आज हम I Love You Quotes, I Love You Status, I Love You Shayari , I Love You Messages & I Love You Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को I Love You Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 51 I Love You Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
I Love You Shayari

I Love You Shayari In Hindi – बेस्ट आई लव यू शायरी इन हिंदी
#दिल मेरा काबू में ना रहा ये अनजान हो गया
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया हम
सोचते बस सोचते रह गए और तुमसे प्यार हो गया!!!
#मेरा हर पल आज खुबसूरत हैं दिल में जो
सिर्फ तेरी ही सूरत हैं कुछ भी कहे ये दुनिया
गम नहीं दुनिया से ज्यादा हमें तेरी जरूरत हैं!!!
I Love You Bolne Ki Shayari
#सीने से लगाकर सुन वो धड़कन जो
हर पल तुझे मिलने की जिद करती हैं!!!
#तेरी धडकन से लिपट कर खो जाऊ मैं धीरे से
I Love You बोल कर तेरी बाहो में ही सो जाऊ मैं!!!
Best I Love You Status In Hindi – बेस्ट आई लव यू स्टेटस इन हिंदी
#दिल का हाल बताना नहीं आता किसी को
ऐसे तडपाना नहीं आता कहना चाहते हैं I Love
You मगर बात करने का बहाना नहीं आता!!!
#दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे मोहब्बत की
सारी हदें पार कर जायेंगे वादा हैं तुमसे दिल बनकर
तुम धडकोगे और साँस बनकर हम आयेंगे!!!
I Love You Neha Shayari
#कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को दुनियाँ
की हर ख़ुशी मिले मेरी जान को I Love You!!!
#सफ़र वाही तक हैं जहाँ तक तुम हो
नजर वाही तक हैं जहाँ तक तुम हो
हजारों फुल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबु वहीँ तक हैं जहाँ तक तुम हो!!!
Best I Love You Quotes In Hindi – बेस्ट आई लव यू कोट्स इन हिंदी
#मुझे उन आँखों में कभी आँसू अच्छे नहीं लगते
जिन आँखों में मैं अक्सर खुद के लिए प्यार देखता हूँ!!!
#तुझ से दूर रहकर मोहब्बत बढती जा रही हैं क्या
कहूँ, कैसे कहूँ ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैं!!!
I Love You Meri Jaan Shayari
#प्यार मैं तुझसे करती हूँ और अपनी
जिंदगी से ज्यादा करती हूँ I Love You!!!
#आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आएगी
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी!!!
Best I Love You Shayari For Facebook In Hindi
#मेरे सच्चे प्यार की पहचान हैं तू मेरे होने
वाले बच्चों की माँ और मेरी बाबु जान हैं तुम!!!
#मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हे सांसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं हम!!!
I Love You Papa Shayari
#दिल से इजहार करके उसे चाहा था पलके झुका कर
उसकी राह में उससे इकरार किया था पूरी शिद्दत से उसे
अपना बनाना था मगर वो ना करेगी ऐसा भी मैंने नहीं सोचा था!!!
#दिल मेरा बस एक ही दुआ मांगता हैं तुझे माँगता
हैं तेरी वफ़ा मांगता हैं जिस दिन से बस तुम हो जाओ
हमारे हर दिन दुआ में बस वो दिन माँगता हैं!!!
Best I Love You Shayari For Whatsapp In Hindi
#पढ़ रहा हूँ मैं इश्क की किताब ऐ दोस्तों अगर
बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नहीं!!!
#जिंदगी में दो लफ्ज खुबसूरत हैं एक मेरा कहना
I Love You एक तेरा कहना I Love You!!!
I Love You Muskan Shayari
#हकीकत हो आप कैसे तुम्हे सपना कहूँ आपके हर
दर्द को अब मैं अपना कहूँ सब कुछ कुर्बान हैं मेरी
जान तुझ पर कौन हैं तेरे सिवा जिसे मैं अपना कहू!!!
#जाम पर जाम पीने से क्या फायदा शाम को
पी सुबह उतर जायेगी अरे दो बूंद मेरे प्यार की
पी ले जिंदगी सारी नशे में गुजर जाएगी!!!
Best I Love You Shayari For Instagram In Hindi
#दिल चाहे हमेशा तुमसे बात करूँ दिल में
प्यार का आगाज करूँ वक्त जितना भी लगे
पर आखिर तक तुम्हारा इन्तजार करूँ!!!
#हम खो गए उनकी मोहब्बत में जब वो
धीरे से आकर सो गए हमारे ही बिस्तर में!!!
I Love You Janu Shayari
#जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए जिंदगी दूर
रखती हैं सताने के लिए महफ़िलों की शान ना समझना
मुझे मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिए!!!
