31 Best Durga Mata Status In Hindi 2022-माता रानी स्टेटस

माँ दुर्गा की तो बात ही निराली हैं माँ दुर्गा की जो भक्ति करता हैं हमेशा वो अपने जीवन में खुश रहता है| माता रानी बड़ी दिल वाली हैं वो अपनें सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद देती हैं|

आज हम आपके लिये Durga Mata Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms ले  कर आये हैं| माँ दुर्गा के सभी भक्तों के लिए आज हम ये Durga Mata Status ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी माँ दुर्गा के भक्तों को Durga Mata Status भेजना चाहतें  हैं तो तो निचे दिए गए Best 31 Durga Mata Status In Hindi 2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Durga Mata Status

Durga Mata Status
Durga Mata Status

Happy Navratri Wishes In Hindi

#लोगों नें कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं
एक तेरा ही दर हैं जँहा कभी ताना नहीं मिला!!!
Jai Mata Di

#आपके घर में माँ शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो!!!
Jai Mata Di

Best Durga Chalisa In Hindi-English-PDF Download 2022

Durga Mata Status In Hindi

#मां सब संकट कट जाते हैं मिट
जाते हैं सभी कलेश जिस घर में माँ
जगदम्बा आप कर जाती है प्रवेश!!!
Jai Mata Di

#मां के दरबार जाएंगे मां के चरणों में
शीश झुकाएंगे मां को अपना दुःख
सुनाएंगे मां का आशीर्वाद पायेंगे!!!
Jai Mata Di

Best 31 Durga Ashtami Quotes

Durga Mata Status For Navratri

#सजा हैं दरबार एक ज्योति जगमगाई हैं
सुना हैं नवरात्रि का त्यौहार आया हैं वो
देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुराई हैं!!!
Jai Mata Di

#आपके घर में मां शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो आपके
घर में सुख समृद्धि का वास हो!!!
Jai Mata Di

Latest Navratri Status In Hindi

#नव दीप जले नव फूल खिले रोज मां का
आशीर्वाद मीले कभी ना हो दुःखों का सामना
पग पग मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले!!!
Jai Mata Di

Best 25 karni Mata Status

Happy Navratri Status With Images In Hindi

#माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं!!!
Jai Mata Di

#माता तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर भर के तेरे दर से लाते हैं!!!
Jai Mata Di

Happy Navratri Status In Hindi

#देखों सिंह पर सवार होकर आई हैं मेरी माँ
मन के सारे मुराद पूरी करने आई हैं मेरी माँ
सारे जग में कोई नही मां से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आईं हैं मेरी माँ!!!
Jai Mata Di

Best 41 God Quotes

Best Durga Mata Shayari In Hindi

#हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पे सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी भरने
सारे दुख माता अपने द्वार आ गई!!!
Jai Mata Di

#हो जाओ तैयार मा अम्बे आने वाली हैं
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन मां
के कदमों की आहट से गूँज उठेगा आँगन!!!
Jai Mata Di

Navratri Status In Hindi

#कितना भी लिखो इसके लिए कम हैं
सच हैं ये की मां तू हैं तो हम हैं!!!
Jai Mata Di

Best 31 Bhakti Status

Mata Rani Status In Hindi

#क्या पापी क्या घमंडी मां के दर पर
सभी शीश झुकाते हैं मिलता हैं चैन तेरे
दर पे मैया झोली भर के सभी जाते हैं!!!
Jai Mata Di

#कैसे आऊ दर तेरे मां तू ही बता दे
याद तुझे कभी आती ही नही इसलिए
तुम कभी बुलाती भी नही मां!!!
Jai Mata Di

Maa Durga Attitude Shayari

#आके मुझे मां गले से लगा लें तेरी याद
बहुत आ रही हैं मुझे तेरे धाम बुला ले!!!
Jai Mata Di

Best 41 Bhagavad Gita Quotes

Durga Mata Quotes In Hindi

#कौन कहता हैं तेरे दर से मांगने वाला
गरीब होता हैं जो तेरे दर तक पहुंच जाए
वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं!!!
Jai Mata Di

#सांसों का जब मुझसे छूटना साथ
तब भी मुख पर तेरा ही नाम होगा मा
हुए अगर अच्छे मेरे कर्म इस जन्म में
तो मेरा अगला जन्म तेरा धाम होगा!!!
Jai Mata Di

Best 25 Shree Ram Status

Jai Mata Di Status For Whatsapp

#नमन हैं उस मां के चरण में
सब आते हैं जिसकी शरण में
करती है जो पापो का नाश
हमें हैं मा एक तेरी ही आश!!!
Jai Mata Di

#माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें!!!
Jai Mata Di

Durga Mata Quotes

#मां दुर्गा की चाहे कितनी भी पूजा कर
लो लेकिन किसी की बहन बेटी और बहू
की इज्ज़त नही करते तो सब बेकार है
क्योंकि देवी माँ भी तो एक औरत हैं!!!
Jai Mata Di

Best 45 Dream Quotes

Mata Rani Status

#जिस पल तू रूठ जाए मां
पल वो हो आखिर मां मनाना
नही आता मुझे सताता हूँ अपने
हक से तुझे तू रुठना न मुझसे मां!!!
Jai Mata Di

#दुनिया वालों ने तो बहुत कोशिश की
हमें रुलाने की मगर मेरी माता रानी ने
जिम्मेदारी उठा रखी हैं हमें हँसाने की!!!
Jai Mata Di

2 Line Maa Durga Attitude Status

#दिन रात मां के गुण गाये मां का
ही नाम जपे मां में ही खो जाये!!!
Jai Mata Di

Durga Mata Shayari

#जगत पालनहार हैं माँ मुक्ति का
धाम हैं माँ हमारी भक्ति का आधार
है माँ सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ!!!
Jai Mata Di

41 Best Relationship Quotes

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 31 Durga Mata Status In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment