पिता और बेटी का रिश्ता अटूट होता हैं प्यार से भरा होता यह एक ऐसा रिश्ता होता हैं जिसमे किसी तरह का ना कोई डर होता हैं ना ही किसी प्रकार की झिझक पिता और बेटी का रिश्ता सबसे खाश रिश्ता होता हैं| एक पिता अपनी बेटी का पहला दोस्त, रक्षक और सुपर हीरो होता हैं|
आज हम Father Daughter Quotes, Father Daughter Status, Father Daughter Shayari, Father Daughter Messages & Father Daughter Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Father Daughter Quotes, Shayari, Status, & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 41 Father Daughter Quotes 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Father Daughter Quotes

Father Daughter Quotes In Hindi
#मैं तो अपनी ख़ुशी में हँसती हूँ पर
कोई मेरी हँसी देख कर अपने ही गम
भूल जाते हैं वो हैं मेरे पापा!!!
#रिश्ता हो तो बाप बेटी जैसा वो ख्वाहिश नहीं
बताती की पिता परेशान न हो और पिता बेटी के
परेशान होने से पहले ही ख्वाहिश पूरी कर देता हैं!!!
#पापा ने ही तो सिखलाया हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता हैं जब दुनिया में कोई आया!!!
41 Best Mother Daughter Quotes In Hindi 2022-माँ बेटी पर अनमोल विचार
Father Daughter Love Quotes In Hindi
#पापा पल पल प्यार देते हैं अपनी
जिंदगी हम पर वार देते हैं!!!
#असली सैंटाक्लोज तो पिता होता हैं जो बच्चो
को एक दिन नहीं जीवन भर खुशियाँ देता हैं!!!
#एक पिता के लिए उनकी बेटी ही उनका बेटा हैं!!!
35 Best Daughters Day Quotes In Hindi 2022-बेटी दिवस पर अनमोल विचार
Father Daughter Status In Hindi
#एक बेटा भाग्य से होता हैं पर
एक बेटी सौभाग्य से होती हैं!!!
#भगवान ने जो मुझे सबसे अच्छा
गिफ्ट दिया हैं मैं उसे पापा कहती हूँ!!!
Best 35 Daughters Day Shayari In Hindi 2022-बेटी दिवस पर शायरियाँ
Daughter And Father Quotes In Hindi
#बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख्वाब होता हैं
किसी ने सच ही कहा हैं बाप-बाप होता हैं!!!
45 Best Family Quotes In Hindi
Father Daughter Vidai Quotes In Hindi – बेटी की विदाई पर कोट्स
#बस इतनी सी इल्तजा हैं तेरी मासूम सी बेटी
की जिस को भी देना मुझको बस नैक देखना
भूखी रहूंगी दिन भर नौकर भी रहूंगी बस किसी
इन्सान को सौंपना मुझे इन्सान समझ कर!!!
#जो पिता लाखों दुःख झेल कर आँखों से एक
आँसू नहीं निकलता हैं वो पिता एक बेटी की
बिदाई पे अपने आंसू को रोक नहीं पाता हैं!!!
Love Father And Daughter Quotes In Hindi
#पिता से ज्यादा प्यार करने वाला इन्सान दुनिया
में कोई नहीं होता लाख गलती करने पर भी लड़की
पिता की शहजादी ही रहती हैं!!!
25 Best Mother Son Quotes In Hindi
Father Daughter Sad Quotes In Hindi
#मेरी पहचान आप से पापा क्या कहूँ आप
मेरे लिए क्या हो रहने को हैं पैरो के निचे ये
जमीन पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो!!!
#बेटे बाप की जमीन बांटते हैं और
बेटियाँ हमेशा बाप का दुःख बाँटती हैं!!!
Father And Daughter Quotes In Hindi
#वो लम्हा बहुत ही खास और खुबसूरत होता
हैं जब बाप बेटी को कहता हैं तू मेरा बेटा हैं!!!
Father Daughter Relationship Quotes In Hindi – बाप-बेटी रिश्ते पर सुविचार
#लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में
जीवन में खुशबु तो बेटी के आने से ही होगी!!!
Bad Father Quotes From Daughter
#हर बेटी के भाग्य में पिता होता हैं पर
हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती!!!
Father And Daughter Relationship Quotes With Images
#हर लड़की अपने पति की Queen नहीं होती हैं
लेकिन वह अपने पिता की राजकुमारी हमेशा होती हैं!!!
Father Daughter Quotes On Marriage In Hindi – शादी पर फादर डॉटर कोट्स
#इस जिन्दगी से मुझे कुछ नहीं चाहिए बस हो सके
तो मुझे मरते दम तक अपने पापा का साथ चाहिए!!!
#लड़कियां खिलौना नहीं होती जनाब पिता
तो यूँ ही प्यार से गुडिया कहते हैं!!!
#शादी के समय एक बेटी इसलिए नहीं रोती कि वो
अपने माँ-बाप से दूर जा रही हैं बल्कि इसलिए रोती
हैं कि उसके माँ-बाप उसके बिना अकेले रह जायेंगे!!!
Father Daughter Bonding Quotes In Hindi
#बेटों से बिलकुल कम नहीं होती हैं बेटियाँ
ये बात पापा हरदिन बताते हैं इसलिए वो
बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं!!!
दुनिया में लाखों चलते हैं साथ में लेकिन जो
मेरे हर सुख-दुःख में साथ हैं वो मेरे पिता हैं!!!
Fathers Day Quotes In Hindi From Daughter
#पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैं
तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
जिंदगी में पिता का होना जरुरी हैं पिता
के साथ से हर राह आसान होती हैं!!!
Best 25 Bhai Dooj Shayari In Hindi
पापा की परी स्टेटस इन हिंदी – Papa Ki Pari Status
#हर बेटी अपने पिता के लिए परि का रूप होती हैं!!!
Fathers Day Quotes From Daughter In Hindi
#जिस घर में होती हैं बेटियाँ रौशनी हरपल रहती हैं वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियाँ जहाँ!!!
#माँ-बाप का सबसे कीमती तोहफा उनकी बेटी ही होती हैं!!!
Best 20 Bhai Dooj Quotes In Hindi
Father Daughter Shayari In Hindi – फादर डॉटर शायरी इन हिंदी
#जब पिताजी अपनी बेटी से बात करते हैं तो
पिता के शब्दों के माध्यम से सोने की धागे की
एक रेखा होती हैं मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व हैं!!!
#बचपन में आपका वो मुझे गुडिया कह कर भूलना
कितना प्यारा लगता था वो हँसी वो ठहाके वो आपके
डांटने पर मेरा रूठना वो बचपन में संग खेलना हाँ
आपके साथ के वो पल सब कुछ कितना प्यारा था!!!
Best Emotional Father Daughter Quotes In Hindi
#बेटियाँ सभी के नसीब में कहाँ होती हैं घर
खुदा को जो पसंद आ जाये वहाँ होती हैं!!!
Emotional Father Daughter Quotes In Hindi
#एक पिता से ज्यादा इस दुनिया में एक
लड़की को कोई प्यार नहीं कर सकता हैं!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 41 Best Father Daughter Quotes In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|