आज हम Mehndi Shayari, Mehndi Status, Mehndi Quotes, Mehndi Messages & Mehndi Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Mehndi Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 61 Mehndi Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Mehndi Shayari

Best Mehndi Shayari In Hindi – बेस्ट मेहंदी शायरी हिंदी में
#मेहंदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में
जैसे तेरा इश्क चढ़ा था मेरी सांसों में!!!
#लड़की के हाथों पर जब मेहंदी रचाई जाती हैं
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती हैं!!!
#चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाये बैठे हैं
बहाना ये हैं की मेहंदी लगाये बैठे हैं!!!
Mehndi Shayari
#तेरे हाथों की मेहदी में मेरे प्यार का भी रंग हैं
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग हैं!!!
#तुम्हारे नाम की मेहंदी लगाये बैठे हैं
चले भी आओं हम खुद को सजाये बैठे हैं!!!
Best Mehndi Status In Hindi – बेस्ट मेहंदी स्टेटस हिंदी में
#जो कहती थी तुमसे ज्यादा कोई हमें इस
दुनिया में प्यारा नहीं हैं दुल्हन बनी बैठी हैं
वो और मेहंदी में नाम भी हमारा नहीं हैं!!!
#तेरे मेहंदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा हैं
जरा से लफ्ज में कितना पैगाम लिखा हैं!!!
Mehndi Love Shayari
#मेहंदी हाथों पे लगाकर वो मुस्कुरा रही थी मेरे
अरमानों को दफ़न कर वो नया घर बसा रही थी!!!
#कैसे भूल जाऊ मैं उसको जो चाहता हैं इस कदर
हथेली की मेहंदी में लिखा हैं उसने मेरा नाम छिपाकर!!!
#तेरी मेहंदी वो देखंगे तो अपना दिल रख
देंगे मेहंदी रूप सवारे मेहंदी रंग निखारे!!!
Best Mehndi Quotes In Hindi – बेस्ट मेहंदी कोट्स हिंदी में
#लड़की के हाथों पर जब मेहंदी रचाई जाती हैं
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती हैं!!!
#तू कितना चाहता हैं मुझे ये मेरे हाथों
पर लगी मेहंदी ने मुझे बताया हैं!!!
Shayari Mehndi Ka Rang
#मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाये
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाये पर्दों
में ना छिपाओं आँखों का तुम काजल काश
के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जाये!!!
#कुछ और जज्बातों को बेताब किया उसने
आज मेहंदी वाले हाथों से आदाब किया उसने!!!
#मेहंदी लगाये बैठे हैं कुछ इस अदा से वो
मुट्ठी में उनकी दे दे कोई दिल निकाल के!!!
Best Mehndi Shayari For Facebook In Hindi
#मेहंदी लगा कर जा रही हो मेरी मोहब्बत को
सबसे छिपा रही हो सुना था बहुत दिल वाली
हो तुम फिर क्यूँ मेरे दिल में आग लगा रही हो!!!
#गोरी सी हथेली पर सांवली सी मेहंदी खुशबू
और प्यार का रंग तेरा साथ हो तेरा संग!!!
Mehndi Pe Shayari
#हम चाहत के अफसाने लिखते रहे वो भी
हमें दूर से देखते रहे जब हमने इजहार करने
को हाथ थामा तो मेहंदी से रंगा उसका हाथ पाया!!!
#मेहंदी तो हाथों पर लगायी जाती हैं उसका
रंग ना जाने कितने दिलों पर चढ़ता हैं!!!
#इन हाथो में लिख कर मेहंदी से सजना
का नाम जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम!!!
Best Mehndi Shayari For Whatsapp In Hindi
#आज फिर मेहंदी लगी हैं इन हाथों
में ना रंग उसका ना नाम उसका!!!
#इन हाथों में मेहंदी लगाये बैठे हो सच-सच
बताओं किस-किसका नाम छुपाये बैठे हो!!!
#मेहंदी का नहीं जनाब रंग तो मोहब्बत का होता हैं
चाँद दुआ इबादत खुदा सब महबूब में होता हैं क्या नाम
क्या रिश्ता रूह से तुम्हारी जुडी हैं रूह हमारी नुरे इश्क
से रोशन दिलों में फ़रिश्ते का सजदा होता हैं!!!
Mehndi Shayari Hindi
#कौन कहता हैं हाथों की मेहंदी प्यार का रंग बताती हैं
वो देख ले अगर एक नजर ये आँखे भी रंग इश्क दिखाती हैं!!!
#तूने जो मेहंदी वाले हाथों में मेरा नाम लिखा हैं तुम
कहो या ना कहों तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा हैं!!!
Best Mehndi Shayari For Instagram In Hindi
#आब तो आजा साजन देख तेरे नाम की मेहंदी लगवाई हैं!!!
#आज फिर लगा ली हैं हाथों में मेहंदी आज
फिर तुम्हे सोचकर खुद का नाम लिख लिया हैं!!!
Mehndi Shayari In Punjabi
#नाम यूँ ही मेहंदी का आता हैं रंग सारे पिया के होते हैं!!!
