61 Best Bachpan Shayari In Hindi 2022-बचपन पर शायरी

आज हम Bachpan Status, Bachpan Shayari, Bachpan Quotes, Bachpan Messages & Bachpan Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी को Bachpan Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 61 Bachpan Shayari 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

अनुक्रम

Bachpan Shayari 

Bachpan Shayari
Bachpan Shayari

Bachpan Shayari In Hindi – बेस्ट बचपन शायरी इन हिंदी  

#उड़ने दो परिंदों को अभी शौख हवा में
फिर लौटकर बचपन के ज़माने नहीं आते!!!

#कागज की कश्ती थी पानी का किनारा था
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था कहाँ
आ गए इस समझदारी के दलदल में वो
नादान बचपन भी कितना प्यारा था!!!

#कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के
वो दिन सिर्फ दो उंगलियाँ जुड़ने से दोस्ती
फिर से शुरू हो जाया करती थी!!!

Bachpan Ki Yaad Shayari

#सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब
बचपन वाला इतवार अब नहीं आता!!!

#चार दोस्त दो साईकिल खाली जेब और पूरा शहर जनाब
हमारा एक खुबसूरत दौर ये भी था जिंदगी का उस दौर में
हम सोचा करते थे की कुछ बेहतर हासिल करेंगे हमें क्या
पता था की उससे बेहतर कुछ था ही नहीं!!!

Best Bachpan Status In Hindi – बेस्ट बचपन स्टेटस इन हिंदी

#बहुत शौक था बचपन में दूसरों को खुश रखने का
बढती उम्र के साथ वो महँगा शौक भी छुट गया!!!

#सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब
बचपन वाला इतवार अब नहीं आता!!!

Bachpan Ki Shayari In Hindi 

#झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात हैं जब बच्चे थे हम!!!

#ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का
डर बस अपनी ही धुन अपने सपनों का घर
काश मिल जाये फिर मुझे वो बचपन का पहर!!!

Bachpan Sad Shayari

#रोने की वजह भी ना थी ना हँसने का बहाना
था क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छा तो
वो बचपन का जमाना था!!!

Best Bachpan Quotes In Hindi – बेस्ट बचपन कोट्स इन हिंदी

#ये दौलत भी ले लो ये शौहरत भी ले लो भले छीन
लो मुझ से मेरी जवानी मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी!!!

#कितना प्यारा होता हैं बचपन जिसमें खिला
रहता हमेशा मन खेल-कूद में बीत जाता सारा
दिन और रातें कट जाती तारें गिन-गिन!!!

Bachpan Ki Yaari Shayari

#एक बचपन का जमाना था जिसमे खुशियों
का खजाना था चाहत चाँद को पाने की थी
पर दिल तितली का दीवाना था!!!

2 Lines Shayari On Bachpan 

#बचपन भी कमाल का था खेलते चाहे छत पर
सोयें या जमीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी!!!

#चले आओं कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं!!!

Best Bachpan Shayari For Facebook In Hindi  

#जो अँधेरे बचपन में डराते थे वो ही
अँधेरे आज दिल को सकूँ देते हैं!!!

#बचपन में आकाश को छूता सा लगता था
इस पीपल की शाखे अब कितनी नीची हैं!!!

Bachpan Ka Pyar Shayari In Hindi 

#बिना समझ के भी हम कितने सच्चे थे
वो भी क्या दिन थे जब हम बच्चे थे!!!

#कितनी पाक होती हैं बचपन की मोहब्बत
ना जिस्मों की चाहत ना दौलत का लालच
बस एक दुसरे के साथ की चाहत!!!

Bachpan Ke Liye Shayari

#बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी
अब तो बस सुबह के बाद रत हो जाती हैं!!!

Best Bachpan Shayari For Whatsapp In Hindi  

#देखो बचपन में तो बस शैतान था
मगर आब खूंखार बन गया हूँ!!!

#आज बचपन का टुटा हुआ खिलौना मिला उसने
मुझे तब भी रुलाया था उसने मुझे आज भी रुलाया हैं!!!

Bachpan Par Shayari

#दिल अब भी बचपना हैं बचपन
वाले सपने अब भी जिन्दा हैं!!!

#बचपन ही ठीक था क्यूंकि उस
वक्त दांत टूटते थे दिल नहीं!!!

Bachpan Dosti Shayari

#गर्मी के मौसम में तो अब आम भी पककर अपने
आप जमीन पर गिर जाया करते हैं माली से छुप
कर इन आमों को तोड़ने वाला बचपन जो अब नहीं रहा!!!

Best Bachpan Shayari For Instagram In Hindi  

#कौन कहता हैं की बचपन वापस नहीं आता
दो घडी अपनी माँ के पास बैठ कर तो देखो
खुद को बच्चा महसूस ना करों तो फिर कहना!!!

#बचपन तो लौटकर आने से रहा अब
झूठमुठ ही सी बच्चों सी हरकते तो करें!!!

Shayari On Bachpan 

#बचपन में पैसा जरुर कम था पर
यकीन मानों उस बचपन में दम था!!!

#मिट्टी भी जमा की और खिलौने भी बनाकर देखे
पर जिंदगी कभी ना मुस्कुराई फिर बचपन की तरह!!!

Shayari Bachpan 

#बचपन साथ रखियेगा जिंदगी की शाम में
उम्र महसूस नहीं होगी सफ़र के मुकाम में!!!

