आज हम Bhatiji Shayari, Bhatiji Quotes, Bhatiji Status, Bhatiji Messages & Bhatiji Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Bhatiji Shayari भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 31 Bhatiji Shayari In Hindi 2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
31 Best Bhatiji Shayari In Hindi 2022

Best Bhatiji Shayari In Hindi – बेस्ट भतीजी शायरी इन हिंदी
#ना हमसे डरती हैं ना हमसे शर्माती हैं बात कोई भी
हो वो हमसे बोल देती हैं हँसते खेलते पूरा दिन बिताती
हैं शाम को थकने के बाद वो तो हमें ही समझाती हैं!!!
#कोयल सी बोली उसकी सब को इस तरह भा
गयी नजर जब आई मुझे वो उससे बात करने
कोयल भी मेरे साथ आ गई!!!
#लालच ऐसी देती हैं हमें आखिर हम पिघल ही जाते
हैं जब दिखाती हैं अपनी मासूमियत एक लालच तो हम
भी उसके एक चोकलेट लेने चले जाते हैं!!!
Best Bhatiji Ke Liye Quotes In Hindi – बेस्ट भतीजी के लिए कोट्स इन हिंदी
#उँगलियाँ पकड़कर चली घुमाने अब इसको
अपना प्यार दिखाऊँ घुमा घुमा कर दिया
परेशान अब किसको हाल सुनाऊ!!!
#भतीजी हैं मेरे दिल का टुकड़ा अब हमेशा साथ
रखूँगा प्यार इस पर इतना आता हैं की सारी
खुशियाँ इसी के क़दमों में रख दूँगा!!!
#धड़कते दिल की धडकने रुक जाती हैं जब
वो हमें नजर नहीं आती हैं अब तो दिल के
हर कोने में उसी की शुरत नजर आती हैं!!!
Best Bhatiji Status In Hindi – बेस्ट भतीजी स्टेटस इन हिंदी
#तुम हँसो तो लबो पर हँसी आ गयी
हम कहने लगे देखो जिंदगी आ गयी!!!
#रहमत खुद उतरती हैं आसमान से यकीन
नहीं हैं तो घर में बेटियों को ही देख लो!!!
#न चाहते हुए भी उसकी मासूम मुस्कान ने मुझे
हँसा दिया मुस्कान ऐसी आई उसके चेहरे पर मेरा
दिल भी उसने पत्थर की तरह पिघला दिया!!!
Best Bhatiji Shayari For Facebook In Hindi
#हंसी की बहार हो तुम ख़ुशी की लहर हो तुम
क्या कहे तुम्हारे बारे में मुस्कान की कहर हो तुम!!!
#मुझे देखकर आजकल मुस्कुराने लगे हों लगता हैं
मुझे पहचानने लगे हो लगता हैं मुझे चाहने लगे हो!!!
#ये कलम रुक जाने को कहती हैं ये पलकें झुक जाने को
कहती हैं आँखों से जब चाह झाकना अश्कों ने वो मासूम
मुझे मुस्कुराने को कहती हैं छोटी हैं कहा सीखा अभी
बोलना उसने इशारों से चाँद को छत पर लाने को कहती हैं!!!
Best Bhatiji Shayari For Whatsapp In Hindi
#जब भी बैठा देखता रहा शैतानियों को वो बाल पकड़कर
कुछ सिखाने को कहती हैं मैं कुछ भी कहूँ वो समझती
कहा अभी भतीजी देखती हैं और हँसाने को कहती हैं!!!
#हमेशा साथ रहूँगा तेरे बचपन हैं तू मेरा
फिर से जी लूँ करता हैं दिल मेरा!!!
#प्यारी लगती हैं तेरी शैतानियाँ वो
मासूम सी हँसी और तेरी नादानियाँ!!!
Best Bhatiji Shayari For Instagram In Hindi
#चाँद की चाँदनी की तरह घर में खुशियाँ फैलाती हैं
तेरी सुन्दरता को देखकर कामदेव की पत्नी भी घबराती हैं!!!
