Facebook Twitter Instagram
    JMD Hindi
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    JMD Hindi
    Home»shayari»61 Best Mausam Shayari In Hindi 2023-मौसम शायरी और स्टेटस
    Mausam Shayari
    Mausam Shayari

    61 Best Mausam Shayari In Hindi 2023-मौसम शायरी और स्टेटस

    0
    By Narendra Shekhawat on March 5, 2023 shayari

    आज हम Mausam Shayari, Mausam Quotes, Mausam Status, Mausam Messages & Mausam Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

    अगर आप भी किसी को Mausam Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 61 Mausam Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

    अनुक्रम

    • Mausam Shayari 
      • Best Mausam Shayari In Hindi – बेस्ट मौसम शायरी इन हिंदी
      • Mausam Ki Shayari
      • Best Mausam Status In Hindi – बेस्ट मौसम स्टेटस इन हिंदी
      • Suhana Mausam Shayari
      • Happy Birthday Mausam
      • Best Mausam Quotes In Hindi – बेस्ट मौसम कोट्स इन हिंदी
      • Quotes On Mansoon In Hindi
      • Barish Ka Mausam Shayari
      • Mansoon Quotes In Hindi
      • Best Mausam Shayari For Whatsapp In Hindi
      • Mausam Barish Shayari 
      • Best Mausam Shayari For Instagram In Hindi
      • Barish Mausam Shayari
      • Best Mausam Romantic Shayari In Hindi – बेस्ट मौसम रोमांटिक शायरी इन हिंदी
      • Mausam Shayari 2 Line
      • Best Suhana Mausam Shayari In Hindi – बेस्ट सुहाना मौसम शायरी इन हिंदी
      • Mausam Shayari
      • Best Barish Shayari In Hindi – बेस्ट बारिश शायरी इन हिंदी
      • Shayari On Mausam 
      • Best Weather Shayari In Hindi – बेस्ट वेदर शायरी इन हिंदी
      • Romantic Mausam Shayari
      • Best Mausam Love Shayari In Hindi – बेस्ट मौसम लव शायरी इन हिंदी

    Mausam Shayari 

    Mausam Shayari
    Mausam Shayari

    Best Mausam Shayari In Hindi – बेस्ट मौसम शायरी इन हिंदी

    #जो आना चाहों हजारों रास्ते ना आना चाहों
    तो हजारों बहाने मिजाज ऐ बरहम मुश्किल
    रास्ता बरसती बारिश और ख़राब मौसम!!!

    #मौसम का कुछ ऐसा खुमार हैं मन करता
    चीख कर कह दूँ हमको तुमसे बहुत प्यार हैं!!!

    #जब से तेरे ख्याल का मौसम हुआ हैं दोस्त
    दुनियां की धुप छांव से आगे निकल गए!!!

    Mausam Ki Shayari

    #कुछ दर्द कुछ नमी कुछ बाते जुदाई की
    गुजर गया ख्यालों से तेरी याद का मौसम!!!

    #मौसम बहुत सर्द हैं ऐ दिल चलो
    कुछ ख्वाहिशों को आग लगाये!!!

    Best Mausam Status In Hindi – बेस्ट मौसम स्टेटस इन हिंदी

    #सुहाना मौसम भी बिगड़ जाता हैं आँधियों के चलने
    से धोखेबाज भी बदल जाते हैं धोखेबाजियों के चलने से!!!

    #क्या रोग दे गयी ये नए मौसम की बारिश
    मुझे याद आ रहे हैं मुझे भूल जाने वाले!!!

    Suhana Mausam Shayari

    #मौसम सुहाना ऐसे ही खास नहीं होता जब तक
    मीठी-मीठी बाते ना हो प्यार का अहसास नहीं होता!!!

    Happy Birthday Mausam

    #कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आये
    और कुछ मेरी मिट्टी में बगावत भी बहुत थी!!!

    #आज मौसम भी बड़ी बेईमानी कर रहा हैं
    खुद तो अच्छे से देख रहा हैं उन्हें पर मैं देखूँ
    तो परेशानी कर रहा हैं!!!

