आज हम आपके लिये Bihari Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे| भले ही आज बिहार एक पिछड़ा और हेय द्रष्टि से देखा जाने वाला राज्य हो तथा बिहारी एक व्यंग्य हो लेकिन भगवान बुद्ध की कर्मभूमि रहे बिहार में ही सबसे पहले गणराज्य के बीज बोये गए जो बाद में आधुनिक लोकतंत्र के फल के रूप में पके|
बड़ी हैरत होती हैं की इतिहास में भारतवर्ष का अहम् अंग रहने वाला बिहार आज बीमारू राज्य में गिना जाता हैं| अगर भारत के सभी राज्यों की तुलना करें तो बिहार की ऐतिहासिक प्रष्टभूमि और गौरवगाथा शायद सबसे सम्रद्ध हैं|
अगर आप भी अपने चाहने वालों को Bihari Status भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 25 Bihari Status 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Best 25 Bihari Status In Hindi 2022

Best Attitude Bihari Status
#हम बिहार वाले हैं जिस काम में सरकार
की मशीनें फेल हो जाती हैं उस काम
को बिहार वाले करके दिखाते हैं!!!
#बिहार के लोगों की लाइफ भी बड़ी मस्त होती हैं
जो जितना कमाते हैं उसे ऐश अय्याशी में उड़ा देते हैं!!!
#तेरी औकात मेरे पैरों की जूती में हैं
हम बिहारी हैं लाड़ले ये मत भूल!!!
#बिहारी वो लोग होते हैं जिनका काम
ही नही मार्केट में नाम भी चलता हैं!!!
#बिहारी नाम हैं उस इंसान का
जो पक्का हैं अपने ईमान का
बेबी बिहारी डेट पर नही
तारिखों पर जाते हैं!!!
Best Motivational Bihari Status In Hindi – मोटिवेशनल बिहारी स्टेटस हिंदी में
#तू प्यार हैं मेरा इसलिये दूर हैं
मेरे से वरना बिहारी हूँ जिद कर
लूं तो शाम पहले बाँहो में हो मेरे!!!
#बिहारी राइफल के ट्रिगर पर नही
बल्कि खुद के दम पे जीते हैं!!!
#बिहारी हूँ शायद आप हमें समझ न सकें
पर हम वो हैं जो डूबे सूरज को भी वापस ला दे!!!
#ये टाइटल नहीं बिहारी की पहचान हैं
एक भी आगे हो जाये तो शेर की दहाड़ हैं!!!
#जिस मिट्टी पे जन्म लिया हूँ मैं
उस मिट्टी का आभारी हूँ आसमान
से सुंदर हैं बिहार मेरा और मैं गर्व
से कहता हूँ मै बिहारी हूँ!!!
Best Emotional Bihari Status In Hindi – बेस्ट इमोशनल बिहारी स्टेटस हिंदी में
#हम बिहारी हैं जनाब गुजराती नही अगर
काम करते हैं आपके शहर मेँ इसमें गलती
हमारी नही हमारी तकदीर ही ऐसी हैं!!!
#पागल बोलते हो हमारे को क्या
हम इंसान नहीं क्या ये शहर हमारा
नहीं हैं क्या तेरे घर मे मां का वास नही हैं!!!
#कुछ लोंगो के खातिर देते हों गाली
पूरे बिहार को ये मत भूलों हमारी
मेहनत की वजह से जी पा रहे हो तुम!!!
Best Bihari Lover Status In Hindi – बेस्ट बिहारी लवर स्टेटस हिंदी में
#तू एक बार नजर मिला के तो देख तेरी
कसम तेरे लिए मैं दुनिया से अलविदा कह
दूँगा बिहारी हूँ तू एक बार जो ना तरसी
तो अपनी मोहब्बत में जान दे दूँगा!!!
#भरी भरी हैं ये निगाहें तेरी दिल फिर से चुरा
रही हैं मैं तो कोशिश में था तुझे भूल जाने की
मगर तेरी कुछ बातें मुझे फिर से पागल बना रही है!!!
#सारा प्यार मैंने उस जंहा में छोड़ दिया पर उससे भी
मेरा प्यार मुझे मिल ना सका कबूतर में भी वह जान
बच ना सकी लेकर जा ना सका प्यार के लेटर को!!!
#इश्क हैं ये या कोई रंगदारी है कुछ भी कहो
बिहारियों की गिरफ्त बड़ी प्यारी हैं!!!
Best Gamcha Bihari Status In Hindi – बेस्ट गमछा बिहारी स्टेटस हिंदी में
#वो भी कमाल लगती हैं और मैं भी
बवाल लगता हूँ और मां कसम जब
पहनता हूँ मै गमछा तो बिहार के
माट्टी का सच्चा लाल लगता हूँ!!!
#तारीफ करू तो मैं भक्त कहलाऊँ और
ना करू तो चमचा तेरा तो मफलल हैं
पर अपना तो हैं ये गमछा!!!
#चीनी हैं बुरी और गुड़ हैं बहुत अच्छा
ना भाये पसीना साला गमछा हैं मेरा सच्चा!!!
Best Bihari Politics Status In Hindi – बेस्ट बिहारी पॉलिटिक्स स्टेटस हिंदी में
#नेताओ की तिजोरी भर चुकी हैं
आज होली तो कल दीवाली हैं
मेरे बिहार की बस इतनी बदहाली हैं
सड़को के गड्ढे आज भी खाली हैं!!!
#मौर्य सा विस्तार हो
मांझी का पहाड़ हो
चाणक्य सा बुद्धिकार
यंही तो अपना बिहार हो!!!
#अशोक सा बौद्ध प्रचार हो
नालन्दा का शिक्षाकार हो
दिनकर सा शब्दधार हो
यंही तो अपना बिहार हो!!!
Best Bihari Shayari In Hindi – बेस्ट बिहारी शायरी हिंदी में
#बिसिम्ल्ला सा धुनकार हो
जयप्रकाश की पुकार हो
गौरव गाथा का सँसार हो
यही तो अपना बिहार हो!!!
#मौर्य सा समादान हो बड़ी
सी पहाड़ी हो भगत सिंह
सा होनहार हो ऐसा ही
तो अपना बिहार हो!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 25 Bihari Status In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|