दोस्ती एक ऐसी चीज हैं जो कही से खरीदी नहीं जा सकती हैं उसी पल को ताजगी से भरने के लिए आज हम आपके लिये Dosti Status ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Dosti Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 41 Dosti Status In Hindi 2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Best 41 Dosti Status In Hindi 2022

Best Dosti Status In Hindi
#कुछ दोस्त जिंदगी में इस कदर शामिल
हो जाते हैं अगर भूलना चाहों तो और याद
आते हैं बस जाते हैं वो दिल में इस कदर
की ऑंखें बंद करो तो सामने नजर आते हैं!!!
#रखते हैं मूंछों को ताव देकर यारी निभाते
हैं जान देकर खौफ खाती हैं दुनिया हमसे
क्यूंकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर!!!
#एक सच्चा दोस्त वो होता हैं जो तब
चलकर आपके पास आए जब सारी दुनियां
आपको अकेला छोड़कर चली जाये!!!
#ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा!!!
Best Dosti Shayari In Hindi
#ज्यादा कुछ नहीं बस एक ऐसा दोस्त
हो जो जेब का वजन देख कर ना बदले!!!
#भरोसा जीता जाता हैं माँगा नहीं जाता दोस्ती वो
दोस्त हैं जिसे कमाया जाता हैं पाया नही जाता!!!
#लकीरें तो हमारी भी खास हैं तभी
तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं!!!
#दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती जिनसे
दोस्ती हो जाती हैं वह लोग ही स्पेशल हो जाते हैं!!!
Best Sad Dosti Status In Hindi
#ऐ खुदा रास्ते थोड़े आसान कर देना
साथ देने वाले मेरे दोस्त बिछड़ने लगे हैं!!!
#बचपन में मेरे दोस्तों के पास घडी नहीं
थी लेकिन समय सबके पास था आज
सबके पास घडी हैं पर समय नहीं!!!
#जाओ ढूंढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला दोस्त
मिल जाए तो खुश रहना ना मिले तो डूब के मर जाना!!!
#दोस्ती निभाना हर किसी के बस की
बात नहीं अपना दिल भी दुखाना पड़ता
हैं किसी और की खुशी के लिए!!!
Best Dosti Quotes In Hindi
#तू जा पगली अपनी खुशी देख मेरा क्या हैं
मैं तो अपने दोस्तों के साथ भी खुश रह लूँगा!!!
#मन में आपके हर बात रहेगी बस्ती छोटी हैं
मगर आबाद रहेगी चाहे हम भुला दे ज़माने को
मगर आपकी ये प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी!!!
#तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं
हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अजीज मानते हैं
तेरी दोस्ती के सायें में जिंदा हैं हम तो तुझे
खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं!!!
#फर्क तो अपनी अपनी सोच में हैं वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती हैं!!!
#छु ना सकूँ मैं आसमां को तो कोई
गम नहीं बस छु जाऊ दोस्तों के दिल
को ये भी तो आसमां से कम नहीं!!!
Best Dosti Status For Whatsapp
#वक्त की यारी तो हर कोई करता हैं
मेरे दोस्त मजा तो तब आये जब वक्त
बदल जाये और यार ना बदले दोस्तों!!!
#दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता हैं महसूस
तब होता हैं जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता हैं!!!
#दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना फितरत हैं हमारी!!!
#प्यारे से दोस्त हो तुम हर पल मेरे साथ हो
तुम दोस्ती की एक आस हो तुम मेरे मन का एक
विश्वास हो तुम शायद इसलिए कुछ खास हो तुम!!!
Best Dosti Status For Instagram
#कर्ज दोस्ती में चुकाने नहीं होते अहसान दोस्ती
में जताने नहीं होते बस सलामत रहे ये याराना
हमारा क्यूंकि ये रिश्ते कभी पुराने नहीं होते!!!
#जिंदगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई खास
बात नहीं हैं लेकिन एक ही दोस्त के साथ
जिंदगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात हैं!!!
#प्यार की मस्ती किसी दुकान में नहीं बिकती
अच्छे दोस्तों की दोस्ती हर वक्त नहीं मिलती
रखना सदा दोस्तों को दिल में सजाकर क्योंकि
यारों की यारी कभी गैरों से नहीं मिलती!!!
#कौन कहता हैं दोस्ती बराबर वालों से होती हैं
मैंने तो सुदामा और कृष्णा की दोस्ती भी सुनी हैं!!!
Best Dosti Status For Facebook
#दोस्त तो दोस्त होता हैं उसकी कोई जात
या धर्म नहीं होता वो खुशी के टाइम पे भी
गालियाँ सुनाता हैं और बुरे टाइम पे भी!!!
#शर्त लगी थी खुशी को एक अल्फाज में लिखने की
लोग किताब ढूंढते राह गए हमने दोस्त लिख दिया!!!
#दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रुल नहीं होता हैं
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता हैं!!!
#दोस्ती ऐसी होनी चाहिए की Teacher
भी पूछे आज तेरे साथ वाला नहीं आया!!!
#जिसको बसना हैं जन्नत में वो बेशक जाकर
बसे अपना तो आशियाना दोस्तों के दिल में हैं!!!
#ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ
में बड़ा खाश हैं तू मेरी जिंदगी में!!!
#बेशक थोडा इंतजार मिला हमको पर दुनिया का
सबसे हसीं यार मिला हमको ना रही तमन्ना अब
किसी जन्नत की तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको!!!
#प्यार में दुनिया खुबसूरत लगती हैं दर्द में
दुनिया दुश्मन लगती हैं तुम जैसे दोस्त अगर हो
जिंदगी में तो Bisleri भी Kingfisher लगती हैं!!!
Best Dosti Status For Best Friend
#करनी हैं खुदा से गुजारिश तेरी दोस्तों के
सिवा कोई बंदगी ना मिले हर जन्म में मिले
दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी ना मिले!!!
#सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते ना
किसी कि नजरों में ना किसी के कदमों!!!
#रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी!!!
#अनुभव कहता हैं कि एक वफादार
दोस्त हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता हैं!!!
#कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं होते हैं
हमारे अपनों से भी बढ़ कर होते हैं!!!
#दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी रिश्तों से
बड़ी चाहत क्या होगी जिसे दोस्त मिल जाये
आप जैसा उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी!!!
#मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ
या नहीं लेकिन मुझे पूरा यकीन हैं की जिनके
साथ मेरी दोस्ती हैं वो बहुत बेहतरीन हैं!!!
#लड़कियों से क्या दोस्ती करना जो पल भर में
छोड़ जाती हैं दोस्ती करनी हैं तो लड़कों से करों
जो मरने के बाद भी कंधे पर ले जाते हैं!!!
Best 31 Girlfriend Love Status
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 41 Dosti Status In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|