आज हम Maut Status, Maut Shayari, Maut Quotes, Maut Messages & Maut Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Maut Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 61 Maut Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Maut Shayari

Best Maut Shayari In Hindi – बेस्ट मौत शायरी हिंदी में
#हद तो ये हैं की मौत भी तकती हैं दूर
से उसको भी इंतजार मेरी ख़ुदकुशी का हैं!!!
#थक गई मेरी जिंदगी भी लोगो के जवाब देते-देते
अब कही मेरी मौत ना लोगों का सवाल बन जाये!!!
Maut Shayari
#बहुत रुलाया हैं इन बेवफा लोगों ने मुझे ऐ मौत
अगर तू साथ दे तो इन सबको रुलाने का इरादा हैं मेरा!!!
#तुम पर भी यकीन हैं और मौत पर भी एतबार हैं
देखते हैं पहले कौन मिलता हैं हमें दोनों का इंतजार हैं!!!
Best Maut Status In Hindi – बेस्ट मौत स्टेटस हिंदी में
#मौत को तो यूँ ही बदनाम करते हैं
लोग तकलीफ तो साली जिंदगी देती हैं!!!
#अंततः सर्दियों के बीच में मुझे पता चला की
मेरे अन्दर एक कभी ना हारने वाली गर्मी!!!
#छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने यह कह
कर हो जाओ जब जिन्दा तो खबर कर देना!!!
#सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर हैं
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नहीं होता!!!
Best Maut Quotes In Hindi – बेस्ट मौत कोट्स हिंदी में
#हालात सीखाते हैं बातें सुनना और सहना
वरना हर शख्स फितरत से बादशाह ही होता हैं!!!
#मेरे दिल का दर्द किसने देखा हैं मुझे बस
खुदा ने तडपते देखा हैं हम तन्हाई में बैठे
रोते हैं लोगो ने हमें महफ़िल में हँसते देखा हैं!!!
#मौत से कोई इन्सान आज तक बाख नहीं पाया!!!
Maut Shayari In Hindi
#बहुत तकलीफ देते हैं वो जख्म
जो बिना कसूर के मिले हो!!!
#अब मौत से कह दो की नाराजगी ख़त्म कर ले
वो बदल गया हैं जिसके लिए हम जिन्दा थे!!!
Best Maut Shayari For Facebook In Hindi
#अगर अपनी जिंदगी से कभी नफरत हो ना तो एक
बार अपने माँ-बाप की उन कुर्बानियों को याद कर लेना
जो तुम्हारी ख्वाहिशों को पूरा करने में दी गयी हैं!!!
#बहुत हैं शिकवा मुझसे कुछ लोगो को एक दिन हम
सारे शिकवे दूर कर जायेंगे तड़प जिंदगी से बंधी हैं मौत
से नहीं एक दिन हम इस तड़प से आजाद हो जायेंगे!!!
Maut Ki Shayari
#जिंदगी इतनी भी आसान नहीं होती
मुश्किलों में मुस्कुराने की आदत डाल लीजिये!!!
#इन्सान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं!!!
Best Maut Shayari Whatsapp In Hindi
#शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे!!!
#कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदे छीनी हैं
करवटें दो ही हैं दोनों तरफ बेचैनी हैं!!!
Dard Maut Shayari
#कोई भी परफेक्ट नहीं हैं इसलिए
पेंसिलों में इरेजर लगे होते हैं!!!
#सफ़र शुरू कर दिया हैं मैंने
बहुत जल्द सबसे दूर चला जाऊंगा!!!
Best Maut Shayari For Instagram In Hindi
#जब मौत का बुलावा आता तो इन्सान
कुछ नहीं कर पाता सारे रिश्ते-नाते छुट
जाते सब कुछ धरा का धरा रह जाता!!!
#हालातों से हारे वक्त के मारे तुम भले
ही दुनिया को लगो बैचारे मगर जिंदगी
की डोर को ना छोड़ना आत्महत्या के सहारे!!!
Mujhe Maut Chahiye Shayari
#मैंने तडपकर कहा बहुत याद आते हो तुम
वो मुस्कुरा कर बोले तुम्हे और आता ही क्या हैं!!!
#एक दिन हम भी कफन ओढेंगे सारे रिश्ते यकीन
के हम भी तोड़ेंगे जितना जी करता हो सता लो मुझको
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ेंगे!!!
Best Death Shayari In Hindi – बेस्ट मौत पर शायरी हिंदी में
#काश अगर इन्सान जीते जी उसकी कद्र करना जान ले
तो दुनियाँ मैं इतने बेपरवाह और सुसाइड के केस न हो!!!
#बदला हुआ वक्त हैं जालिम जमाना हैं
यहाँ मतलबी रिश्ते हैं फिर भी निभाना हैं!!!
Maut Shayari 2 Lines
#यूँ तो हादसों में गुजारी हैं हमारी जिन्दगी हादसा
ये भी कम नहीं की हमें मौत ना मिली!!!
#हम उसकी गलती थे साहब हमने
गलती सुधार ली हमने जिन्दगी उजाड़ ली!!!
