41 Best Bhakti Status In Hindi 2023-भक्ति स्टेटस और कोट्स

ईश्वर और मनुष्य का प्रेम बड़ा ही निराला होता हैं| ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह –तरह से अपनी भक्ति भाव को प्रदर्शित करते हैं| आज हम आपके लिये Bhakti Status, Bhakti Shayari, Bhakti Thought, Bhakti Quotes & Bhakti Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी को Bhakti Status, Shayari, Thought,Quotes & Sms भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Bhakti Status In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Bhakti Status 

Bhakti Status
Bhakti Status

Bhakti Status In Hindi – बेस्ट भक्ति स्टेटस हिंदी में

#ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं
जब आपको खुद पर विश्वास हो क्योंकि
ईश्वर बाहर नहीं हमारे अन्दर ही हैं!!!

#नियत अच्छी हो तो भक्ति भी सच्ची
होती हैं भगवान हर ह्रदय में हैं घरों में
रखने की जरुरत नहीं होती हैं!!!

Shiv Bhakti Shayari

#है मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो
क्या आप ही कभी आवाज दे दीजिये मुझे
भी तो अहसास हो जाये कि आप भी बैचेन
हैं मेरे लिए हर हर महादेव!!!

Best Devotional Status In Hindi – बेस्ट देवोशनल स्टेटस हिंदी में

#पता नहीं कैसे परखता हैं मुझे मेरा ईश्वर इम्तिहाँ
भी मुश्किल लेता हैं और फेल भी बही होने देता!!!

#मन की आँखों से प्रभु का दीदार करो दो
पल का हैं अँधेरा बस सुबह का इंतजार करो
क्या रखा हैं आपस के बैर में ऐ यारों छोटी
सी हैं जिंदगी बस हर किसी से प्यार करो!!!

Best Bhakti Status For Whatsapp

#अगर किसी की सांगत से आपके विचार शुद्ध होने
लगे तो समझ लेना वो कोई साधारण इंसान नहीं हैं!!!

#ईश्वर के हर फैसले पर खुश रहो क्योंकि
ईश्वर वो नहीं देता जो आप को अच्छा लगता हैं
लेकिन ईश्वर वो देता हैं जो आप के लिए अच्छा हैं!!!

Bhakti Status

#अगर हम प्रभु पर विश्वास करते हैं तो
जीवन बड़ा सरल और आसान बन जाता हैं!!!

#ईश्वर हर रूप में तुम्हारी मदद करने आता
हैं लेकिन हाँ उनको ढूँढना मत सिर्फ पहचानना!!!

Bhakti Shayari Image

#हैं परमात्मा चाह नहीं मेरी की पूरा पथ जान सकूँ
दे प्रकाश इतना की अगला हर कदम पहचान सकूँ!!!

Best 2 Line Bhakti Status In Hindi

#किस्मत भी हम पर कयामत ढा गयी
हम भी उनके लिए जगे जिन्हें नींद आ गयी!!!

#वह जो प्रभु के आगे झुक जाता हैं वह
किसी के भी आगे खड़ा हो सकता हैं!!!

Shayari Bhakti 

#मैंने तोड़ दी वो माला यह सोचकर कि गिनकर
क्यों नाम लूं उसका जो बिना गिने देता हैं!!!

Bhakti Status Download

#इंसान का नसीब उतनी बार बदलता हैं
जितनी बार वो भगवान को याद करता हैं!!!

#राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊ गली गली
ले लो रे कोई राम का प्यार शोर मचाऊ गली गली!!!

Shiv Bhakti Status

#मैं बचपन से भोले का पुजारी डमरू का मुझे जोग लगा
रोया नहीं कभी शिव भक्ति में शिव चरणों का मुझे रोग लगा!!!

Best Bhakti Status For Facebook

#दूसरो की पेरशानी का आनंद ना ले
कहीं भगवान आपको वह गिफ्ट ना
करदे क्योंकि भगवान वही देता हैं
जिसमें आपकों आनन्द मिलता हैं!!!

#घर से जब भी बाहर जाये तो घर में
विराजमान अपने प्रभु से जरुर मिलकर
जाये और जब लौट कर आए तो उनसे
जरुर मिले क्योंकि उनको भी आपके घर
लोटने का इंतजार रहता हैं!!!

Bhakti Shayari In Hindi

#कान्हा का नाम लो सहारा मिलेगा
यह जीवन ना तुझको दुबारा मिलेगा!!!

Best Bhakti Status For Instagram In Hindi

#श्याम तुम शामिल हो मेरी हर कहानी में कभी
होठों की मुस्कुराहट में कभी आँखों के पानी में!!!

#तेरा हाथ सिर पे होने से मेरे सब काम
साकार होते हैं मैं जंहा भी देखता हूँ तुझे
मेरे मोहन मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं!!!

Best Bhakti Shayari In Hindi – बेस्ट भक्ति शायरी हिंदी में

#बैरागी बने तो जग छुटे सन्यासी बने
तो छुटे तन कान्हा से प्रेम हो जाये तो
छुटे आत्मा के सब बंधन!!!

#मैं लाख रोकूँ मगर आँख छलक जाती हैं
जब तेरी रहमतों के गीत दुनिया गाती हैं
जब तुम्ही हो दयासिन्धु दीन बंधू त्रिपुरारी
फिर मुझे मेरी ये तक़दीर क्यों सताती हैं!!!

Bhakti Shayari

#है भगवान मुझ पर बस इतनी कृपा बनाये
रखना जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये
रखना ना हो इस संसार में मुझसे कोई
दुखी बस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये रखना!!!

Best Bhakti Suvichar In Hindi – बेस्ट भक्ति सुविचार हिंदी में

#जीवन मिले या ना मिले ये तो भाग्य की बात
हैं कब कहा मृत्यु हो जाये ये समय की बात हैं
लेकिन जो मृत्यु के बाद भी रहे लोगो के दिलो
में जिंदा ये तो उसके कर्मो की बात हैं!!!

#ना मैंने तुझको देखा ना कभी हम मिले फिर ऐसा
क्या रिश्ता हैं दर्द कोई भी हो याद तेरी ही आती हैं!!!

Best Bhakti Quotes In Hindi – बेस्ट भक्ति कोट्स हिंदी में 

#राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनियां को प्यार का सही मतलब जो समझाना था!!!

#जिसका मन सच्चा और कर्म अच्छा हैं
वही भगवान का सच्चा भक्त हैं और ऐसे
लोगो पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती हैं!!!

Status Bhakti 

#हाथों की लकीरों का अजब खेल हैं मेरे
मालिक मुठी में हमारी हैं काबू में तुम्हारी हैं!!!

Bhakti Whatsapp Status

#सब कुछ भाग्य द्वरा ही निर्धारित है तो प्रभु की
भक्ति केवल उनकी कृपा से ही प्राप्त हो सकती हैं!!!

#मैं हर रोज गुनाह करता हूँ तू हर रोज माफ़ करता
हैं मैं आदत से मजबूर हूँ तू रहमत से मशहूर हैं!!!

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Bhakti Status, Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment