35 Best Narendra Modi Quotes In Hindi 2023-नरेन्द्र मोदी के अनमोल विचार

नरेन्द्र दामोदरदास मोदी यह 2014 से हमारें देश के प्रधानमंत्री पद पर निष्ठां से कार्य कर रहे हैं| यही कारण हैं की उन्हें भारत देश की जनता ने फिर से 2019 में प्रधानमंत्री पद के काबिल समझा|

2014 से पहले वे गुजरात के मुख्यमंत्री के पद को भी पूरी ईमानदारी एंव निष्ठा से संभाले| ऐसे महान एंव मेहनती, शक्तिशाली व्यक्ति के Quotes आज के नौजवानों को काफी प्रेरणा देती हैं|

आज हम आपके लिये Narendra Modi Quotes, Status, Shayari & Wishes Sms ले  कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी अपने चाहने वालों को Narendra Modi Quotes भेजना चाहतें  हैं तो तो निचे दिए गए Narendra Modi Quotes In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Narendra Modi T-Shirt

Narendra Modi Quotes 

Narendra Modi Quotes
Narendra Modi Quotes

Narendra Modi Quotes In Hindi

#डरते वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं
में तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ
इसलिये किसी से भी नही डरता हूँ!!!
नरेन्द्र मोदी

#माना की अंधेरा घना हैं लेकिन
दिया जलाना कँहा मना हैं!!!
नरेन्द्र मोदी

Narendra Modi Quotes

#समाज के सेवा करने का मौका हमें
अपना ऋण चुकाने का मौका देता हैं!!!
नरेन्द्र मोदी

#सबका साथ सबका विकास
यही हमारा मंत्र हैं!!!
नरेन्द्र मोदी

Narendra Modi Motivational Quotes

#दीपक की लौ की तरह ऊपर उठना
ही हर व्यक्ति की स्वाभाविक प्रवत्ति हैं
आइये हम सभी इस प्रवत्ति को एकसाथ
मिलकर विकसित करें!!!
नरेन्द्र मोदी

#मैं एक ऐसा भारत बनाऊंगा जँहा सारे अमेरिकन्स
भारत को वीजा देने लाइन में खड़े होंगे!!!
नरेन्द्र मोदी

Best Narendra Modi Quotes For Facebook

#गुजरात के विकास का अंदाजा आप इस बात
से लगा सकते हो की कोई भी विपक्षी दल बिजली
सड़क और पानी की बात ही नही कर रहा हैं!!!
नरेन्द्र मोदी

#यह भारत देश किसी राजनैतिक पार्टी, राजा या
फिर सरकार द्वारा नही बना हैं यह भारत देश
किसानों, श्रमिको और जवानों का देन हैं!!!
नरेन्द्र मोदी

Narendra Modi Birthday Quotes

#जँहा हर सिर झुके जाये वही मंदिर हैं जँहा
हर नदी समा जाये वहीँ समंदर हैं जीवन की
इस कर्मभूमि में युद्ध बहुत हैं जो हर जंग
जीत जाए वहीँ मोदी जैसा सिकन्दर हैं!!!
Happy Birthday

#वक्त कम हैं जितना दम हैं लगा
दो कुछ लोगो को मैं जगाता हूँ
कुछ लोगों को तुम जगा दो!!!
Happy Birthday

#यदि 135 करोड़ लोग एक साथ काम करें
तो भारत 135 करोड़ कदम आगे बढ़ जायेगा!!!
Happy Birthday

Best Narendra Modi Quotes For Whatsapp

#भारत आँख झुकाकर या आँख उठाकर नहीं बल्कि
आँख मिलाकर बात करने में विश्वास करता हैं!!!
नरेन्द्र मोदी

#मेरे लिये राजनीति कोई लक्ष्य नहीं
बल्कि ये तो एक अभियान हैं!!!
नरेन्द्र मोदी

#लोकतंत्र में लोगों का निर्णय हमेशा अंतिम होता है
और हम सभी को इसे मानना चाहिये!!!
नरेन्द्र मोदी

Narendra Modi Quotes On India 

#आत्मशक्ति व्यक्ति को महान बनाती हैं
जो व्यक्ति आत्म शक्ति से परिपूर्ण हैं
वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता हैं!!!
नरेन्द्र मोदी

#मैं इस देश का हनुमान हूँ ये देश मेरा राम हैं
सीना चीर के दिखा दूँगा अंदर बैठा हिंदुस्तान हैं!!!
नरेन्द्र मोदी

#सौ बार भी जन्म लेना पड़े तो भी
मा भारती के लिए ही कार्य करूँगा!!!
नरेन्द्र मोदी

Best Narendra Modi Quotes For Inspire

#यदि मैं नगर निगम का भी अध्यक्ष होता
तो भी उतनी ही मेहनत से काम करता
जितना प्रधानमंत्री होते हुए करता हूँ!!!
नरेन्द्र मोदी

#न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे!!!
नरेन्द्र मोदी

#वो लूट रहे हैं सपनों को मैं चैन से कैसे सो जाऊ
वो बेच रहे भारत को खामोश में कैसे हो जाऊं!!!
नरेन्द्र मोदी

Narendra Modi Funny Quotes

#फर्क थोडा सा हैं तेरे और मेरे इश्क मैं
तू माशूका की खातिर रात भर जगता है
और मुझे मातृभूमि के हालात सोने नहीं देते!!!
नरेन्द्र मोदी

#उबलते हुए खून की रवानी हैं मोदी
इस देश के युवा की जवानी हैं मोदी
सोये हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी
उनके जाग उठने की कहानी हैं मोदी!!!
नरेन्द्र मोदी

नरेन्द्र मोदी के अनमोल विचार

#मैं एक छोटा आदमी हूँ जो छोटे लोगों
के ही लीये कुछ बड़ा करना चाहता हूँ!!!
नरेन्द्र मोदी

#कुछ बनना हैं ऐसा सपना बिल्कुल मत देखों
बल्कि कुछ करके ही दिखाना हैं ऐसा सपना देखों!!!
नरेन्द्र मोदी

Best Narendra Modi Quotes For Politics

#आप सभी मुझे एक मजबूत सरकार
दीजिए मैं आपको मजबूत भारत दूँगा!!!
नरेन्द्र मोदी

#मजबूत होने मे मजा तभी ही हैं जब सारी
दुनिया आपको कमजोर करने में लगी हों!!!
नरेन्द्र मोदी

#मैं चुनाव किसी पद के लिये नहीं बल्कि
देश की सेवा करने के लिये लड़ता हूँ!!!
नरेन्द्र मोदी

Inspirational Quotes Narendra Modi Quotes

#अपनी शख्सियत ऐसी बनाओ की तुम्हें हराने
के लिये कोशिश नही साजिश करनी पडे!!!
नरेन्द्र मोदी

#राष्ट्र रक्षा के लिए अपनों को न्यौछावर करने
वाले हर परिवार का ऋण हम पर हमेशा रहेगा!!!
नरेन्द्र मोदी

#मैं खुश हूँ कि मुझे उम्मीदों के पैमाने पर आंका
गया हैं न कि यश और अपयश के पैमाने पर!!!
नरेन्द्र मोदी

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Narendra Modi Quotes In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment