आज हम Farewell Shayari, Farewell Quotes, Farewell Status, Farewell Messages & Farewell Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Farewell Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 41 Farewell Shayari 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
41 Best Farewell Shayari In Hindi 2022 विदाई शायरी और स्टेटस

Best Farewell Shayari In Hindi – बेस्ट फेयरवेल शायरी इन हिंदी
#आप का साथ धुप में छांव हैं आपका साथ
समन्दर में नाव हैं आपका साथ अंधकार
में प्रकाश हैं कर रहे हैं आज आपको
विदा पर दिल में आपका ही नाम हैं!!!
#हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे यकीन हैं खुशियाँ
ही खुशियाँ पाएंगे जी भरकर दिल की बात न हो
पाई एक मस्त अनोखी मुलाकात ना हो पाई!!!
#होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई हैं दिन भी हैं बैचैन
साँसे थम आई हैं देंगे हम आपको Farewell की पार्टी
लेकिन होने लगी हैं बैचेनी और आँखे भर आई हैं!!!
#मिली-जुली ख़ुशी-गम के भावनाओं के साथ
शुभकामना हैं आज विदाई के इस मौके में ये
की हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत!!!
Best Farewell Status In Hindi – बेस्ट फेयरवेल स्टेटस इन हिंदी
#सोच तो आपकी होगी मगर आवाज देंगे हम
ख्वाब तो आपने देखा मगर आगाज देंगे हम
विदाई पर हमारी और से उपहार इतना हैं
इरादे आपके होंगे मगर परवाज देंगे हम!!!
#वक्त की हो धुप या तेज हो आँधियाँ
कुछ कदमों के निशाँ कभी नहीं खोते
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दे ये आँखे
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते!!!
#ना जाने क्यूँ एक ऐसा अहसास हैं दूर होकर भी
आप हमारे साथ हैं आपको शायद ना हो लेकिन
तुम्हारी कसम हमें आपका हर पल अहसास!!!
#आप जैसा बडप्पन नहीं हैं कहीं आप जैसा
सरल मन नहीं हैं कहीं आपको हम विदा आज
कर दें मगर सीनियर ऐसा सज्जन नहीं हैं कहीं!!!
Best Farewell Quotes In Hindi – बेस्ट फेयरवेल कोट्स इन हिंदी
#कॉलेज एक परिवार होता हैं जहाँ हर दिन
रविवार होता हैं हर दिल में प्यार होता हैं
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता हैं!!!
#मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े
भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा परेशान
भी किया रास्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी!!!
#आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगे आप कर दे
इशारा तो मर जायेंगे आपकी हर ख़ुशी हमको
मंजूर हैं पर विदा आपको हम ना कर पाएंगे!!!
#यादों की झड़ी सी हैं आँखों में छाई हो रही हैं
आज आपकी विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो आपके जीवन की हर कामना!!!
Best Farewell Shayari For Facebook In Hindi
#सोचा ना था एक दिन आप हमसे बिछड़ जायेंगे
साथ बिताये हुए वो पल बस याद करते रहेंगे!!!
#यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे
आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आयेंगे!!!
#कहाँ से शुरू करे कुछ समझ नहीं आता हैं
आपकी विदाई के जिक्र से दिल भर जाता हैं
आपकी जिन्दादिली के किस्से इतने मशहूर हैं
की सम्मान से हम सबका सर झुक जाता हैं!!!
#आपके साथ सब प्रश्न हल हो गये आप थे
तो हवा सारे छल हो गए हम अकेले चले तो
बहुत खर थे आप के साथ राहों में गुल हो गए!!!
Best Farewell Shayari For Whatsapp In Hindi
#जब जरूरत थी परिवार की मिल गया जब जरूरत
पड़ी प्यार की मिल गया यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं
यहाँ जब जरूरत पड़ी यार की मिल गया!!!
#आज आप हमसे तो जुदा हो जाओगे दुआ
करते हैं जहा भी जाओगे खुशियाँ पाओगे!!!
