दोस्तों भगवान हनुमान जी को कौन नही जानता हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता हैं जैसे की बजरंगबली, मारुतिनंदन, अंजनिपुत्र, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनंदन और महावीर के नाम से भी जाना जाता हैं| ये प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं| इन्होने वानर जाति में जन्म लिया|
आज हम हनुमानजी के सभी भक्तों के लिए Hanuman Ji Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms ले कर आये है जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी हनुमानजी के भक्तों को Hanuman Ji Status भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 25 Hanuman Ji Status In Hindi 2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Best 25 Hanuman Ji Status In Hindi 2022

Best Hanuman Ji Status For Hanuman Jayanti
#पवन पुत्र जिनका नाम है
तिरुपति जिनका धाम हैं
स्वामी जिनके राम हैं
बड़े वो भक्त महान हैं!!!
जय बजरंगबली
#राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं हनुमान हूँ!!!
जय बजरंगबली
#हनुमान जी राम को सबसे प्यारे हैं
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे हैं पल
भर में तुमने लंका को जलाया हैं श्री
राम को माता सीता से मिलाया हैं !!!
जय बजरंगबली
Best Hanuman Ji Status In Hindi
#जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं
संकट मोचन वो हनुमान है!!!
जय बजरंगबली
#पैरों में बांधे घुंघरू नाचे हनुमाना कहते हैं
सब लोग इनको श्री राम का दीवाना जँहा
भी होता हैं किर्तन प्रभु श्री राम का वंही
लगता हैं पहरा हमारे वीर हनुमान का!!!
जय बजरंगबली
#जिनके सीने में श्री राम हैं
जिनके चरणों में धाम हैं
जिनके लिए सब कुछ दान हैं
अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं!!!
जय बजरंगबली
Best Hanuman Ji Status For Whatsapp
#पहने लाल लँगोट हाथ में हैं
सोटा दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नही करते निराश!!!
जय बजरंगबली
#हनुमान हैं नाम महान
हनुमान करें बेड़ा पार जो
लेता हैं नाम बजरंग बली का
सब दिन होते उसके एक समान!!!
जय बजरंगबली
#आपकी कामयाबी हनुमान जी
की पूंछ जितनी लंबी हो रामजी
नें लंका जीती आप इस दुनिया
की सारी खुशियां जीते!!!
जय बजरंगबली
Best Hanuman Ji Status For Facebook In Hindi
#स्वर्ग में देवता भी उनका
अभिनन्दन करते हैं जो
हर पल हनुमान जी का
का वंदन करते हैं!!!
जय बजरंगबली
#पूरी करना मेरी हर एक आस
हनुमान बाबा मुझे न करना निराश
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता हैं
आराम इस जग में सबसे बड़ा मंत्र
जय हनुमान जय श्री राम!!!
जय बजरंगबली
#जब लत लग गयी हनुमान
तेरे नाम की तो फिर ये
दुनिया मेरे किस काम की!!!
जय बजरंगबली
#जिसका संकटमोचन हैं
रखवाला उसका कुछ नही
बिगड़ने वाला ले बजरंगबली
का नाम होंगे सफल तेरे सारे काम!!!
जय बजरंगबली
Best Hanuman Ji Status For Instagram
#प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी!!!
जय बजरंगबली
#भीड़ पड़ी तेरे भक्तो पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी!!!
जय बजरंगबली
#करो कृपा मुझ पे हनुमान
जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं!!!
जय बजरंगबली
#बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैं
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
रामजी के चरणों मे ध्यान होता हैं इनके
दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं!!!
जय बजरंगबली
Best Hanuman Ji Status For Relatives In Hindi
#जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाए तुम
पड़ी जब मुश्किल राम और लक्ष्मण को बचाये तुम
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हें बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन भगवत ज्योत हम जलाते हैं!!!
जय बजरंगबली
#हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम सीता को लगते सबसे प्यारे!!!
जय बजरंगबली
Best Hanuman Ji Status For Wishes
#आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की!!!
जय बजरंगबली
#हनुमान लिपट जाए राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं!!!
जय बजरंगबली
#विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुति नंदन दुःख भजन
निरंजन करू में आपको वंदन!!!
जय बजरंगबली
Best Hanuman Ji Status For Friends In Hindi
#जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्योंकि तुम हो बजरंगी दुख भजन!!!
जय बजरंगबली
#बजरंग जिनका नाम हैं सत्संग
जिनका काम हैं ऐसे हनुमंत लाल
को मेरा बारम्बर प्रणाम हैं हनुमानजी
की कृपा आप पर निरंतर बनी रहीं!!!
जय बजरंगबली
#कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा
जिस घर होता राम नाम का जाप
वँहा न रहता कभी संताप!!!
जय बजरंगबली
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 25 Hanuman Ji Status In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|