Best Janaza Shayari In Hindi – बेस्ट जनाज़ा शायरी हिंदी में
#आत्महत्या का विचार करना सरल हैं
आत्महत्या करना सरल नहीं!!!
#दो चेहरे इन्सान कभी नहीं भूलता एक मुश्किल में
साथ देने वाला और दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला!!!
Maut Shayari Hindi
#जिंदा तो दिख रहे हैं पर अन्दर से मर गए हैं
इस मरने की वजह मत पूछना यारों कुछ अपने
ही दिल दर्द से भर गए हैं!!!
#हम उस दौर में जी रहे हैं जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं!!!
Best Suicide Shayari In Hindi – बेस्ट आत्महत्या पर शायरी हिंदी में
#जब कभी Suicide करने के लिए मजबूर हो जाना
तो बस उस दर्द को याद कर लेना जो तुम्हे Life देने
के लिए किसी ने 9 महीने तक सहा था!!!
#मेरी जिंदगी मुझे ऐसे मोड़ पे लाकर खड़ा कर चुकी
हैं की मज़बूरी हैं जीने की और चाहत हैं मरने की!!!
Suicide Shayari
#तुम समझते हो की जीने की तलब हैं मुझको
मैं तो इस आस में जिंदा हूँ की मरना कब हैं!!!
#अरे मौत तेरे लिए क्या बचेगा हमें
तो जिंदगी ही दफना रही हैं!!!
Best Kafan Shayari In Hindi – बेस्ट कफ़न पर शायरी हिंदी में
#तलब मौत की करना गुनाह हैं ज़माने में यारों
मरने का शौक हैं तो मुहब्बत क्यों नहीं करते!!!
#उससे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत भी कोई चीज हैं
जिंदगी वो थी जो उसकी महफ़िल में गुजार आये!!!
Shayari On Maut Ki Dua
#हर एक पल को इस कदर जिया करो जिंदगी को
की मौत भी आ जाये तो शिकवा ना हो जिंदगी को!!!
#मौत की चिंता नहीं सताती मुझे मेरे सपनो
का अधूरापन सताता हैं आज भी दिल में जल
रही हैं आग मेरा जूनून बताता हैं!!!
Best Maut Ki Shayari In Hindi – बेस्ट मौत की शायरी हिंदी में
#जिंदगी कशमकश ऐ इश्क के आगाज का
नाम मौत अंजाम इसी दर्द के अफसाने का!!!
#किसी दिन तेरी नजरों से दूर हो जायेगे हम दूर
फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम मेरी यादों से लिपट
कर रोने लगोगे जब जमीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम!!!
Maut Shayari Pic
#समय बर्बाद करना समय की हत्या नहीं
बल्कि खुद की आंशिक आत्महत्या है!!!
#तेरे सिवा कोई मेरे जज्बात में नहीं आँखों में बो
नमी हैं जो बरसात में नहीं पाने की कोशिश तुझे
बहुत की मगर तू एक लकीर हैं जो मेरे हाथ में नहीं!!!
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शायरी
#आत्महत्या नहीं करे वियोग या जुदाई का भी इलाज संभव हैं!!!
#चले आओ मुसाफिर आखिरी सांसे बची हैं कुछ
तुम्हारी दीद हो जाती तो खुल जाती मेरी आँखे!!!
Suicide Quotes In Hindi
#ग्राहक और मौत का कोई भरोसा नहीं
ये कब आ जाये कोई नहीं जानता!!!
Suicide Squad
#जीवन अमूल्य हैं जो ये भूल कर आत्महत्या की और
कदम बढ़ा लेते हैं क्यूँ ना उनकी तरफ मदद का हाथ बढाया
जाये आपकी मदद से शायद कोई जीवन बच जाये!!!
Best Maut Shayari 2 Line In Hindi – बेस्ट मौत 2 लाइन शायरी हिंदी में
#एक ख्वाब था तेरे साथ जीने का
वो बस ख्वाब ही रह गया!!!
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी पर ये तो
तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी!!!
Suicide Status
#पता हैं लाश पानी पर क्यों तैरती हैं
क्योंकि डूबने के लिए जिंदगी चाहिए!!!
Zindagi Aur Maut Shayari
#दिल पर जख्म कुछ ऐसे मिले फूलों पर भी सोया ना गया
दिल तो जल कर रख हो गया और आँखों से रोया भी न गया!!!
#वो जो लगा लिया गले में फंदा उसकी भी एक कहानी होगी
रोता पूरी रात होगा किसी अपनों की ही मेहरबानी होगी!!
Best Maut Funny Shayari In Hindi – बेस्ट मौत फनी शायरी हिंदी में
#अच्छा लगा ये सुनकर की आज कल के लड़के
प्यार में दिल टूटने पर Suicide नहीं करते बल्कि
भाड में जा चुड़ैल बोलकर आगे बढ़ते हैं!!!
61 Best Neend Shayari In Hindi 2023-नींद पर शायरी और स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 61 Best Maut Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|