31 Best Bua Shayari In Hindi 2023-बुआ पर शायरी और स्टेटस

आज हम Bua Shayari, Bua Quotes, Bua Status, Bua Messages & Bua Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी को Bua Shayari भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Bua Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Bua Tshirt For Baby

Bua Shayari

Bua Shayari
Bua Shayari

Best Bua Birthday Wishes Shayari In Hindi – बेस्ट बुआ बर्थडे बधाई शायरी इन हिंदी

प्यारी बुआ जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!!

#खिलता हुआ हर फुल आपको खुशबू दे
उगता हुआ सूरज आपके लिए लाये दुआएं
कभी उदास ना हो आपका चेहरा बुआ जी
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!!

Happy Birthday Bua Quotes 

#बुआ मैं आशा करता हूँ की आपका जन्मदिन
ऐसा खुबसूरत हो जैसी आप हैं बुआ!!!

Best Bua Ki Shadi Card Shayari In Hindi – बेस्ट बुआ की शादी कार्ड शायरी इन हिंदी

#नन्हे-नन्हे पाँव हमारे कैसे आये बुलाने को
मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को!!!

#पुड़ी खा के रसगुल्ले खाके कोफी पीके जाना
जी मेरी बुआ की शादी में जरुर-जरुर आना जी!!!

Bua Quotes

#खुशियों की रात होगी जश्न जरा हट के होगा
हमारी बुआ की शादी में अंदाज जरा हट के होगा!!!

Bua Shayari In Hindi – बेस्ट बुआ शायरी इन हिंदी

#त्योंहारों को रौनक हैं बुआ पापा का अभिमान हैं बुआ
बर्थडे पार्टी की जान और घर की शान हैं मेरी बुआ!!!

#पापा मम्मी की डांट से बचाने वाली हमारे अधूरे
ख्वाब को पूरा करने वाली घर में सबकी प्यारी
हमारी बुआ सबसे न्यारी!!!

Bua Bhatiji Quotes

#कहने को तो पापा की बहन होती हैं लेकिन
प्यार माँ जैसा करती हैं बुआ वैसे तो सबको
अच्छे से रखती हैं लेकिन भतीजे-भतीजी को
अपनी जान से ज्यादा चाहती हैं बुआ!!!

Bua Quotes In Hindi – बेस्ट बुआ कोट्स इन हिंदी

#चाहें जिंदगी के सारे पल उनके साथ जीने को ना मिले
लेकिन हमारे प्यार भरे बचपन की तो पहचान होती हैं बुआ!!!

#बुआ की इनायत तो मुझ पर एक कर्ज हैं
शुक्रिया अदा करना तो भतीजे का फर्ज हैं!!!

Quotes For Bua 

#बुआ जी आपका और हमारा रिश्ता हर रिश्तों
से बड़ा हैं बचपन से ही आपके संस्कारों ने ही
हमें बड़ा किया हैं आपका और हमारा रिश्ता एक
पल का नहीं जिंदगी भर का साथ हैं!!!

Best Bua Status In Hindi – बेस्ट बुआ स्टेटस इन हिंदी

#बुआ आप इस दुनियाँ की सबसे अच्छी
और सच्ची इन्सान हैं हमेशा ऐसी ही रहना!!!

#आज कल कलम मेरी कलम न रही बुआ
हो गयी फूली बैठी हैं कुछ लिखती ही नहीं!!!

Bua Bhatija Quotes

#रसमलाई का एहसास होती हैं बुआ रसगुल्ले लाती हैं
बुआ राखी का इंतजार होती हैं बुआ भाईदूज का त्योंहार
होती हैं बुआ Vacation का फन होती हैं बुआ बड़ी बहन का
एहसास होती हैं बुआ इसलिये तो सबसे प्यारी होती हैं बुआ!!!

Bua Love Quotes

#फूफा ने कुछ अच्छे कर्म किये होंगे
जो आप जैसी प्यारी बुआ उन्हें मिली!!!

#आपके होने से ही हमारी जिंदगी खुशहाल
हैं आप ऐसे ही स्वस्थ और खुश रहिये!!!

Bua Status 

#आज काफी दिनों के बाद तेरे नाम का जिक्र
हुआ घर में और तेरी यादें मेरे दिल के रास्ते
से गुजरती हुई आँखों से निकल गई!!!