Bachpan Ka Pyar Shayari – बेस्ट बचपन मोहब्बत शायरी इन हिंदी

#बचपन के वो दिन भी क्या खूब थे ना
दोस्ती का मतलब था ना मतलब की दोस्ती!!!

#रिमझिम तो हैं मगर सावन गायब हैं बच्चे तो हैं
मगर बचपन गायब हैं क्या हो गयी हैं तासीर ज़माने
की अपने तो हैं मगर अपनापन गायब हैं!!!

Bachpan Ki Dosti Shayari

#बचपन की वो यादें जब भी याद आती हैं
ख़ुशी और गम दोनों साथ ले आती हैं!!!

#आते जाते रहा कर ऐ दर्द तू
तो मेरा बचपन का साथी हैं!!!

Bachpan Ki Yaadein Shayari In Hindi 

#जहाँ अपना बचपन बीता उस बचपन के दोस्तों
से मिलते हैं जो आज एक कॉल पे आते हैं!!!

61 Best Smart Boy Status In Hindi 2022 & स्टाइलिश बॉय स्टेटस

Bachpan Ki Yaade Shayari – बेस्ट बचपन की यादें शायरी इन हिंदी

#जहाँ मिलते थे हम दोनों वो ठिकाना
याद आता हैं वो किताबे वो ट्यूशन फिर
वो हसीं जमाना याद आता हैं!!!

#बेफिक्र होकर मस्ती से बिताने के दिन गए
मनमानियों की नाँव चलने के दिन गए ख्वाबों
की अब पतंग उड़ाने के दिन गए यारों के साथ
मौज मनाने के दिन गए!!!

61 Best Smart Girl Status In Hindi 2022

Bachpan Ki Shayari

#काश फिर से पहुँच जाऊ बचपन की सुनहरी
वादी में ना कोई जरुरत थी ना कोई जरुरी था!!!

#बचपन के खिलोने सा कहीं छुपा लू तुम्हें
आंसूं बहाऊ पाँव पटकूं और पा लू तुम्हे!!!

Best 41 Love Status In Hindi 2022 & प्यार भरे लव स्टेटस और शायरियाँ

Bachpan Pe Shayari

#बचपन में मेरे दोस्तों के पास घडी नहीं थी
पर समय सबके पास था आज सबके पास
घडी हैं पर समय किसी के पास नहीं!!!

61 Best Mohabbat Shayari In Hindi 2022-मोहब्बत भरी शायरी

Heart Touching Bachpan Shayari – बेस्ट बचपन हर्ट टचिंग शायरी इन हिंदी

#बचपन में जहाँ चाहा हँस लेते थे जहाँ चाहा
रो लेते थे और अब मुस्कान को तमीज चाहिये
और आंसुओं को तन्हाई!!!

#एक कर्ज माँगता हूँ मुझे मेरा बचपन उधार दे
दोजो दिया था मुझको फिर वह दुलाल दे दो!!!

Best 51 Heart Touching Status In Hindi 2022

Bachpan Shayari

#कुछ अपनी हरकतों से तो कुछ अपनी मासूमियत
से उनको सताया था मैंने कुछ वृद्धों और कुछ वयस्कों
को इस तरह उनके बचपन से मिलाया था मैंने!!!

#तेरी यादें भी हैं मेरे बचपन के खिलौने जैसी तन्हा
जब भी होता हूँ इन्ही से खेल लिया करता हूँ!!!

Best 30 School Life Status In Hindi 2022 स्कूल लाइफ पर स्टेटस ओर शायरियां

Bachpan Ki Dosti Shayari In Hindi 

#जब छोटे थे तब बड़े होने की बड़ी चाहत थी
पर अब पता चला की अधूरे अहसास और टूटे
सपनों से अधूरे होमवर्क और टूटे खिलौने अच्छे थे!!!

61 Best Smile Status In Hindi 2022-मुस्कान पर हिंदी सुविचार

Best Mere Bachpan Shayari In Hindi – बेस्ट मेरे बचपन शायरी इन हिंदी

#बचपन की दोस्ती थी बचपन का प्यार था
तू भूल गया तो क्या तू मेरे बचपन का यार
था झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे
हम ये उन दिनों की बात हैं जब बच्चे थे हम!!!

#दौड़ने दो खुले मैदानों में नन्हें कदमों को जनाब
जिंदगी बहुत भागती हैं बचपन गुजर जाने के बाद!!!

45 Best New Born Baby Status In Hindi 2022

Bachpan Ke Din Shayari

#बचपन की यादों के बादल धीरे-धीरे छटने लगे हैं
पुराने घर मैदान आँखों के सामने मिटने लगे हैं!!!

55 Best Miss You Shayari In Hindi

Bachpan Par Shayari In Hindi – बेस्ट बचपन पर शायरी इन हिंदी

#बचपन के दोस्त अगर धोखा दे एक पल में जिंदगी
बिखर जाती हैं अगर साथ दे तो जिंदगी संवर जाती हैं!!!

#याद आता हैं वो बीता बचपन जब खुशियाँ
छोटी होती थी बाग़ में तितली को पकड खुश
होना तारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था!!!

31 Best Bhatiji Shayari In Hindi 2022

Bachpan Ka Dost Shayari

#बचपन की खुशियों वाला खेल कोई फिर से खिला
दे मेरी दौलत-शौहरत ले ले और मुझे बच्चा बना दे!!!

41 Best Bhatija Shayari In Hindi 2022-भतीजा के लिए शायरी

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 61 Best Bachpan Shayari In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment