जन्म-मरण प्रकृति का अनिवार्य नियम हैं जो आया हैं उसका जाना निश्चित हैं| लेकिन किसी के आने पर बहुत ख़ुशी होती हैं पर किसी के जाने से उतना ही दुःख भी होता हैं|
इस लेख में श्रद्धांजलि, शोक सन्देश, Condolence Message लिखे गए हैं ये सन्देश नियति को तो नही टाल सकते पर कुछ भावभरे शब्दों के द्वारा दिंवगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर उनके चाहने वालों के दुःख को शब्दों के द्वारा बाँट सकते हैं|
अगर आप भी शोक सन्देश Condolence Message भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 25 Condolence Message In Hindi 2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Best 25 Condolence Message In Hindi 2022

Death Condolence Message In Hindi
#सबके सामने मुस्कुरा कर दिल में इतने गम लिये
कौन सी मुसीबत से डरकर इस कदर चल दिये!!!
RIP
#यह संसार प्रकति के नियमों के अधीन हैं और
परिवर्तन एक नियम हैं शरीर तो मात्र एक साधन हैं
इस दुख की में हम सब आपके साथ हैं!!!
RIP
55 Best Miss You Shayari In Hindi
Rip Status In Hindi
#फूल और प्रार्थना हमारे प्यारें दादा और परदादा
के लिये निकलते हैं जो हमें बहुत जल्द छोड़ गए!!!
RIP
#हमारी गहरी संवेदनाए, सहानुभूति के साथ, हमारे
विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं!!!
RIP
Rip Message In Hindi
#जब हम अपने जीवन में अपने सबसे प्यारें व्यक्ति
को खो देते हैं तो समय थमा हुआ सा प्रतीत होता हैं लेकिन
यह जरूरी हैं कि आप खुद को व परिवार को संभाले और बाकी
का कार्य हौसलों के साथ शुरू करें ताकि उनकी आत्मा को
सुकून मिले और वो स्वर्ग में शांति से विराजे!!!
RIP
#इन आँसुओ को बह लेने दीजिए दर्द में ये दवा का काम
करते हैं सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो ये उन्हें बुझाने का
काम करते हैं लेकिन थोड़ा हौसला भी रखे परिवारजनों को संभाले!!!
RIP
81 Best Badmashi Status In Hindi बदमाशी स्टेटस और शायरी
Rip Quotes In Hindi
#दुख कितना भी बड़ा क्यों न हो
धैर्य और संतुलन रखिये समय
आपको हारने नही देगा!!!
RIP
Rest in Peace Message In Hindi
#मृत्यु सत्य हैं और शरीर नश्वर हैं
यह जानते हुए भी अपनों के जाने
का दुःख होता हैं हमें ईश्वर से प्रार्थना
करनी चाहिये कि दिवंगत आत्मा को
शान्ति और मोक्ष प्रदान करे!!!
शत शत नमन
#शौक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना
एक बेहतरीन व्यक्ति के चले जाने से दुखी हूँ
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दें!!!
शत शत नमन
Best 41 Bhabhi Status In Hindi 2022
Death Message In Hindi
#बगीचे में फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए
खिलते हैं भगवान तो सिर्फ उन्हें अपने पास
बुलाता हैं जो उसे सबसे प्यारा लगता हैं!!!
शत शत नमन
Friend Death Quotes In Hindi
#आँटी जी की आत्मा को शान्ति
और पूरे परिवार को यह दुख सहन
करने की शक्ति मिले मैं इस असहनीय
दुःख की घड़ी में तुम्हारे साथ हूँ!!!
शत शत नमन
#हर शख्श की यही कोशिश होती हैं लेकिन
एक निश्चित वक्त के बाद परिवर्तन होता ही हैं
इस परिवर्तन के क्षण में ईश्वर आपको शक्ति दे!!!
शत शत नमन
35 Best Friend Shayari In Hindi
Condolence Message On Death of Father In Hindi
#उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनकर
बड़ा दुःख पहुंचा प्रभु से प्रार्थना हैं कि वो
दिंवगत आत्मा को शांति प्रदान करे ओर
परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें!!!
शत शत नमन
31 Best Mother Father Quotes In Hindi 2021
Condolence Quotes In Hindi
#होनी को कौन टाल सकता हैं ईश्वर की इच्छा
के सामने इंसान बेबस होता हैं आपकी माताजी
की आत्मा को शान्ति मिले ईश्वर इस दुःख की
घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे!!!
ॐ शान्ति
#दुखद समाचार मिला इस दुख के
समय में ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे!!!
ॐ शान्ति
55 Best Badshah Status In Hindi बादशाह स्टेटस और शायरी
Death Wishes In Hindi
#वक्त के साथ जख्म तो भर जाएंगे
मगर जो बिछड़े सफर जिंदगी में
फिर ना कभी लौट कर आएंगे!!!
ॐ शान्ति
Condolence Status In Hindi
#होनी को कौन टाल सकता हैं प्रकति
के सामने हर जीव निर्जीव बेबस हैं आपके
पिताजी की आत्मा को शान्ति मिले ईश्वर इस
दुःख की घड़ी में आपको धैर्य तथा शक्ति दे!!!
ॐ शान्ति
#हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि आपकी
माता को स्वर्ग में स्थान मिल आपके लिये दिल
से प्रार्थना हैं कि स्वयं का और परिवार का
ख्याल रखें वह अदभुत महिला थी!!!
ॐ शान्ति
#हमारी जीवन की पहली शिक्षक होती हैं मां और
उनके जाने से जो दर्द होता हैं उसे सारी जिंदगी नही
भुला जा सकता लेकिन अब जिम्मेदारी आप पर हैं
कि आप स्वयं को एंव परिवारजनों को संभाले!!!
ॐ शान्ति
Condolence Message For Facebook
#जो जा चुका हैं वह नही आयेगा जख्म मिले
दिल को भर न पाएंगे आप बहुत याद आएंगे!!!
भावभीनी श्रद्धांजलि
#बेटा तुम्हारे पिता एक सच्चे दोस्त थे जिसने
हमेशा मेरा साथ कठिनाई में दिया अपने पिता की
तरह अपने परिवारजनों को संभालना भगवान आपके
पिताजी की आत्मा को अपने चरणों मे शरण दें!!!
भावभीनी श्रद्धांजलि
45 Best New Born Baby Status In Hindi
Condolence Message For Whatsapp
#इस संसार की एक यही तो सच्चाई हैं
वेद पुराणों ने मृत्यु अटल बताई है!!!
भावभीनी श्रद्धांजलि
Best Shradhanjali Message In Hindi
#उनके निधन से गहरा दुख हुआ
यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति हैं
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शान्ति दे एंव
परिवार को शक्ति प्रदान करे!!!
भावभीनी श्रद्धांजलि
#श्री राम देवता होकर भी नियति के अंदर बंधे
रहे उनके पिता श्री दशरथ की मृत्यु हुई फिर हम
तो इंसान हैं स्वयं को एंव परिवारजनों को संभाले
ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दे!!!
भावभीनी श्रद्धांजलि
55 Best Truth Of Life Quotes In Hindi
Condolence Message For Instagram
#जब अपने धरती विदा लेते हैं तो दुःख होता हैं
मगर सच यह भी हैं कि ये देह नश्वर हैं हमें यंही
प्रार्थना करनी चाहिए कि जो पुण्यात्मा आज हमारे
बीच अनुपस्थिति हैं भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करे!!!
भावभीनी श्रद्धांजलि
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 25 Condolence Message In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|