61 Best Heart Touching Status In Hindi 2023-दर्द भरे स्टेटस और शायरियाँ

प्यार सुन्दर हैं लेकिन जब तक यह दोनों तरफ से सच नहीं हैं| जब कोई इस रिश्ते को तोड़ता हैं तो यह चोट लगती हैं जैसे आप आकाश से गिर गए थे और यह और भी अधिक दिल दहला देने वाला हैं की हम उस व्यक्ति की यादों को नहीं भूल सकते हैं|

आज हम आपके लिये Heart Touching Status, Shayari, Quotes & Sms ले  कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी से प्यार किये हो और आपके दिल को छु गए और उनको Heart Touching Status भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Heart Touching Status In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Heart Touching Status

Heart Touching Status
Heart Touching Status

Heart Touching Status In Hindi

#खत्म हो गई कहानी बस कुछ अल्फाज बाकी हैं
एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी हैं!!!

#गलती से भी कभी ये भूल मत करना
बहुत जल्दी किसी को कुबूल मत करना!!!

#गुलाम हूँ मैं अपने घर के संस्कारों का
वरना मैं भी घटिया लोगों को उनकी
औकात दिखाने का हुनर रखता हूँ!!!

Heart Touching Sachi Baate Status In Hindi 

#वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो चले जायेंगे इस दुनिया से मगर
आँसू बहायेंगे वो हर रात को!!!

#हमेशा अच्छे लोगों के साथ बुरा इसलिए होता हैं
क्योंकि वो किसी के साथ बुरा नहीं कर सकते!!!

Heart Touching Status

#किसी रिश्ते का अंत तब होता हैं
जब एक का हद से ज्यादा प्यार और
परवाह दुसरे को बोझ लगने लगता हैं!!!

#बहुत महँगी हैं मोहब्बत साहब
शौक मत रखिये जिंदगी देके भी
नहीं चुकता हैं कर्ज दिल का!!!

Sad Heart Touching Status

#सोचा था हर खुशी नसीब हो
हर मंजिल दिल के करीब हो
खुदा भी भला उनके लिए क्या करें
जिसकी किस्मत ही बदनसीब हो!!!

#अपने रिश्तों को उस तालें की तरह बनाओं
जिसे हथोड़े की चोट तो मंजूर हो मगर किसी
दूसरी चाबी से खुलना मंजूर नहीं!!!

#ये जिंदगी मुझसे दगा ना कर
मैं उसका हूँ उससे जुदा ना कर
कोई देखे उसे तो जलन होती हैं मुझे
ये सुन हवा तू उसे छुआ ना कर!!!

Heart Touching Sad Status In Hindi

#सब खुश हैं अपनी दुनिया में
अब किसी को भी शायद मेरी जरुरत नहीं है!!!

#यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड के देखने की
तुम्हे देखा तो लगा एक बार और देख लूँ!!!

Heart Touching Status Lines

#सच में उस वक्त जान निकल जाती हैं जब
प्यार अपना हो और जिक्र ओरों का कर रहा हो!!!

#अब हिचकियाँ आती हैं तो बस पानी पी लेता हूँ
ये वहम छोड़ दिया की कोई याद करता हैं!!!

Best Heart Touching Status For Facebook

#तुम बिन जिंदगी सुनी सी लगती हैं
हर पल अधूरी सी लगती हैं अब तो इन
साँसों को अपनी साँसों से जोड़दे वरना
जिंदगी कुछ पल की मेहमान लगती हैं!!!

#ये माना की तू मुझसे बात नहीं
करेगी लेकिन देखना एक दिन उस
खुदा से भी तू मेरी फरियाद करेगी!!!

#वक्त तो सिर्फ वक्त पे ही बदलता हैं
बस एक सिर्फ इंसान ही ऐसा हैं जो
किसी भी वक्त बदल जाता हैं!!!

Heart Touching Status In Hindi True Life Status

#नजर और नसीब का भी क्या
इतेफाक हैं यारों नजर उसे ही पसंद
करती हैं जो नसीब में नहीं होता!!!

#तुम्हें सिर्फ ठेला दीखता हैं सड़क पर साहब
हकीकत में वो अपना पूरा घर खींचता हैं!!!

Heart Touching Lines Status

#जब कोई अपना दूसरों के करीब होने लगता हैं
तो दूरियों का एहसास ज्यादा होता हैं!!!

#जिस दिन बंद करली हमनें आँखे
कई आँखों से उस दिन आँसू बरसंगे
जो कहते हैं की बहुत तंग करते हो हमें
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे!!!

Best Heart Touching Status For Friends

#बहुत जी लिए उनके लिए जो मेरे लिए सबकुछ थे
अब जीना है बस उनके लिए जिनके लिए हम सबकुछ हैं!!!

