51 Best Desh Bhakti Status In Hindi 2023-देश भक्ति स्टेटस और शायरियाँ

स्वतंत्र भारत के नागरिको के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों ही दिन बहुत विशेष हैं| इस दिन शहीदों की कुर्बानी को याद किया जाता हैं और वतन पर जान देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती हैं|

आज हम आपके लिये Desh Bhakti Status, Desh Bhakti Shayari, Desh Bhakti Quotes, Desh Bhakti Wishes Sms & Desh Bhakti Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी को Desh Bhakti Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Desh Bhakti Status In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Desh Bhakti Dress

Desh Bhakti Status 

Desh Bhakti Status
Desh Bhakti Status

Desh Bhakti Status In Hindi – देश भक्ति स्टेटस हिंदी में

#फांसी का फंदा भी फूलो से कम ना था उनके लिए
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के लिए पर
वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था!!!

#करीब मुल्क के आओ तो कोई बात
बने बुझी मशाल को जलाओं तो कोई
बात बने सुख गया हैं जो लहू शहीदों का
उसमे अपना लहू मिलाओं तो कोई बात बने!!!

Desh Bhakti Status

#किसी प्यारी दिलवाली को छोड़ आया हूँ
उसकी महकती दिवाली को छोड़ आया हूँ
सीने से लगाएगी मेरी भारत माँ अपनी
माँ की ममता को छोड़ आया हूँ!!!

26 January Desh Bhakti Shayari

#कभी वतन के लिए सोच के देख लेना कभी
माँ के चरण चूम के देख लेना कितना मजा आता
हैं मरने में यारों कभी मुल्क के लिए मरके देख लेना!!!

#मन को खुद ही मगन कर लो कभी
कभी शहीदों को भी नमन कर लो!!!

Desh Bhakti Shayari In Hindi – देश भक्ति शायरी हिंदी में

#भारत का वीर जवान हूँ ना हिन्दू हूँ
ना मुस्लिम हूँ जख्मों से भरा सीना हैं
पर दुश्मनों के लिए चट्टान हूँ मैं क्योंकि
भारत का वीर जवान हूँ मैं!!!

#आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो
मस्जिद में भजन मंदिरों में आजन हो
खून का रंग फिर एक जैसा हो तुम
मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो!!!

Desh Bhakti Photo Status

#लडे जंग वीरो की तरह जब खून
खौल फौलाद हुआ मरते दम तक
डटे रहे वो तब ही तो देश आजाद हुआ!!!

Desh Bhakti Shayari

#कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने
में शमसीर हो गए जो लड़े जो मरे वो शहीद
हो गए हो डरे जो झुके वो वजीर हो गए!!!

#मैं मुस्लिम हूँ तू हिन्दू हैं हैं दोनों इंसान
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ तू पढ़ ले कुरान
अपने तो दिल में हैं दोस्त बस एक ही
अरमान एक थाली में खाना खाएं सारा हिंदुस्तान!!!

Desh Bhakti Par Shayari

#दुश्मन की गोलियों का हम सामना
करेंगे आजाद हैं और आजाद ही रहेंगे!!!

#नफरत बुरी हैं ना पालो इसे दिलों में खालिश
हैं निकालों इसे ना मेरा ना तेरा, ना इसका ना
उसका ये सबका वतन हैं संभालो इसे!!!

Desh Bhakti Whatsapp Status

#अपनी धरती अपना हैं ये वतन मेरा हैं मेरा
हैं ये वतन इस पर जो आँख उठाएगा जिंदा दफना
दिया जायेगा मुझे जान से भी प्यारा हैं ये वतन!!!

Desh Bhakti Ki Shayari

#किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ!!!

#टूथपेस्ट में नमक हो या ना हो लेकिन
खून में देश का नमक होना जरुरी हैं!!!

Desh Bhakti Shayari 15 August

#ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी हैं हमारी
पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं!!!