#कुछ लोग इस तरह असर कर जाते हैं
टूटे हुए शीशों में भी खूब नजर आते हैं
मिलते तो हैं पल भर के लिए मगर
दिल में हमेशा के लिए उतर जाते हैं!!!
#विदाई की हैं घडी मुश्किल बड़ी कामना जीवन
की तुम्हारी हो पूरी यही हैं शुभकामना हमारी!!!
Best Farewell Shayari For Instagram In Hindi
#हमने माँगा था साथ उनका वो जुदाई
का गम दे गए हम यादों के सहारे जी
लेते वो भूल जाने की कसम दे गए!!!
#अब की बार हम बिछडे तो शायद ख्वाबों
में मिले जैसे सूखे हुए फूल किताबों में मिले!!!
#आँख से दूर सही दिल से कहाँ जायेगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा!!!
#उस गली ने ये सुनकर सब्र
किया जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं!!!
Best Vidai Shayari In Hindi – बेस्ट विदाई शायरी इन हिंदी
#मिलते जुलते रहेंगे आपकी भावनाओं के साथ
आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुआत!!!
#विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा हैं
यही हमारी जहाँ भी जाओगे खुशियाँ ही खुशियाँ पाओगे!!!
#कतरा-कतरा वक्त गुजर जायेगा रूह का दमन भी
साथ छोड़ जायेगा पल दो पलसाथ गुजार लो वक्त हैं
अभी कल का क्या भरोसा कौन कहाँ चला जायेगा!!!
#सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा जो
लम्हें हैं चालों हंस कर बिता ले जाने जिन्दगी का
कल क्या फैसला होगा!!!
Best Farewell Wishes Shayari In Hindi – बेस्ट फेयरवेल बधाई शायरी इन हिंदी
#उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहां तक छोड़ आया हूँ!!!
#मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैं इसको
ख़ुशी से निभाते रहो कब किस्से दिल मिल
जाए राहों में दोस्त बनाते राहों!!!
#दिमाग को समझाऊ तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊ तो आँखे रो पड़ती हैं!!!
#यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाई की घडी हैं आई
हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई!!!
Best Farewell Sad Shayari In Hindi – बेस्ट फेयरवेल सैड शायरी इन हिंदी
#ख़ुशी की आँख से पल ,में जो सुरमा लुट सकते
हैं हवाएँ झूठ कहती हैं वो ऐसे लुट सकते हैं अभी
तो साथ में अपने इन्हें इतिहास रचना हैं मोहब्बत
के मसीहा कब कहाँ यूँ छुट सकते हैं!!!
#विदाई की घडी हैं आई सबके आँखों में आंसू हैं लाई
आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर हैं आई!!!
#ये कदम के निशाँ बेहिचक चल पड़े थामते आये
हैं हम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हें कैसे कर
दे विदा क्या बड़ी बात हैं हम अगर रो पड़े!!!
#उसको रुखसत तो किया था मुझे मालूम ना
था सारा घर ले गया घर छोड़कर जाने वाला!!!
Best Farewell Shayari For Teacher In Hindi – बेस्ट टीचर के लिए फेयरवेल शायरी हिंदी में
#धुल थे हम सभी असमान बन गए चाँद का नूर ले
कहकशा बन गए ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गए!!!
#जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया जमीं
से उठाकर सिहांसन पर बिठा दिया और क्या तारीफ करूँ
आपकी आपने तो खुद को मिटा कर हमें बना दिया!!!
#कभी नालायक हुआ करते थे आज लायक बन
गए जिंदगी में ना जाने कब क्या कर गए आप
ही बताओं अब कैसे कर दे आपको विदा जिनकी
तालीम और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए!!!
#खूबियाँ इतनी तो नहीं हममें के तुम्हे
कभी याद आयेंगे पर इतना तो एतबार हैं
हमें खुद पर आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे!!!
#एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता
हैं तो कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 41 Best Farewell Shayari In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|