Best Bua Shayari For Whatsapp In Hindi

#वो मेरा रूठना वो तेरा मनाना आज भी याद हैं
मुझे एक माँ से ज्यादा प्यार तेरा एक बाप से
ज्यादा लाड तेरा आज भी याद हैं मुझे!!!

Bua Shayari For Facebook

#कलाई पर बंधी राखी से मन होता हैं ऐसा
आनन्दित असंभव हैं करना वो सुख शब्दों में
वर्णित बुआ के प्रेम में लिपटा राखी का हर
धागा के सौभाग्यशाली बन जाता हैं अभागा!!!

Shayari For Bua

#वो बचपन में हमें बोबी डॉल की तरह सजा दिया करती थी
हम कितने भी दुखी हूँ हर बार हमें हँसा दिया करती थी
हमें गोदी में बैठा के हर जगह घुमा दिया करती थी कभी
चुपके से चोकलेट दिलाया करती तो कभी पापा की मार
से बचाया करती थी ऐसी हैं हमारी प्यारी बुआ!!!

Best Bua Shayari For Instagram In Hindi

#भाई के बच्चों को बिगाड़ने का सबसे बड़ा
Cradit बच्चों की छोटी बुआ पर आता हैं!!!

#सुबह दादी के तकिये के नीचे कुछ गीली सी
ख्वाहिशे पड़ी थी दादी नहीं थी फिर याद आया
कल बड़े दिनों बाद बुआ घर आई थी!!!

Bua Ki Shadi Ke Liye Shayari

#बुआ हैं आप मेरी सबसे प्यारी आपकी और
मेरी दोस्ती हैं सबसे न्यारी दुआ हैं मेरी भगवन
से आपकी जिंदगी सदा खुशियाँ भरी रहे तुम्हारी!!!

Bua Ke Liye Shayari– बेस्ट बुआ के लिए शायरी इन हिंदी

#दिल से निकली हैं दुआ हमारी जिंदगी में मिले
आपको खुशियाँ गम न दे खुदा आपको कभी चाहे
तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी!!!

#होलीं के शुभ अवसर पर हम भी महफ़िल सजायेंगे
बुआ बने हैं आज हम हम भी नई पीढ़ी को खिलायेंगे!!!

Bua Ke Upar Shayari

#जिंदगी की इस भीड़ में ख्वाहिशे अक्सर दम
घोंट देती हैं और जिम्मेदारियां बुआ बन बैठती हैं!!!

Best Bua Love Shayari In Hindi – बेस्ट बुआ लव शायरी इन हिंदी

#रब से तुम्हारी खुशियाँ माँगते हैं दुआ में
तुम्हारी हँसी माँगते हैं सोचते हैं तुमसे क्या
मांगे आज तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मंगाते हैं!!!

#मैं भूल जाता हूँ अपने पापा की डांट जब
मेरी बुआ अपनी गोद में सिर रख लेती हैं!!!

Bua Shayari

#बहुत सुन लिया दीदी-दीदी बहुत सुन लिया मौसी-मौसी
बहुत सुन लिया भाभी-भाभी अब बस बुआ-बुआ सुनना हैं!!!

Best Bua Funny Shayari In Hindi – बेस्ट बुआ फनी शायरी इन हिंदी

#जब लडकियाँ बिना शादी के बुआ बन सकती हैं
तो लड़के बिना शादी के फूफा क्यों नहीं बन सकते
हमें इंसाफ चाहिए जनता जवाब मांग रही हैं!!!

41 Best Happy Birthday Suvichar In Hindi – जन्मदिन पर सुविचार   

51 Best Shadi Card Shayari In Hindi-शादी कार्ड की शायरी

61 Best Shadi Shayari In Hindi-शादी मुबारक शायरी

51 Best Engagement Wishes In Hindi-सगाई पर बधाई संदेश

31 Best Bhatiji Shayari In Hindi

41 Best Bhatija Shayari In Hindi-भतीजा के लिए शायरी

45 Best New Born Baby Status In Hindi

51 Best Relationship Quotes In Hindi-रिश्तों पर सुविचार

61 Best Miss You Shayari In Hindi-मिस यु शायरी और स्टेटस

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Bua Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment