आज हम आपके लिये Ramdevji Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे| राजस्थान के प्रसिद्ध लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज का जन्म संवत 1409 में भाद्रपद मास की दूज को राजस्थान के पोकरण नामक स्थान के पास रुणिचा गाँव में तोमरवंशीय राजपूत परिवार में हुआ था| इनके पिता अजमलजी रुणिचा के शासक थे|
कहा जाता है की जब बाबा रामदेवजी का जन्म हुआ उस समय सभी मंदिरों में अपने आप घंटिया बजने लगी| तेज प्रकाश से सारा रुणिचा नगर जगमगाने लगा| महल में जितना भी पानी था सारा दूध बन गया| महल के मंदिर में रखा शंख स्वत: बजने लगा|
अगर आप भी अपने चाहने वालों को Ramdevji Status भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 20 Ramdevji Status In Hindi 2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Best 20 Ramdevji Status In Hindi 2022

Best Ramdevji Status In Hindi – बेस्ट रामदेवजी स्टेटस हिंदी में
#सब कहते तूझको बाबा पालनहार
मैं तो मानू तुझको सिरजनहार
सब देवों में पहले जपूँ तूझको
हर मुश्किल से निकाल अब मुझकों!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#खम्मा खम्मा ओ कंवर अजमल का
पूजे आपको राजस्थान सारा
माता मैणादे का पूत सदा दया करो
बाबा कष्ट मिटाओ हमारा!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#मेरें बाबा पीर आपने
घर अजमल अवतार लिया
आपके द्वारे तंदुरा, नौबत बाजे
घृत, मिठाई, चुरमा, प्रसाद चढ़े!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#पूरें देशों से आये भक्त आपके
पीर जी चरणों मे आपके नमन करें
बच्चे छोटे पुकारे पीर जी
बडे तो आपको रामदेव पुकारें!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#चौबीसवो परचो भक्त दला सेठ ने दिनोजी
धड़ सूं शीश जोडकर जीवन दान दिनोजी!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
Best Ramdevji Status For Whatsapp
#जय हो बाबा रामदेव रे
मेरे सारे कष्ट मिटाओ
पाप सभी कर दो दूर
कृपा सिंधु मेहर करों!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#सूरज चमके चंदा चमके चमके ये
जग सारा हम हैं भक्त आपके जीवन
सँवारो हमारा जब भी होती कोई
मुश्किल हमने तुमको पुकारा नाम तेरा
जपने से बाबा भाग्य संवरा हमारा!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#पग पग विपदा के बादल छाये
जग की झूठी माया मुझे भरमाये
बीच भंवर में नैया डोले
बाबा मेरी नैया पार करों!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
Best Ramdevji Shayari In Hindi – बेस्ट रामदेवजी शायरी हिंदी में
#मैं तो आरती उतारू रे
मेरे प्यारें न्यारें बाबा की
जाप करूँ ध्यान करूँ
प्रेम भक्ति करूँ मेरे पीर री!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#बाबा मेरे तू हैं सबका रखवाला
हर मुश्किल में तुमनें हमकों संभाला
करें हम दिल से आरती आपकी
अपनी दया से रक्षा करते सबकी!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
Best Ramdevji Status For Facebook
#अब तो हैं तेरे हवाले बाबा जीवन मेरा
मेरी नैया डूबा दो चाहे पार लगा दो
मै तो हरपल ध्याऊँ नाम तेरा तू ही अब
तो मेरा उजड़ा नसीब सँवार!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#जय बोलों जय बोलों जयकारा बोलों
सारे मिलकर भक्ति गीत गाओ
मेरें जीवन में छाया अँधियारा
कर दो प्रकाश बाबा आओ, आओ!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#आज हम बाबा रामसा पीर के घर
आये हैं यहां कोई भेदभाव नही
होता ये मेरे बाबा का दरबार हैं यंहा
बस इंसाफ ओर बस इंसाफ होता हैं!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#मुझे चरणों से लगा लो रामदेव
मुश्किल मेरी सारी तुमनें हरी
मेरी बिगड़ी बना दो बाबा मेरें
अपनी शरण में ले लो बाबा मेरें!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#क्या कहूँ मैं बाबा मेरें
चाहूँ पाऊँ नित दर्शन तेरे
गंगा जमुना सरस्वती बहे
रामदेव आप स्नान करें!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
Best Ramdevji Jayanti Wishes In Hindi – बेस्ट रामदेवजी जयंती बधाई सन्देश
#भरुडा रो भय मिटियो जद
सारों जग हरसायों उन जागा
पर रामदेव जी रूणेचा बसायो!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#खम्मा खम्मा ओ कँवर अजमल कापुजे
आपकों राजस्थान सारामता मैणादे का पूत
सदा दया करो बाबा कष्ट मिटाओ हमारा!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#रामसा अब दर्द को दर्द अब होने लगा हैं
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा हैं
अब हमें दर्द से दर्द नहीं लगेगा क्योंकि
दर्द हमकों छू कर खुद सोने लगा!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#हम पर आयी हर मुसीबत मेरें रामसा
ही टालेंगे छोड़ दी आस हमनें सबसे
अब तो मेरे रामसा ही सँभालेंगे!!!
बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
#लोक देवता बाबा रामदेव जी
की जयंती पर आप सभी को
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 20 Ramdevji Status In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|