#इक तू ही हैं आदत मेरी इस दिल को हैं जरुरत तेरी!!!
I Love You Shayari Photo
#यादों की बरसात लिए दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से चाँद की रौशनी से फूलों के
कागज पर आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज!!!
#कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने किसे चाहा और
कितना चाहा हमें तो ये पता हैं की हमने तुम्हे
चाहा और हद से ज्यादा चाहा I Love You!!!
I Love You In Hindi Shayari
#दिल को असली ख़ुशी तब मिली जब उसने कहा
Option तो बहुत हैं पर डिसीजन सिर्फ तुम ही हो!!!
#I Love You बोलना चाहता हूँ मगर कह नहीं पाता हूँ
अपने मन में बडबडाता हूँ ना जाने क्यूँ कह नहीं पाता हूँ!!!
Best Meri Jaan Shayari In Hindi – बेस्ट मेरी जान शायरी इन हिंदी
#कोई नहीं आएगा मेरी जिंदगी में तुम्हारे सिवा
एक मौत ही हैं जिसका मैं वादा नहीं करता!!!
#हर शाम से तेरा इन्तजार किया करते हैं
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं
दीवाने ही तो हैं हम तेरे जो हर वक्त तेरे
मिलने का इंतजार किया करते हैं I Love You!!!
Janu I Love You Shayari
#मेरी हर साँस में तू हैं मेरी हर ख़ुशी में तू
हैं तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं क्योंकि मेरी
पूरी जिंदगी ही तू हैं!!!
#आपकी परछाई हमारे दिल में हैं आपकी
यादे हमारी आँखों में हैं आपको हम भुलाएँ
भी कैसे आपकी मोहब्बत हमारी साँसों में हैं!!!
Best I Love You SMS In Hindi – बेस्ट आई लव यू मेसेज इन हिंदी
#एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में
तुझे सोचते रहना मेरी आदत बन गयी!!!
#बड़ी गरज से चाहा हैं तुझे बड़ी दुआओं से
पाया हैं तुझे तझे भूलने की सोचु भी तो कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया हैं तुझे!!!
I Love You Jaan Shayari
#मेरी बस एक ही मंजिल हैं जो तुम हो मेरी एक
ख्वाहीश हैं जो तुम हो कैसे छुपाऊँ दिल की बातों
को जब मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो!!!
#तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह तुम पर ही
खत्म हो मेरी हर शाम तुमसे मेरा ऐसा रिश्ता
बन जाये की मेरी हर साँस पर हो तेरा नाम!!!
I Love You Shayari In Hindi For Girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट आई लव यू शायरी इन हिंदी
#कोई कहता हैं प्यार नशा बन जाता हैं
कोई कहता हैं प्यार सजा बन जाता हैं
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो
वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता हैं!!!
#प्यार क्या हैं ना पूछो तुम मुझसे क्या
बताने से मान जाओगे यूँ बताने से फायदा
भी नहीं कर के देखों तो जान जाओगे!!!
I Love You Shayari
#इतना प्यार हो गया हैं मुझे आपसे एक
पल भी अकेले जीने का दिल नहीं करता!!!
#मैं हर लम्हा तेरे साथ होता हूँ बिना तेरे नहीं
चलती जिंदगी मेरी रहती हैं हर पल साथ तू जब
मैं साँस लेता हूँ I Love You!!!
I Love You Shayari In Hindi For Boyfriend – बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट आई लव यू शायरी इन हिंदी
#तू बोले या ना बोले तेरे बोलने का गम नहीं तू
बस एक बार मुस्कुरा दे ये तेरे बोलने से कम नहीं!!!
#कोई कह दे उन्हें अपनी खास हिफाजत किया
करे बेशक सांसे उनकी हैं पर जान तो मेरी हैं!!!
I Love You Janu Image Shayari
#पता नहीं क्या जादू हैं तुम्हारे प्यार में किसी
और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता!!!
Best I Love You Romantic Shayari In Hindi – बेस्ट आई लव यू रोमांटिक शायरी इन हिंदी
#I Love You बोल कर मैं सरमा बैठी तुम
से बात करते-करते अपना हाथ जला बैठी देख कर
ना जाने ये क्या हो जाता हैं मुझे दिल की धडकन
तेज और प्यार बहुत हो जाता हैं हमें!!!
I Love You Shayari Image
#तू चाँद और मैं सितारा होता आसमान में एक
आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से देखने का हक़ बस हमारा होता!!!
61 Best Khoobsurati Shayari In Hindi 2023-खूबसूरती की तारीफ शायरियाँ
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 51 Best I Love You Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|