    Best Mausam Quotes In Hindi – बेस्ट मौसम कोट्स इन हिंदी

    #मौसम की मिसाल दूँ या नाम लूँ तुम्हारा
    कोई पूछ बैठा हैं बदलना किसको कहते हैं!!!

    #हर बरस सर्दी में दिन सर्द मिला हैं
    दिल तरस मत हर मौसम बेदर्द मिला हैं!!!

    #आज कुछ और नहीं बस इतना सुनों
    मौसम हसीन हैं लेकिन तुम जैसा नहीं!!!

    Quotes On Mansoon In Hindi

    #मौसम ने ली कुछ ऐसी अंगडाई हैं
    की मोहब्बत भरी शाम आई हैं!!!

    #तब्दीली जब आती हैं मौसम की आदाओं में
    किसी का यूँ बदल जाना बहुत ही याद आता हैं!!!

    Barish Ka Mausam Shayari

    #कुछ मीठी सी ठंडक हैं आज इन हवाओं में
    शायद मौसम भी किसी की याद में सर्द हैं!!!

    #हमें क्या पता था मौसम ऐसे रो पड़ेगा हमने
    तो आसमान को बस अपनी दास्ता सुनाई थी!!!

    #तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
    मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा ना लगे!!!

    Mansoon Quotes In Hindi

    #आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया
    खत्म सभी का इन्तजार हो गया बारिश की
    बुँदे गिरी इस तरह से लगा जैसे आसमान को
    जमीन से प्यार हो गया!!!

    #कम से कम अपनी जुल्फे तो बांध लिया करो
    कमबख्त बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं!!!

    Best Mausam Shayari For Whatsapp In Hindi

    #जिंदगी के सारे मौसम आ के रुखसत हो गए
    मेरी आँखों में कही बरसात बाकी रह गई!!!

    #जब तुम यूँ मुस्कुराते हुए आते हो
    तो संग मौसम बाहर का लाते हो!!!

    #कहीं फिसल ना जाऊ तेरे ख्यालों में चलते-चलते अपनी
    यादों को जरा रोको मेरे शहर में बारिश हो रही हैं!!!

    Mausam Barish Shayari 

    #इश्क की आबो हवा का तो पता नहीं पर
    पर जब से तुम मिले हो मौसम रंगीन सा हैं!!!

    #तन्हा मौसम हैं उदास रात हैं वो मिल के
    बिछड़ गए ये कैसी मुलाकात हैं दिल धडक
    तो रहा हैं मगर आवाज नहीं हैं वो धड़कन
    भी साथ ले गए कितनी अजीब बात हैं!!!

    Best Mausam Shayari For Instagram In Hindi

    #दूर तक छाये थे बादल और कही साया ना था
    इस तरह बरसात का मौसम कभी आया ना था!!!

    #मौसम की मिसाल दू या तुम्हारी कोई
    पूछ रहा हैं की बदलना किसको कहते हैं!!!

    #बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम
    चाहे दिखाई ना दे पर महसूस जरुर होता हैं!!!

    Barish Mausam Shayari

    #बगल वाली भाभी को देखकर कहता हैं मौसम
    को रंगीन बना रखा हैं फिगर को हसीन बना रखा
    हैं जी चाहता हैं पा लू तुझे मैं आज पर क्या करूँ
    बीवी ने पति से ज्यादा मशीन बना रखा हैं!!!

    #ना जाने क्यूँ अभी आपकी याद आ गयी मौसम
    क्या बदला बरसात भी आ गयी मैंने छुकर देखा
    बूंदों को तो हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गयी!!!

    Best Mausam Romantic Shayari In Hindi – बेस्ट मौसम रोमांटिक शायरी इन हिंदी

    #मौसम ऐ इश्क हैं ये जरा खुश्क हो जायेगा
    ना उलझा करो हमसे वरना इश्क हो जायेगा!!!

    #मौसम की मिसाल दूँ या नाम लूँ तुम्हारा
    कोई पुच बैठा हैं बदलना किसको कहते हैं!!!