#मैं ना लगाऊंगी मेहंदी तेरे नाम की
कमबख्त रंग चढ़ कर उतरता ही नहीं!!!
#हम चाहत के अफसाने लिखते रहे वो भी
हमें दूर से ताकते रहे जब हमने इजहार करने
को हाँथ थामा तो मेहंदी से रंगा उनका हाथ पाया!!!
Best Mehndi Par Shayari In Hindi – बेस्ट मेहंदी पर शायरी हिंदी में
#मेहंदी लगी तेरे हाथों में देख क्या दिन आया हैं
तू बनेगी मेरी दुल्हन तेरा दूल्हा सजके आया हैं!!!
#वो जो सर झुकाए बैठे हैं हमारा दिल चुराए
बैठे हैं हमने कहा हमारा दिल लौटा दो वो बोले
हम तो हाथों में मेहंदी लगाये बैठे हैं!!!
#अगर मोहब्बत उनकी कमाल ना होती तो
मेरे हाथों की मेहंदी भी यूँ लाल ना होती!!!
Mehndi Shayari Images
#ये मेहंदी तुम्हारे नाम की हैं इसकी खुशबू तुम्हारा
प्रेम हैं और इसका जो गाढ़ा रंग मेरे हाथों पर उतरता
हैं वो मेरे प्रति तुम्हारे प्रेम की गहराई हैं!!!
#मोहब्बत भी हाथों पर लगी मेहंदी की तरह होती हैं
कितनी भी गहरी क्यूँ ना हो आखिर फीकी पड़ ही जाती हैं!!!
Best Mehndi Romantic Shayari In Hindi – बेस्ट मेहंदी रोमांटिक शायरी हिंदी में
#मेरा आज मेरा कल हो आप मेरे हाथों की मेहंदी
हाथों की लकीर हो आप हर पल बस आपका ही रहता
हैं ख्याल हमको कुछ इतना दिल के करीब हो आप!!!
#ये मेहंदी भी कितनी खुबसूरत होती हैं
ना टूट कर हाथों मैं बिखर जाती हैं!!!
#मेरे हाथों की मेहंदी की वो महक तेरी बातों में
वो कशिश और चहक आज भी याद हैं पहली
मुलाकात का खुमार आज भी आबाद हैं!!!
Tere Naam Ki Mehndi Shayari
#वैसे तो ये इल्जाम अपने नाम कर दूँ हाथों
में मेहंदी लगा लू और तुझे सरेआम कर दूँ!!!
#मेहंदी हैं रचने वाली हाथों मैं गहरी लाली कहें
सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं तेरे
मन को जीवन को नयी खुशियाँ मिलने वाली हैं!!!
Best Mehndi Lover Shayari In Hindi – बेस्ट मेहंदी लवर शायरी हिंदी में
#वो जो सर झुकाए बैठे हैं हमारा दिल चुराए
बैठे हैं हमने कहा हमारा दिल हमें लौटा दो
वो बोले हम हाथों में मेहंदी लगाये बैठे हैं!!!
#प्रेमिकाओं के हाथ की मेहंदी केवल सुन्दर
आकृतियाँ नहीं जिन में छुपा हैं नाम उनके प्रेमी
का अपितु वास्तव में हैं प्रेम का अनुबंध!!!
Mehndi Par Shayari
#मेहंदी लगा के गहने पाके हाय रोके तू सबको
रुलाके सवेरे चली जाएगी तू बड़ा याद आएगी!!!
#इक सुबह थी जो शाम में तब्दील हो गयी
इक रंग हैं जो रंग ऐ हिना हो नहीं रहा!!!
#मेहंदी रंग लाती हैं सुख जाने के बाद
मुहब्बत याद आती हैं दूर जाने के बाद!!!
Best Mehndi Thought In Hindi – बेस्ट मेहंदी सुविचार हिंदी में
#मेहंदी उनके हाथों में लगा दो यारों मुझे को भी
मेरी असल राह दिखा दो यारों पहना के मुझे मेरी
ही गुर्बत का कफन उनपे सुर्ख जोड़ा सजा दो यारों!!!
#हाथों में मेहंदी जिस्म पे हल्दी लगाये हो क्या थक
गए हमसे या अब किसी और पे दाव लगाये हो!!!
Mehndi Designs
#मेहंदी लगाये बैठे हैं कुछ इस अदा से वो
मुट्ठी मैं उनकी देदे कोई दिल निकाल के!!!
#मेरी सुबह भी तुम मेरी शाम भी तुम हो
हाथों की लकीरों पर रची ये मेहंदी भी तुम
हो सोचूं जब भी मैं तो ख्याल भी तुम हो
हद से ज्यादा तुम मेरे दिल के करीब हो!!!
Best Mehndi Funny Shayari In Hindi – बेस्ट मेहंदी जोक्स हिंदी में
#उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी!!!
#क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहंदी
हम भी अब सेहरा सजायेंगे तो क्या हुआ
अगर वो हमारे नसीब में नहीं अब हम
उसकी छोटी बहन पटायेंगे!!!
41 Best Shringar Shayari In Hindi 2023-श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 61 Best Mehndi Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|