत करो विवाह
दोनों का जीवन होगा तबाह!!!
#बहुत खामोश हूँ मैं मुझे जरा खामोश ही रहने दो
मंजिल की डगर पे तन्हा ही सही मुझे चलने दो!!!
#शक मत करिए काबिलियत पे मेरी बिना मुझे जाने
ख्वाहिश हैं मेरी आसमाँ छूने की आसमाँ छूने दो!!!
Best Child Marriage Slogan In Hindi
#मैं भी कर ना दु आपका सर गर्व से ऊँचा तो कहना
लड़को से कम नही हूँ मूझे उनके साथ तो चलने दो!!!
#माना कि मैं पराया धन हूँ पर अंश आपका ही हूँ
मुझे अपने रंग में बस कुछ साल तो और रंगने दो!!!
#बोझ नही हूँ मैं जो आपको अपने सर से उतारना हैं
अभी तो मैं छोटी हूँ बाबा मुझे थोड़ा और पढ़ने दो!!!
Best Bal Vivah Thoughts In Hindi
#काम उम्र में ब्याही बिटिया रोगी हुई पकड़ ली खटिया!!!
#आज की बेटी कल की नारी
अब तो बदलो दुनिया सारी!!!
#यदि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका
तथा 21 वर्ष से कम आयु के बालक का
विवाह किया जा रहा हो तो वह बाल विवाह
हैं बाल विवाह दंडनीय अपराध हैं!!!
Bal Vivah Par Slogan
#कैसा अजब ये नियम बना दिया कोमल
फूलों को रिवाज़े तले मुरझा दिया!!!
#जिन्हें जीवन क्या हैं मालूम नहीं रिश्ते जिन्हें मालूम
नही अच्छा बुरा मालूम नही अपना पराया मालूम नही
ऐसे नाजुक कंधों पर शादी का बोझ डाल दिया!!!
#एक जश्न की तरह जो ये मना गए
जीवन बंधन खेल खेल में रचा गए!!!
Best Stop Bal Vivah Slogan In Hindi
#जैसे दो खुले परिंदो को किसी खूंटे से बांध दिया हो!!!
#छोटी सी उम्र के भोले भाले भाँव
अनजाने में खेल गए शादी के दाँव!!!
#रिवाजो के नाम पर इन्हें यूँ न बांधो
बाल विवाह अभिशाप हैं नन्हों पैरों
पर ये बोझ ना डालो!!!
Best Stop Child Marriage Slogan In Hindi
#मम्मी पापा को मनाएंगे बाल विवाह नही करेंगे!!!
#रिहा कर दो दुनियाँ की बेतुकी बंदिशों से उन्हें
ये जमाने के कई सपने उन्होंने भी पाल रखे हैं!!!
Bal Vivah Par Slogan
#गुड्डा गुड्डी खेलने की उम्र में उन्हें खुद गुड्डा गुड्डी
बने देखा हैं दो साल की बच्ची के माथे पर सिंदूर
लगा मैंने देखा हैं!!!
Best Slogan On Bal Vivah बाल विवाह पर नारे
#नही जिसे अंदाजा कि सुहाग का मतलब होता क्या
उस बच्ची को निर्जल व्रत त्योंहार करते देखा हैं!!!
#नए बदलते भारत में बदल लो अपनी सोच
बेटियां बनती हैं सहारा नही होती हैं बोझ!!!
Bal Vivah Slogan
#आज फिर किसी नन्ही सी जान को रिश्तों
की डोर में बांधा जा रहा था क्योंकि उसका
बालविवाह जो होने जा रहा था!!!
Best Bal Vivah Message In Hindi
#बेटा बेटी हैं वरदान बाल
विवाह कर मत करो अपमान!!!
41 Best Shringar Shayari In Hindi 2023-श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 41 Bal Vivah Slogan In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|