#मैं अचानक गुजर जाऊ तो कोई इत्तेफाक नहीं वो
शख्स हर बात पर कहता था तुम्हारी कसम!!!

#कोई किसी का नहीं होता जब दिल भर जाता हैं
तो लोग याद करना भी भूल जाते हैं!!!

Heart Touching Love Status In Hindi

#तुम मोहब्बत की बात करते हो आजकल
के लोग रिप्लाई भी शक्ल देखकर करते हैं!!!

#मतलबी दुनियां के लोग खड़े हैं हाथों में पत्थर
लेकर मैं कंहा तक भागु शीशे का मुकद्दर लेकर!!!

Heart Touching Status Lines In Hindi

#इस नाजूक दिल में किसी के लिए इतनी
मोहब्बत आज भी हैं यारों की हर रात जब
तक आँखे ना भीग जाये नींद नहीं आती हैं!!!

#जब जिंदगी की गाड़ी सही पटरी पर होती
हैं तो सब साथ चलने को कहते हैं पर जब
रास्ता खराब हो तो कोई साथ नही चलता हैं!!!

Best Sad Heart Touching Status

#कदर नहीं हैं आज भी तुझे मेरी
इस चाहत की सिर्फ खुदा ही
जानता हैं इंतिहा मेरी इबादत की!!!

#दिल के किताब पर नाम तुम्हारा हैं
मेरी इस सबाब पे नाम तुम्हारा हैं
चाहे तो ले लो मुझसे मेरा इम्तिहाँ
हर एक जवाब पे नाम तुम्हारा हैं!!!

#ना मैं तुम्हे खोना चाहता हूँ ना तेरी
याद में रोना चाहता हूँ जब तक जिंदगी हैं
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ!!!

Heart Touching Status Lines In Hindi

#लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता हैं
तो बड़ी तकलीफ होती हैं पर ज्यादा तकलीफ तो तब
होती हैं जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले!!!

#किसी को अपनी पसंद बनाना कोई
बड़ी बात नहीं पर किसी की पसंद
बन जाना बहुत बड़ी बात हैं!!!

Heart Touching Whatsapp Status In Hindi

#जिंदगी नादान हैं इसलिए चुप हूँ
सुबह शाम दर्द ही दर्द इसलिए चुप हूँ
कैसे सुनाऊ दुनियां को अपनी दास्तान
उसमे तेरा नाम आएगा इसलिये चुप हूँ!!!

#कुछ गलती सिर्फ Sorry से माफ़
नहीं होती कुछ गलतियाँ ऐसी भी
होती हैं जो उम्र भर दर्द देती हैं!!!

Best 2 Line Heart Touching Status

#मैं जैसा था नहीं वैसा बताया गया
मैं पागल था नहीं पागल बनाया गया!!!

#सोच रहा हूँ कुछ ऐसा लिखूं की वो पढ़कर
रोये भी ना और रात भर सोयें भी ना!!!

#फिर कोइ जख्म मिलेगा तैयार राह ऐ दिल
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से!!!

Heart Touching Emotional Status In Hindi

#हुश्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम!!!

#मैं मतलबी नहीं जो साथ रहने वालों को धोखा दे दूँ
बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं!!!

#मुझे छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी!!!

Heart Touching Love Whatsapp Status In Hindi

#बस एक मेरा ही हाथ नहीं थामा उसने
वरना गिरते हुए कितने ही संभाले उसने!!!

#कुछ मीठा सा नशा था उसकी झूठी बातों में
वक्त गुजरता गया और हम आदी हो गए!!!

Heart Touching Beti Status

#तरस आता हैं मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर
जब भीग कर कहती हैं कि अब रोया नहीं जाता!!!

#अपने आँसू खुद ही पोंछ लेना क्यूंकि
लोग पूंछने आयेंगे तो सौदा करेंगे!!!

#सही रास्ते पे चलने लगा हूँ वो कहते हैं मैं बदलने लगा हूँ
पत्थर जैसा रहा जिंदगी भर अब मोम जैसे पिघलने लगा हूँ!!!

Heart Touching Sad Status

#बहुत तकलीफ देते हैं वो जख्म
जो बिना कसूर के मिले हो!!!

#चले जायेंगे चुप चाप एक दिन
दुनिया से प्यार की कदर करना किसे
कहते हैं ये तुझे वक्त सिखा देगा!!!

#हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए
तेरा छोड़ जाना तो महज बहाना बन गया!!!

Emotional Heart Touching Status

#सोचा था तुझ पे प्यार लुटाकर तेरे
दिल में घर बनाएंगे हमें क्या पता था
दिल देकर हम खुद हो बेघर हो जायेंगे!!!

#हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढने
वाला नहीं समझ सकता क्योंकि लिखने वाला
भावनाएं लिखता हैं और लोग केवल शब्द पढ़ते हैं!!!

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Heart Touching Status In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment