खाटूश्यामजी जिनका बचपन का नाम बर्बरीक था जो कि अति बलशाली और महान गदाधारी भीम के पुत्र घटोत्कच के पुत्र थे| बचपन से ही ये बहुत वीर, साहसी, पराक्रमी और महान योद्धा थे| इन्होनें भगवान शिव की कठोर तपस्या की और उन्हें प्रसन्न कर मनचाहा वरदान प्राप्त किया|
खाटूश्यामजी के सभी भक्तों के लिए आज हम Khatu Shyam Ji Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी खाटूश्यामजी के भक्तों को Khatu Shyam Ji Status भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 25 Khatu Shyam Ji Status In Hindi 2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Best 25 Khatu Shyam Ji Status In Hindi 2022 – खाटू श्याम जी शायरी और स्टेटस

Best Khatu Shyam Ji Status In Hindi – बेस्ट खाटू श्याम जी स्टेटस हिंदी में
#बड़े बड़े संकट टल जाते हैं
जब साथ हो श्याम हमारा
हर विपदा पर भारी पड़ता
श्री श्याम का एक जयकारा!!!
जय श्री श्याम
#श्याम आशीर्वाद दो की
कोई रास्ता निकाल सकूँ
तुम्हें भी देख सकूं और
खुद को भी संभाल सकूँ!!!
जय श्री श्याम
#जब जब हूँ मैं बाबा हारा
श्याम तुने दिया सहारा
जब जब ना मिला किनारा
श्याम तूने पार उतारा!!!
जय श्री श्याम
BestKhatu Shyam Ji Shayari InHindi – बेस्ट खाटू श्याम जी शायरी हिंदी में
#रब हैं तो दातार सावरे
गजब तेरी दातारी रे हर
लेता है पीड भक्त की चाहे
विपदा हो कितनी भारी रें!!!
जय श्री श्याम
#कई देवता इस दुनिया में हैं
सब के रूप सुहाने हैं खाटू
में जो सजकर बैठे है हम
बस उनके दीवाने है!!!
जय श्री श्याम
#कितनी आँधी आयी कितने तूफान
आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा
श्याम मेरा हर पल साथ निभाये!!!
जय श्री श्याम
Best Khatu Shyam Ji Status For Whatsapp
#ये जीवन जितनी बार मिले
हर बार तेरा दरबार मिले मेरा
जन्म हो खाटू की माटी में
मुझे श्याम तेरी सरकार मिले!!!
जय श्री श्याम
#श्याम नाम अनमोल खजाना
जो बोले सो पायेगा बाकी सारा
इस धरा का यही धरा रह जायेगा!!!
जय श्री श्याम
#मेरे श्याम की मुस्कान गुलाब हैं
प्यार उसका बेहिसाब है दुनिया
में हर सवाल का जवाब हैं पर
मेरा श्याम छलिया लाजवाब हैं!!!
जय श्री श्याम
Best Khatu Shyam Ji Quotes In Hindi – बेस्ट खाटू श्याम जी के अनमोल वचन हिंदी में
#क्यूँ घबराऊँ श्याम मुश्किल
हो लाख भले तू थामे जब
पतवार मिट्टी पर नाव चले!!!
जय श्री श्याम
#हे मेरे बाबा रूठना मत
कभी हमसे मना नही पायेंगे
तेरी वो कीमत हैं मेरी जिंदगी में
की शायद हम अदा नहीं कर पाएंगे!!!
जय श्री श्याम
Best 30 Krishna Janmashtami Quotes
Best Khatu Shyam Ji ke Status– बेस्ट खाटू श्याम जी केे स्टेटस हिंदी में
#अर्जी रखकर देखो चौखट
पर खाटू वाला स्वीकार लेता
हैं मुश्किलें कितनी बड़ी क्यों
न हो वो हमें उबार लेता हैं!!!
जय श्री श्याम
#चुम लू उस राह को जो
तेरे दर पे लेके जाती हैं टेक
लू माथा उस हर मोड़ पर
जो तेरे दर का रास्ता बताती हैं!!!
जय श्री श्याम
#कोई कहता हैं चांद से प्यारा हैं तू
कोई कहता हैं हारे का सहारा हैं तु
पर दुनिया वाले क्या जाने तुझे श्याम
मेरे लिए तो जीने का सहारा है तू!!!
जय श्री श्याम
Best Khatu Shyam Ji Status For Facebook In Hindi
#वो सुबह कैसी जिसमें तेरा नाम ना हो बाबा
बिना तेरी खुशबू लिए कभी हमारी शाम ना हो
बाबा हमारे रोम रोम में बसे हो तुम श्याम वो पलकें
ही क्या बाबा जो तेरी याद आये और नम न हो!!!
जय श्री श्याम
#आँसू की हर बूँद तुम्हारी याद
में गिरती हैं कभी मिलने से पहले
गिरती हैं कभी मिलने के बाद गिरती हैं!!!
जय श्री श्याम
#दुनिया पीट रही ढिंढोरा श्याम
तेरी दातारी का थोड़ा तो ख्याल
करो हमारी भी लाचारी का!!!
जय श्री श्याम
Best Shyam Baba Status In Hindi – बेस्ट श्याम बाबा स्टेटस हिंदी में
#पांचों उंगलियां नही हैं बराबर
सब किस्मत के अनुसार मिले
हैं उसकी किस्मत बहुत बड़ी
जिसको प्यारे तेरा दरबार मिले!!!
जय श्री श्याम
#दानी के दरबार में आकर कोई
ना हारा हैं सांवरे की चौखट तो
बेसहारों का सहारा हैं!!!
जय श्री श्याम
Happy Birthday Khatu Shyam Ji Status In Hindi – हैप्पी बर्थडे खाटू श्याम जी स्टेटस हिंदी में
#मोर छड़ी ओर काली कमली
होंठों पे मुस्कान हैं बिन मांगे जो
भर देता झोली ऐसा है हमारा श्याम!!!
जय श्री श्याम
#सबकी सुनते हो श्याम
फिर हमें क्यों रुलाते हो
हम तुम्हारे ही भरोसे हैं
ये बात क्यों भूल जाते हो!!!
जय श्री श्याम
New Shyam Baba Status In Hindi – न्यूू खाटू श्याम जी स्टेटस हिंदी में
#हाँथो में ले श्याम ध्वजा मन
मे ले विश्वास लो चल चले हम
खाटू धाम अब पूरी होगी आस!!!
जय श्री श्याम
#मेरे सांवरे तुम खास ही नहीं हर
सांस में हो रूबरू नही पर हर
एहसास में हो मिलोगे कभी पता
नहीं मगर हर तलाश में हो तलाश
पूरी हो ना हों मगर हर आस में हो!!!
जय श्री श्याम
Best Khatu Shyam Ji Status For Instagram In Hindi
#आओ बसाये मन मंदिर में झांकी
राधे श्याम की जिसके मन में श्याम
नहीं वो काया किस काम की!!!
जय श्री श्याम
#चंदन हैं खाटू की माटी अमृत
यहां का नीर ये दोनों जिसको मिल
जाये बहुत बड़ी उसकी तकदीर!!!
जय श्री श्याम
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 25 Khatu Shyam Ji Status In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|