#ना सरकार मेरी हैं ना रौब मेरा हैं ना बड़ा सा
नाम मेरा हैं मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव
हैं मैं हिंदुस्तान का हूँ और हिंदुस्तान मेरा हैं!!!

Status Desh Bhakti 

#इस कदर वाकिफ हैं मेरी कलम मेरे
जज्बातों से अगर मैं इश्क लिखना भी
चाहूँ तो इन्कलाब लिख जाता हूँ!!!

Shayari On Desh Bhakti 

#दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की
उल्फत मेरी मिट्टी से भी खुशबू ए वतन आएगी!!!

#मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये
मुल्क मेरी जान हैं इसकी रक्षा के
लिए मेरा दिल और जान कुर्बान हैं!!!

Desh Bhakti Hindi Shayari

#नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते हैं
ये वो देश हैं मेरी जान जिसे हिंदुस्तान कहते हैं!!!

#कर जज्बे को बुलंद जवान तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिराएंगे जो हमसे देश बटवायेंगे!!!

Desh Bhakti Status Attitude 

#चलो फिर से आज वो नजारा याद करलें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले!!!

#ना जियों धर्म के नाम पर ना मरों धर्म के नाम पे
इंसानियत ही हैं धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पे!!!

15 August Desh Bhakti Shayari

#सो जाएगी लिपटकर तिरंगे के साथ अलमारी में
ये देशभक्ति हैं साहब कुछ तारीखों पर ही जगती हैं!!!

Desh Bhakti Ke Upar Shayari

#अनेकता में एकता इस देश की शान
है इसलिए मेरा भारत महान हैं!!!

#खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में
हैं सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं!!!

Desh Bhakti Shayari

#मिटा दिया हैं वजूद उन का जो भी इनसे भिड़ा हैं देश
की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा हैं!!!

2 Line Desh Bhakti Shayari

#लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज
आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा!!!

Army Desh Bhakti Shayari

#जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम हैं अपने
खून से जिस जमीन को सींचा उन बहादुरों को सलाम हैं!!!

Desh Bhakti Shayari Photo

#ना मरो सनम बेवफा के लिए दो गज
जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए
मरना हैं तो मरो वतन के लिए हसीना
भी दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए!!!

#सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति
की चमक रखता हूँ दुश्मन की सांसे थम
जाये आवाज में इतनी धमक रखता हूँ!!!

Shayari Desh Bhakti 

#चूमा था वीरों ने फासी का फंदा यूँ
ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में!!!

Shayari On Desh Bhakti In Hindi

#चलो फिर से आज वो नजारा याद करलें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करलें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद करलें!!!

#आरजू बस यही हैं मेरी हर साँस देश के
नाम हो जो सर उठे तो मेरे सामने तिरंगा
हो जो सर झुके तो वतन को प्रणाम हो!!!

Desh Bhakti Motivational Shayari

#कुछ नशा तिरंगे की आन हैं
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं!!!

#तिरंगा हैं आन मेरी तिरंगा ही हैं शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा तिरंगे रहे सदा
ऊँचा हमारा तिरंगे से हैं धरती महान मेरी!!!

Desh Bhakti Shayari 2 Line

#सलाम है तिरंगे को जिसमे मेरे देश की शान हैं
ऊँचा रहेगा तिरंगा जब तक मेरे कतरे कतरे में जान हैं!!!

Best Desh Bhakti Shayari

#ना दे दौलत, ना दे शौहरत कोई शिकवा नहीं
बस भारत माँ की संतान बना देना हो जाऊ
शहीद तो बस तिरंगे में लिपटा देना!!!

#जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नहीं
होता नोटों में सिमटकर मरे हैं कई मगर
तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं होता!!!

Attitude Desh Bhakti Shayari In Hindi

#खूब बहती हैं अमन की गंगा बहने दो मत
फैलाओं देश में दंगा रहने दो लाल हरे रंग में
ना बांटो हमको मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो!!!

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Desh Bhakti Status In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment