आज हम Bindi Status, Bindi Shayari, Bindi Quotes, Bindi Messages & Bindi Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Bindi Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 41 Bindi Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Bindi Shayari

Best Bindi Shayari In Hindi – बेस्ट बिंदी शायरी इन हिंदी
#कल उसकी बिंदी क्या कम कहर ढाई हैं जो
आज वो कानों में झुमके भी पहन कर आ गई!!!
#नुक्ते सी बिंदिया तेरी मेरा मिजाज बदल देती हैं
सागर पर लगा दूँ तो वह भी सागर हो जाता हैं!!!
#माथे पर बिंदी लगाकर आई हैं वो बहुत
दिन बाद खुद को सजा कर आई हैं!!!
Best Bindi Status In Hindi – बेस्ट बिंदी स्टेटस इन हिंदी
#ये जो तुम्हारा माथे पर बिंदी ना लगाना
सच कहूँ तो मुझे बड़ा खलता हैं छोटी सी
बिंदी मेरे चाँद पर दाग जैसा नहीं इसे और
भी खुबसूरत बनाती हैं!!!
#खुद को संवारते वक्त मैं माथे को भी सजा
लेती हूँ हाँ मैं अक्सर बिंदी लगा लेती हूँ नापसंद
हैं मुझे काजल ना लबो को सजाना हां पर पसंद
हैं मुझे छोटी सी बिंदी लगाना!!!
Bindi Quotes
#जितना भी तैयार होना हैं हो जाओ पर मेरी
एक काली बिंदी के सामने पीछे ही रह जाओगे तुम!!!
Bindi Quotes In Hindi – बेस्ट बिंदी कोट्स इन हिंदी
#टिका बिंदी, कंगना, पायल सब ने शोर मचाया था
जब उसने शौक बदन पे मेरे हाथ लगाया था!!!
#सौ अंधेरो में भी रोशन हो उस हकीकत की तलाश हैं
तेरी दहलीज पर छोड़ आये उस मोहब्बत की तलाश हैं!!!
Quote On Bindi
#यही चेहरा यही आँखे यही रंगत निकले
जब कोई ख्वाब तराशु तेरी सूरत निकले!!!
Shayari On Bindi
#माथे पर बिंदी काली होंटो पर लाली और एक वो तिल
तुम्हारा दिल मेरा लुटने का किया हैं तुमने इंतजाम सारा!!!
#बिंदी देखकर हम दिल दे बैठे हे रब हम क्या
कर बैठे बस जाने ही वाले थे जुदा होकर फिर
से वो माथे पर बिंदी लगा बैठे!!!
#जब सफ़ेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो वो तो
घायलों को लेकर जाती हैं और तुम घायल
करके जाती हो!!!
Bindi Par Shayari
#तेरी बिंदी देख-देख कर ही तो मेरी हिंदी साँस लेती हैं!!!
#मेरी उँगलियों के पहाड़ो पर जो तुम्हारी बिंदियों
की चिपचिपाहट बर्फ सी मशरूफ हैं सब चिढ़े से
रहते हैं मेरी चिपकाने से नाकामयाबी से!!!
#सलवार सूट पर छोटी सी बिंदी पसंद हैं
मुझे अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी पसंद हैं!!!
Best Bindi Shayari For Instagram In Hindi
#उसे मेरे उस झुमके से ज्यादा मेरे माथे की बिंदी से प्यार हैं!!!
#मुस्कुराने के मकसद ना ढूंढ वरना जिंदगी
यूँ ही कट जाएगी कभी बेवजह भी मुस्कुरा के
देख तेरे साथ-साथ जिन्दगी भी मुस्कुराएगी!!!
Kali Bindi Shayari
#ये बिंदी तुम्हारे प्रेम का प्रतीक ही नहीं
परन्तु यह मेरा तीसरा नेत्र भी हैं!!!
Best Bindiya Shayari In Hindi – बेस्ट बिंदीया शायरी इन हिंदी
#उन्हें बिंदी बहुत पसंद हैं और हमें बिंदी में वो!!!
#हम शायर हैं जनाब छोटी सी कलम से सारा
जहान लिखते हैं हमारी मोहब्बत कभी बूढी नहीं
होती हम अपनी शायरी में उन्हें ताउम्र जवान लिखते हैं!!!
#इश्क की सीमा अनंत हैं और परिभाषाएं अनगिनत
सुने आसमां का चाँद होना भी एक प्रेम परिभाषा हैं
ठीक उसी तरह जिस तरह होता हैं किसी के माथे
की बिंदी हो जाना!!!
Best Mathe Ki Bindi Par Shayari In Hindi – बेस्ट माथे की बिंदी पर शायरी हिंदी में
#झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात हैं जब बच्चे थे हम!!!
#देखकर इस मुस्कान को दिमाग घुमा जरुर होगा
छुकर इस हँसी को तो दिल भी झुमा जरुर होगा
और मुझे यकीन हैं जब बनाया होगा ऊपर वाले ने
आपके होठों को तो उसने अपने हाथों को चूमा जरुर होगा!!!
#आज हमारे चाँद में भी भरपूर नूर हैं
उसके माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर हैं!!!
Best Mathe Ki Bindiya Shayari In Hindi – बेस्ट माथे की बिंदिया शायरी इन हिंदी
#पूरी दुनियाँ बांध रखी हैं मानों माथे की उस लाल बिंदी में
और ये मुर्ख देखों तुम्हे बाँधने चले थे उस चारदीवारी में!!!
#उस को रिझाने के सारे तरीके अपनाउंगी
दरवाजा खोलने से पहले लाल बिंदी लगा लुंगी!!!
Black Bindi Quotes
#झुमके और बिंदी का तो हर तरफ कहर हैं मगर यह
सांवले रंग की सादगी भी अपने आप में जहर हैं!!!
#जाने क्यूँ डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देखकर
इक दरिया हैं या पूरा समुन्द्र हैं तेरी बिंदी में!!!
Best Bindi Thought In Hindi – बेस्ट बिंदी सुविचार हिंदी में
#मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी हैं तुझे माँगा हैं
तेरी वफ़ा माँगी हैं जिसका देख के दुनिया को रश्क
आये तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी हैं!!!
#भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ!!!
#बिंदी उसके नाम की हैं तो दिल में भी वही
रहेगा हम लोग आयामत पे खयामत नहीं करते!!!
41 Best Shringar Shayari In Hindi 2023-श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 41 Best Bindi Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|