    Mausam Shayari 2 Line

    #सुहाने मौसम से मैं आज भी डरता हूँ
    उसे भुलाने की कोशिश आज भी करता हूँ!!!

    #इस गर्मी के मौसम में मैं कैसे कहा जाऊ
    क्या करू ऐसा की अपनी गर्मी भगाऊ!!!

    #उसको भला कोई कैसे गुलाब दे आने से
    जिसके खुद मौसम ही गुलाबी हो जाये!!!

    Best Suhana Mausam Shayari In Hindi – बेस्ट सुहाना मौसम शायरी इन हिंदी

    #हमारा हर वो मौसम सुहाना होता हैं
    जब तुम्हारा करीब हमारे आना होता हैं
    तेज हवायें हमको छूने लगाती हैं और
    दिल मैं तूफान का उठा जाना होता हैं!!!

    #उसे इस बार वफाओं से गुजर जाने की जल्दी थी
    मगर अबके मुझे अपने घर जाने की जल्दी थी मैं
    आखिर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता यहाँ
    हर एक मौसम को गुजर जाने की जल्दी थी!!!

    Mausam Shayari

    #ये बादल ये बिजली सिर्फ आपके लिए हैं
    ये मौसम ये हवा सिर्फ आपके लिए हैं कितने
    दिन बीते आपको नहाये हुए ये बेवक्त बारिश
    सिर्फ आपके लिए हैं!!!

    #ये हसीन मौसम,ये बारिश,ये हवाएं लगता हैं
    मोहब्बत ने आज फिर किसी का साथ दिया हैं!!!

    #काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से
    की मैं बारिश में भी रोऊँ और वो मेरे आँसू पढ़ ले!!!

    Best Barish Shayari In Hindi – बेस्ट बारिश शायरी इन हिंदी

    #ये मौसम बारिश का अब पसंद नहीं मुझे
    आँसू ही बहुत हैं मेरे भीग जाने के लिए!!!

    #हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब मौसम और
    इन्सान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं!!!

    #हँसाना नहीं बस रुलाना जानता हैं ये मौसम
    भी ना बस ओरों को फ़साना जानता हैं!!!

    Shayari On Mausam 

    #दिल की बातें कौन जाने मेरे हालात की कौन जाने
    बस बारिश का मौसम हैं पर दिल की ख्वाहिश कौन
    जाने मेरी प्यार का अहसास कौन जाने!!!

    #कीमत बारिश की कोई हमसे पूछो ओरों को तो यह
    कीचड़ का कारण लगाती हैं दिल सुलगता हैं याद में
    उसकी हर बूंद में बारिश की उसकी सुरत दिखती हैं!!!

    Best Weather Shayari In Hindi – बेस्ट वेदर शायरी इन हिंदी

    #आपकी यादें दिल को हमेशा तडपती रहती हैं
    ये हैं मौसम का जादू हैं या रूह बेगानी होती हैं!!!

    #आज भी मेरे बदन से आती हैं तेरी सांसों की खुशबु
    तेरे बाद किसी को सीने से लगाया नहीं हैं मैंने!!!

    Romantic Mausam Shayari

    #मौसम का कुछ ऐसा खुमार हैं मन करता हैं
    बम लगाकर कह दूँ हमको आपसे बहुत प्रेम हैं!!!

    #भला किसने जाना हैं बदलते हुए मौसम का मिजाज
    उसको चाहों तब समझ पाओगे फितरत उसकी!!!

    Best Mausam Love Shayari In Hindi – बेस्ट मौसम लव शायरी इन हिंदी

    #मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना हैं
    कागज की कश्ती और बारिश का जमाना हैं!!!

    #हवा थोड़ी धीमी सी थी मौसम में वह दम
    ना था अधूरी सी लग रही थे जिंदगी मजा
    उसमे थोडा कम सा लग रहा था!!!

    41 Best Shringar Shayari In Hindi 2023-श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस

    अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 61 Best Mausam Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

    Narendra Shekhawat
    • Website

    Leave A Reply Cancel Reply

    • Contact Us
    • Privacy Policy
    Jmdhindi.com © Copyright 2023, All Rights Reserved.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.