#अपने बच्चो के साथ साथ मेरे लिए भी मांगती
दुआ हैं और कोई नहीं वो मेरी प्यारी सी बुआ हैं!!!
Best Bhatiji Birthday Wishes Shayari In Hindi – बेस्ट भतीजी के जन्मदिन की बधाई शायरी इन हिंदी
#मेरी प्यारी भतीजी को जन्मदिन के अवसर पर
दिल की गहराई से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!!!
#छोटी राजकुमारी हमारे दिलो पर आपका राज है और
ये हमेशा रहेगा नटखट गुड़ियाँ को जन्मदिन मुबारक हो!!!
#कभी करती हैं मस्ती तो कभी रहती हैं बीजी
जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो मेरी प्यारी भतीजी!!!
Best 30 Birthday Wishes Status
Best Bhatiji Birthday Status In Hindi – बेस्ट भतीजी बर्थडे स्टेटस इन हिंदी
#सदा साथ रहेगा आशीर्वाद हमारा
खुशियों से भरा हो जन्मदिन तुम्हारा!!!
#चाँद सितारों में भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी
खुशियों के महलों में गुजरे जिंदगी सारी
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूँ तू
मेरी भतीजी बहुत दुलारी जन्मदिन मुबारक हो!!!
#जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक आँखों में बसे
नए ख्वाब मुबारक जिंदगी जो लेकर आई हैं आपके
लिए आज वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक!!!
#छोटा भीम और डोरेमोन का सबसे बड़ा फैन
मेरे प्यारे भतीजी को जन्मदिन मुबारक हो!!!
Best 25 Marwadi Birthday Wishes
Best Bua Bhatija Shayari In Hindi – बेस्ट बुआ भतीजी शायरी इन हिंदी
#तेरे आने से खिलखिला उठा हैं ये घर आँगन
खुशियों की सौगात हर किसी के चेहरे पर लाया
हैं मुझसे भी छोटी कोई अब हमारे घर आई हैं!!!
#कभी शैतानी और कभी शरारती हैं भतीजी
कभी मासूमियत कभी नादानी हैं भतीजी यूँ
तो हैं रिश्तों की कई कहानियाँ दुनिया में
मगर रिश्तों की अलग ही कहानी हैं भतीजी!!!
#प्यार और अपनेपन से हर पल भरा हो मेरे प्यारी भतीजी
का हर दिन सुनहरा हो खुदा करे भतीजी को इतनी कामयाबी
मिले की हर पल जिंदगी में खुशियों का पहरा हो!!!
Best Chacha Bhatija Shayari In Hindi – बेस्ट चाचा भतीजा शायरी इन हिंदी
#चाचे भतीजे के प्यार की अलग ही शान हैं
घर की रौनक और खुशियों की पहचान हैं खुदा
सलामत रखना इनकी मुस्कान को इनके मुस्कुराने
से ही हमारे घर मुस्कान हैं!!!
#चाचा की मार में भी प्यार झलकता हैं डांट में उनका
मुझे तजुर्बा झलकता हैं जब डगमगा कर गिरने वाला
होता हूँ चाचा की बातों में हौसला झलकता हैं!!!
Best Bua Bhatija Shayari In Hindi – बेस्ट बुआ भतीजा शायरी इन हिंदी
#मेरा भतीजा नहीं मेरा दिल हैं तू मेरे सुने पलो
की महफ़िल हैं तू खिलखिला कर जब हँसता हैं
लगता हैं कोई महकता फूल हैं तू!!!
#बचपन में तू बड़ा नटखट हुआ करता था घुमने के लिए
तैयार झटपट हुआ करता था घर से बाहर आने के लिए
दरवाजा नहीं भतीजे खिड़की तेरा शौर्टकट हुआ करता था!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 31 Best Bhatiji Shayari In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|
Sab se pyari legti h humeri gudiya
Sab se nayri lagti h humeri gudiya
Isliye sab ki khusiyo ki chabi lagti h humeri gudiya 🥰🥰