31 Best Global Day Of Parents Quotes In Hindi 2023

माता-पिता दिवस दक्षिण कोरिया और सयुंक्त राज्य अमेरिका में मनाया जाता हैं| दक्षिण कोरियाई पदनाम की स्थापना 1973 में की गई थी जिसने पहले 8 मई को मातृ दिवस की जगह ली थी और इसमें सार्वजनिक और निजी समारोह शामिल हैं| सयुंक्त राज्य अमेरिका का दिन 1994 में राष्ट्रपति बिल किल्टन के तहत बनाया गया था|

आज हम Global Day Of Parents Quotes, Global Day Of Parents Wishes, Global Day Of Parents Status, Global Day Of Parents Shayari, Global Day Of Parents Messages & Global Day Of Parents Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी को Global Day Of Parents Quotes, Wishes, Shayari, Status & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 31 Global Day Of Parents Quotes 2023 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Global Day Of Parents 

Global Day Of Parents Quotes
Global Day Of Parents Quotes

Global Day Of Parents Quotes In Hindi – माता-पिता के अनमोल वचन

#मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते
हैं लेकिन हजारों गलतियाँ माफ़ करने
वाले माँ-बाप दुबारा नहीं मिलते!!!

#दुनियां में कोई भी रिश्ता उतना खुबसूरत नहीं हैं
जितना कि एक एक बच्चे और उसके माता-पिता
के बीच साझा किया गया हो मेरे लिए आप दोनों
दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता हैं!!!

#एक वर्ष में एक दिन हमारे माता-पिता के
बलिदान के लिए आभारी होने के लिए पर्याप्त
नहीं हैं जो एक वर्ष में 365 दिन बनाते हैं|

45 Best Family Quotes In Hindi 

Best Global Day Of Parents Wishes In Hindi – माता-पिता दिवस पर बधाई संदेश

#प्रिय माता-पिता मेरे सभी नखरे सहन करने और
मेरे सभी जोर शोरों को सहन करने के लिए धन्यवाद
आपको माता-पिता का वैश्विक दिवस मुबारक!!!

#मुफ्त में सिर्फ माँ-बाप का प्यार मिलता
हैं इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिये
कुछ न कुछ चुकाना पड़ता हैं!!!

#आपकी ख़ुशी मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हैं
आपको खुशियों से भरी दुनिया की शुभकामनायें!!!

41 Best Relationship Quotes In Hindi 

Best Global Day Of Parents Status In Hindi – माता-पिता दिवस स्टेटस

#कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता फिर
पता नहीं लोग अपने माँ-बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं!!!

#जिसने माँ-बाप को ही अपना खुदा माना
उसने हकीकत में इस दुनिया को जाना!!!

#माँ धरती पिता आकाश माँ संगीत पिता हैं साज
जीवन मेरा नृत्य बना इन दोनों का सुरमय साथ!!!

31 Best Mother Father Quotes In Hindi 

Best Global Day Of Parents Suvichar In Hindi – माता-पिता के सुविचार

#माँ ममता की धरा हैं पिता जीने का सहारा हैं!!!

#याद रखना माँ-बाप उम्र से नहीं फिकर
से बूढ़े होते हैं कड़वा हैं मगर सच हैं!!!

#मेरी माँ मेरी जन्नत मेरे पापा मेरी रहमत!!!

45 Best Father Quotes In Hindi 

Best Global Day Of Parents Shayari In Hindi – माता-पिता पर शायरी

#जिस दिन तुम्हारे कारण माँ-बाप की आँखों में
आँसू आते हैं याद रखना उस दिन तुम्हारा किया
सारा धर्म आँसू में बह जाता हैं!!!

#माता-पिता से बढ़कर जाग में कोई भगवान नहीं
चूका पाउँ जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं!!!

Global Day Of Parents Quotes

#एक संरक्षक की तरह मेरे जीवन के माध्यम से
मार्गदर्शन करने और एक सच्चे दोस्त की तरह
मेरा समर्थन करने के लिए माता-पिता को धन्यवाद!!!

41 Best Mother Quotes In Hindi 

Best Global Day Of Parents Thought In Hindi

#हजारों गम हो फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ
जब हँसते हैं माँ-बाप मैं हर गम भूल जाता हूँ!!!

#अजीज भी वो हैं नसीब भी वो हैं दुनिया की भीड़
में करीब भी वो हैं उनकी दुआओं से चलती हैं जिंदगी
क्योंकि खुदा भी वो हैं और तक़दीर भी वो हैं!!!

#मुफ्त में सिर्फ माँ-बाप का प्यार मिलता हैं
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ
ना कुछ चुकाना पड़ता हैं!!!

25 Best Father Son Quotes In Hindi  

Best Global Day Of Parents Quotes For Whatsapp In Hindi

#अपनों के दरमियाँ सियासत फिजूल हैं मकसद न हो
कोई तो बगावत फिजूल हैं जिस घर में माँ-बाप खुश
नहीं रहते हैं वहां की जाने वाली साडी इबादत फिजूल हैं!!!

#किसी की परवाह इतनी बड़ी नहीं जितनी
की तुम्हारे माता-पिता की तुम्हारे लिए हैं!!!

#माँ-बाप का हाथ पकड़कर रखिये लोगों
के पांव पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी!!!

31 Best Father Daughter Quotes In Hindi 

Best Global Day Of Parents Quotes For Facebook In Hindi

#नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको आंसू अपने
गिरा के हँसाया हमको दर्द कभी न देना उन हस्तियों
को ऊपर वाले ने माँ-बाप बनाया जिनको!!!

#फूल कभी दुबारा नहीं खिलते जन्म कभी दुबारा
नहीं मिलते मिलते हैं लोग हजारों मगर हजारों
गलतियाँ माफ़ करनेवाले माँ-बाप नहीं मिलते!!!

#माँ ममता की धारा हैं और पिता जीने का सहारा हैं!!!

31 Best Son Quotes In Hindi 

Best Global Day Of Parents Quotes Instagram In Hindi

#तूने जब धरती पर साँस ली तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे
माता-पिता जब अंतिम साँस ले तब तू भी उनके साथ रहना!!!

#जिसने माँ-बाप को ही अपना खुदा माना
उसने हकीकत में इस दुनिया को जाना!!!

#पिता आकाश जैसे होते हैं माँ धरती जैसी होती हैं
दोनों के आशीष से ही हमारी दुनिया सुन्दर होती हैं!!!

35 Best Mother Daughter Quotes In Hindi 

Best Parents Day Quotes In Hindi – माता-पिता के अनमोल वचन

#दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो हैं
मरे माता-पिता मेरे खुदा तक़दीर वो हैं!!!

#आपनी सफलताओं का रौब माँ-बाप को मत दिखाओ
उसने अपनी जिंदगी हर कर आपको जिताया हैं!!!

#रुलाना हर किसी को आता हैं हँसाना भी हर
किसी को आता हैं रुला कर जो मना ले वो पापा
हैं और जो रुला कर खुद भी रो पड़े वही माँ हैं!!!

25 Best Mother Son Quotes In Hindi 

Best Global Day Of Parents Inspirational Quotes In Hindi – माता-पिता के प्रेरणादायक विचार

#पानी अपना सम्पूर्ण जीवन देकर वृक्ष को बड़ा
करता हैं इसलिय शायद पानी लकड़ी को कभी डूबने
नहीं देता माँ-बाप का भी कुछ ऐसा ही सिद्धांत हैं!!!

Best 25 Daughters Day Quotes

Best 25 Daughters Day Shayari

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 31 Best Global Day Of Parents Quotes In Hindi 2023 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment