आज हम Gussa, Gussa Quotes, Gussa Status, Gussa Shayari, Gussa Messages & Gussa Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Gussa Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए 85 Best Gussa Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Gussa Shayari

Gussa Shayari In Hindi – गुस्सा शायरी इन हिंदी
#मेरे गुस्सा पर गुस्सा करने वाले ही मिले
मुझे मनाने वाला तो कोई हैं ही नहीं!!!
#आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही
जाऊ पर फिर सोचा क्या फायदा मनायेगा कौन!!!
#गुस्सा होने के बाद भी एक दुसरे की परवाह
करना यही तो सच्चे रिश्ते की निशानी हैं!!!
Gussa Shayari Hindi
#कहने को तो अनेक शिकायते थी उनसे वो जरा सा
पास क्या आये सारा गुस्सा मोम सा पिघल गया!!!
#क्या खाक तरक्की की हैं Medical Science
ने इश्क का रोग आज भी लाईलाज हैं!!!
Best Gussa Status In Hindi – बेस्ट गुस्सा स्टेटस इन हिंदी
#मेरी जिद्द भी तुमसे कम नहीं होगी कभी तुम्हारा
गुस्सा कम नहीं होगा तो मेरा प्यार भी कम नहीं होगा!!!
#अगर तुमसे कोई गुस्सा बार-बार हुए जा रहा हैं तो
इसका मतलब आप उसके लिए बहुत Special हो!!!
#बेहद गुस्सा करते हो आजकल नफरत
करने लगे हो या मोहब्बत ज्यादा हो गयी!!!
Gussa Wali Shayari
#मन तो मेरा भी करता हैं नाराज होने का पर
फिर याद आया की मनाने वाला तो कोई नहीं हैं!!!
#जहर भी Fail हैं कुछ लोगो की जबान के आगे!!!
Best Gussa Quotes In Hindi – बेस्ट गुस्सा कोट्स इन हिंदी
#गुस्से में बिछड़ने का फैसला लिया उसने
बर्बाद मुझे अपनी चाहत में किया उसने
हम देते रहे तोहफे हरजाई को वफ़ा के
दाग जुदाई का मोहब्बत में दिया उसने!!!
#सितम सारे हमारे छांट लिया करो
नाराजगी से अच्छा हैं डांट लिया करो!!!
#ना जाने क्यों वो हमसे गुस्सा हुए बैठे हैं बात करना तो
दूर की बात वो हमारी शक्ल तक देखना भी नहीं चाहते हैं!!!
#बहार से गुस्सा दिल से प्यार करते हो नजरे चुराते
हो दिल बेकरार करते हो लाख छुपाओं दुनियां से मुझे
पता हैं तुम खुद से भी ज्यादा मुझे प्यार करते हो!!!
#गुस्सा उस पर नहीं खुद पे आता हैं
की मैंने उसे इतना प्यार ही क्यूँ किया!!!
Best Gussa Shayari For Whatsapp In Hindi
#मैं मुस्कुरा कर अपनी किस्मत
पे सारा गुस्सा उतार देता हूँ!!!
#कभी वो गुस्सा करती हैं कभी हम गुस्सा करते हैं
भूल जाते हैं हर बार पर दोबारा वही किस्सा करते हैं!!!
#2 मिनट का गुस्सा जिंदगी भर के
लिए रिश्तों को खत्म कर सकता हैं!!!
Gussa Wala Shayari
#कभी-कभी गुस्सा मुस्कराहट से भी ज्यादा स्पेशल
होता हैं क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती हैं मगर
गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता हैं जिन्हें हम खोना नहीं चाहते!!!
#गुस्सा आना सबके लिए जरुरी हैं पर उसे
निकालना कहा हैं ये समझना ज्यादा जरुरी हैं!!!
Best Gussa Shayari For Facebook In Hindi
#सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता हैं
जब प्यार भी हम करे इंतजार भी हम करे
जताये भी हम और रोये भी हम!!!
#उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा हैं क्यूंकि
ना तो उनका गुस्सा कम होता हैं ना प्यार!!!
#तुझे गुस्सा दिलाना एक साजिश हैं मेरी तेरा
रूठ कर मुझपर यूँ हक़ जताना अच्छा लगता हैं!!!

Love Gussa Shayari
#कैसे कह दे की उनके कुछ नहीं लगते हम
उनके गुस्से पर आज भी हमारा ही हक़ हैं!!!
#तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हैं की
दिल करता हैं दिनभर तुम्हे तंग करते रहे!!!
Best Gussa Shayari For Instagram In Hindi
#तुम्हे गुस्सा करने का हक़ हैं मुझ पर नाराजगी में
ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे!!!
#मैं बदला नहीं आजकल बस अंदाज सही हैं
खामोश रहता हूँ पर गुस्से का मिजाज वाही हैं!!!
#गुस्से में आदमी बेकार की बाते तो करता हैं
मगर कई बार दिल की बात भी कर जाता हैं!!!
Gussa Love Shayari
#नफरत और गुस्सा आता हैं खुदपर के क्यों
आपसे दिल लगाया लेकिन आपने तो मासूम से
अरमानों को आसानी से मरोड़कर रख दिया!!!
