35 Best Ganesh Ji Status In Hindi 2022

हमारा भारत एक हर्षो उल्लास, आस्था से भरे त्योंहारो का देश हैं| ऐसी मान्यता हैं की गणेश जी को प्रसन्न करने से घर में सुख, सम्रद्धि और शांति की स्थापना होती हैं| गणेश जी को मोदक और लड्डू का भोग लागाया जाता हैं|

गणेश जी के सभी भक्तों के लिए आज हम ये Ganesh Ji Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms ले  कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी गणेश जी के भक्तों को Ganesh Ji Status भेजना चाहतें  हैं तो तो निचे दिए गए Best 35 Ganesh Ji Status In Hindi 2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Ganesh Ji Status

Ganesh Ji Status
Ganesh Ji Status

Best Ganesh Ji Status For Ganesh Chaturthi

#भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आपको हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम!!!
गणपति बप्पा मोरया

#आपका सुख गणेश जी के पेट
जैसा हो आपका दुःख मूषक जैसा हो
आपकी लाइफ गणेश जी के सूंड जैसे
हो आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो!!!
गणपति बप्पा मोरया

Ganesh Ji Quotes In Hindi

#दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार हैं
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार हैं!!!
गणपति बप्पा मोरया

51 Best Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi 2022-गणेश चतुर्थी बधाई संदेश

Ganesh Ji Status In Hindi

#हर शुभ काम में सबसे पहले
पूजा आपकी हैं भगवान गणेश करो
ऐसी कृपा नित पूजा करू मैं आपकी!!!
गणपति बप्पा मोरया

#लड्डू जिनका भोग हैं मूषक हैं सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालनकारी!!!
गणपति बप्पा मोरया

Ganesh Ji Quotes

#भक्ति गणपति शक्ति गणपति
सिद्धि गणपति लक्ष्मी गणपति
महा गणपति देवों में श्रेष्ट मेरे गणपति!!!
गणपति बप्पा मोरया

Best 25 Wednesday Status

Best Ganesh Ji Status For Whatsapp

#सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी!!!
गणपति बप्पा मोरया

#गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं!!!
गणपति बप्पा मोरया

Ganesh Ji Shayari In Hindi

#एक दो तीन चार गणपति जी की
जय जय कार पांच छ सात आठ
गणपति जी हैं सबके साथ!!!
गणपति बप्पा मोरया

Best 31 Bhakti Status

Best Ganesh Ji Status For Facebook In Hindi

#शिवजी के प्यारे लड्डू खा के
मूषक सवारी वो हैं देव गणेश हमारे!!!
गणपति बप्पा मोरया

#सुख संपत्ति मिले मिले खुशी
शान्ति अपार आपका जीवन सफल हो
जब आये आप गणेश जी के दरबार!!!
गणपति बप्पा मोरया

Ganesh Ji Shayari

#गणपति जी का सर पे हाथ हो
हमेशा उनका साथ हो ख़ुशियों
का हो बसेरा करें शुरुआत बप्पा के
गुणगान से मंगल फिर हर काम हो!!!
गणपति बप्पा मोरया

Best 31 Dua Status

Best Ganesh Ji Status For Instagram

#धरती पर बारिश की बूंदे बरसे आपके
ऊपर अपनों का प्यार बरसे गणेश जी
से बस यही दुआ हैं आप खुशी के
लिए नहीं खुशी आपके लिए तरसे!!!
गणपति बप्पा मोरया

#आपका और खुशियों का जन्म जन्म
का साथ हो आपकी तरक्की की हर किसी
की जुबान पर बात हो जब भी कोई मुश्किल
आये माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो!!!
गणपति बप्पा मोरया

Ganesh Ji Ki Shayari

#आते बडी धूम से बप्पा जी
जाते भी बड़ी धूम से बप्पा जी
आखिर सबसे पहले आकर हमारे
दिलो में बस जाते है बप्पा जी!!!
गणपति बप्पा मोरया

Best 51 Happiness Quotes

Best Ganesh Ji Status For Relatives In Hindi

#कर दो हमारे जीवन से
दुःख दर्द का नाश चिंतामण
कर दो कृपा पुर्ण सबके काज!!!
गणपति बप्पा मोरया

#चलो खुशियों का आज ये प्यारा
जाम हो जाये लेके बप्पा का नाम
आज कुछ अच्छा काम हो जाए मेरी
ये जिंदगी बप्पा के नाम हो जाये!!!
गणपति बप्पा मोरया

41 Best Relationship Quotes

Best Ganesh Ji Status For Wishes

#रूप जिसका है बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा हैं प्यारा जब
कभी भी कोई आई मुझपे मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल भर में हल कर डाला!!!
गणपति बप्पा मोरया

#सुबह की शुरुआत फूलों से होती हैं
जिंदगी की शुरुआत विश्वास से होती हैं
विश्वास की शुरुआत अपनों से होती हैं और
अपनों की शुरुआत श्री गणेश से होती है!!!
गणपति बप्पा मोरया

Ganesh Ji Ka Status

#हम भक्त तुम्हारे जाए कंहा संकट में हैं दिल
मेरी सुन ले सदा कुछ समझ नहीं आता मुझको
ये मेरे संग क्या हो रहा हैं कुछ करो सुनो गणपति
बप्पा मोरया दूर करो मेरी हर समस्या!!!
गणपति बप्पा मोरया

Best 41 God Quotes

Best Ganesh Ji Status For Friends In Hindi

#नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो गणेश जी
का मन में वास रहें इस गणेश चतुर्थी
को आप अपनों के पास रहो!!!
गणपति बप्पा मोरया

#सुख करता जय मोरया दुख
हरता जय मोरया कृपा सिन्धु जय
मोरया बुद्धि विधाता मोरया गणपति
बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया!!!
गणपति बप्पा मोरया

35 Best Friend Shayari

Best Ganesh Ji Status For Students

#मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत किरणों
जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत!!!
गणपति बप्पा मोरया

#गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार कुछ
ने कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं!!!
गणपति बप्पा मोरया

Ganesh Ji Ke Status

#हमारे लाडले हमारे गणपति प्यारे
तुम ही शिवजी की आंखों के तारे
हमारी आँखों मे बस तेरी ही मूरत
कर दो सबका बेड़ा पार आज हर
दिल गणपति बप्पा मोरया ही गाये!!!
गणपति बप्पा मोरया

41 Best Student Shayari

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 35 Best Ganesh Ji Status In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

4 thoughts on “35 Best Ganesh Ji Status In Hindi 2022”

  1. Hey gananayak hai ganaraj hamare sabke pahle Puja jaate
    kam ho siddh hamare
    teenon lok ke Devta
    Gyani mahan Gyan kahlate

    .Ganpati Bappa Moriya

    Reply

Leave a Comment