#अगर तुम यही चाहते हो की मैं कभी भी Sad ना रहूँ
तो Please कभी गुस्सा होकर मुझसे दूर मत जाना!!!
Best Gussa Ki Shayari In Hindi – बेस्ट गुस्सा की शायरी इन हिंदी
#तेरा रूठ जाना क्या उस चाँद का शरमाना क्या
बदल दूँ या बदल जाऊ फिर मैं क्या जमाना क्या!!!
#बहुत गुस्सा आता हैं ना जब हम किसी की
खुद से ज्यादा Care करे और वो हमारी केयर को
समझे बिना ही हमारे साथ Rudely Behave करे!!!
Gf Gussa Shayari
#दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता
हैं होश जब आता हैं तो वक्त निकल जाता हैं!!!
गुस्सा शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
#मेरा गुस्सा वहाँ पर ख़त्म हो जाता हैं जहाँ
प्यार से वो पगली बोलती हैं अच्छा बाबा Sorry!!!
#मोहब्बत में गुस्सा वही करता हैं जिसमे
मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती हैं!!!
Best Itna Gussa Shayari In Hindi – बेस्ट इतना गुस्सा शायरी इन हिंदी
#गुस्सा इतना हैं की तुमसे कभी बात भी ना
करूँ फिर भी दिल मैं तेरी फिक्र खुद से ज्यादा हैं!!!
#गुस्सा आता ही नहीं तुम्हारी किसी बात का
ना जाने कितनी मोहब्बत हो गई हैं तुमसे!!!
Itna Gussa Shayari
#तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता हैं की
दिल करता हैं दिन भर तुम्हे ही तंग करते रहे!!
दोस्ती गुस्सा शायरी
#हर चेहरे पर उदासी हैं गम हैं या फिर गुस्सा हैं
शहर में ये कौन सी खैरात बंट रही हैं इन दिनों!!!
#उसने गुस्से से कहा आपकी तारीफ
हमने भी प्यार से कहा जी भर के कीजिये!!!
Best Naraj Gussa Shayari In Hindi – बेस्ट नाराज गुस्सा शायरी इन हिंदी
#गुस्से में जो छोड़ जाये वो वापस आ सकता हैं
मुस्कुराकर छोडकर जाने वाला कभी वापस नहीं आता!!!
#हमारा रूठना-मनाना तो लगा रहता हैं हमारी आँखों
में प्यार उनके चेहरे पर गुस्सा तो सदा रहता हैं!!!
Gussa Shayari
#गुस्सा तब आता हैं जब कोई इन्सान हमें
उसकी Life का इक लम्हा तक नहीं समझता
और हम उसे अपनी जिंदगी समझ लेते हैं!!!
प्यार में गुस्सा शायरी
#राज ना हो अगर प्यार में तो वो प्यार कैसा
रूठना ना हो जहाँ पर वहाँ मनाना कैसा प्यार
करने वाला ही गुस्सा करता हैं तकरार ना हो
जिससे कभी वो यार कैसा!!!
#हमारा रूठना-मनाना तो लगा रहता हैं हमारी आँखों
में प्यार उनके चेहरे पर गुस्सा तो सदा रहता हैं!!!
Best Mohabbat Me Gussa Shayari In Hindi – बेस्ट मोहब्बत में गुस्सा शायरी इन हिंदी
#बेशक तुम्हे गुस्सा करने का हक हैं मुझ पर
नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम
बहुत प्यार करते हैं तुमसे!!!
#क्रोध में भी शब्दों का चुनाव ऐसा होना चाहिये
की कल जब गुस्सा उतरे तो खुद की नजरों में
शर्मिंदा ना होना पड़े!!!
Shayari On Gussa
#हर दम मुझे उनकी नजर देखे वही आये
नजर हम जिधर देखे गुस्से से मुँह फुलाए
बैठी हैं वो कहाँ जाये अब हम और किधर देखे!!!
नाराज गुस्सा शायरी
#पता नहीं कितना प्यार हो गया हैं तुमसे
गुस्सा होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती हैं!!!
#गुस्से में बोला गया एक कठोर शब्द इतना
जहरीला बन सकता हैं की आपकी हजार प्यारी
बातों को एक मिनट में नष्ट कर सकता हैं!!!
Best Gussa Shayari 2 Line In Hindi – गुस्सा शायरी दो लाइन
#हम से गुस्सा सिर्फ वही लोग होते
हैं जो हम पर अपना हक़ समझते हैं!!!
#गुस्सा इतना की पूछो मत और
मासूमियत ऐसी की कभी देखी नहीं!!!
#किस बात पर गुस्सा ये पूछने वाला
हो तो मुस्कान कभी नहीं जाती!!!
Bewajah Gussa Shayari
#गुस्से और गुरुर में कही बातें
रिश्ते यादों में बदल देती हैं!!!
#फिक्र दिल में होती हैं लफ्जों में नहीं
और गुस्सा लफ्जो से होता हैं दिल से नहीं!!!
51 Best Life Suvichar In Hindi 2023
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 85 Best Gussa Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|