Best 51 Sasural Status 2022 In Hindi-ससुराल स्टेटस हिंदी में

ससुराल का अर्थ ससुर का घर होता हैं जब लड़के और लड़की की शादी होती हैं तो लड़के का घर लड़की का ससुराल और लड़की का घर लड़के का ससुराल होता हैं

आज हम Sasural Quotes, Sasural Shayari, Sasural Status, Sasural Messages & Sasural Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी को Sasural Status, Quotes, Shayari, Messages & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 51 Sasural Status 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Sasural Status

Sasural Status 
Sasural Status

Best Sasural Status In Hindi – बेस्ट ससुराल स्टेटस हिंदी में

#ससुराल और मायका जैसा हो कोई कठघरा
सच चाहे जिस ओर हो मुकदमा जीते ससुराल का!!!

#ससुर के रूप में पिता मिले सास के रूप में माँ जेठ
देवर के रूप में भाई मिले ननद और भाभी में सहेली
मिले बस उअही होती हैं हर बेटी के पिता की तमन्ना!!!

#हर बात पर ताने वो हार बार सह जाती हैं
कष्ट अनेको सहकर वो ससुराल में रह जाती हैं!!!

#वो अपने बाप की एकलौती बेटी थी और उसके
ससुराल वाले कहते हैं तेरे बाप ने दिया ही क्या हैं!!!

Best Sasural Shayari In Hindi – बेस्ट ससुराल शायरी हिंदी में

#अपनी हर ख़ुशी को यहाँ मैं तेरे ही नाम लिखता हूँ
यादों के किताबो में बस तेरे अच्छे काम लिखता हूँ
ये सोचकर की तू आज नहीं तो कल मान हो जाएगी
मैं तेरी माँ को अब से ही सासु माँ प्रणाम लिखता हूँ!!!

#कब सवेरा होगा रत नहीं कट रही हैं माँ ससुराल को भेजा
तेरी जैसी ममता नहीं नजर आ रही हैं ससुराल तेरे सपनों के
बताएं जैसा नहीं हैं यहाँ लोग मुँह देख तिलक करते हैं!!!

#बहुत जोर से चीखने का मन कर रहा हैं
यहाँ पर यहाँ तो जोर से बोलना भी माना हैं
ससुराल में बैठी एक लड़की ने ऐसा कहा!!!

#मायके में जो करती थी शोर छोटी बातों पर भी बड़ा बहुत
ससुराल में बड़ी बातों पर भी चुप्पी लगते देख रहीं हूँ उसे!!!

Best Sasural Quotes In Hindi – बेस्ट ससुराल कोट्स हिंदी में

#वो संस्कारों को ओढ़ ससुराल आ गयी
शौक सारे मायके रह गए!!!

#लडकियाँ अपनी ख्वाहिशे माँ को ही बताती हैं
ससुराल में तो सिर्फ वो जिम्मेदारी निभाती हैं!!!

Best 41 Bhabhi Status In Hindi 2022

Sasural Status In Hindi

#परिवार खुश तो तब होगा जब एक बहु को
ससुराल में सबका प्यार मिलेगा और उसे
ससुराल में मायके की कमी महसूस नहीं होगी!!!

#एक माँ की असली सच्ची दोस्त उसकी बेटी
होती हैं और जब वो ससुराल चली जाती हैं तो
एक माँ ही हैं जो अकेले में बहुत रोती हैं!!!

51 Best Smart Husband Status In Hindi

Best Sasural Thought In Hindi – ससुराल पर अनमोल विचार हिंदी में

#शादी से पहले लडकियाँ उम्मीद लगाती हैं की
मायके में जो इच्छायें पूरी नहीं हुई वो ससुराल
में पूरी होगी लेकिन उम्मीद पे पानी फिर जाता हैं!!!

#रिश्ता रखो तो सच्चा नहीं तो अलविदा ही अच्छा!!!

Best 31 Nanad Status In Hindi 2022 ननद भाभी शायरी स्टेटस

Sasural Status

#मम्मी जब ससुराल का ताना देती हैं तब
समझ नहीं आता शर्माना हैं या शर्मिंदा होना हैं!!!

#कुछ रिश्तों का बोझ हैं कुछ संस्कारों का असर हैं
इक अकेली बहु पर ससुराल के सारे ताने बेअसर हैं!!!

41 Best Smart Wife Status In Hindi

Best Sasural Status For Facebook In Hindi

#बाबुल वाले कहते थे बेटी तू ससुराल में राज करेगी
मुझे क्या मालूम था मेरे मायके वाले भी झूठ बोलेंगे!!!

#यूँ टूटना आसान नहीं था हमारा
थक गए थे सफ़ाईयाँ देते देते!!!

45 Best Manane Ki Shayari In Hindi

Bad Sasural Status

#समझ में नहीं आता की मायका और ससुराल
में इतना अंतर क्यूँ होता हैं मायके में लाख
गलतियाँ करने पर भी बेटियां रानियों की तरह
रहती हैं ससुराल में लाख अच्छा कर लो फिर
भी बहुओं में कमियां ही दिखती हैं!!!

#जिसे देखों शादी कर रहे हैं समझ नहीं आता
वो जल्दी कर रहे हैं या में लेट हूँ!!!

61 Best Humsafar Shayari In Hindi 2022-हमसफ़र शायरी और स्टेटस

Best Sasural Status For Whatsapp In Hindi

#ससुराल में लड़की के सम्मान की जिमेम्दारी उसके
पति की होती हैं क्योकि जिस ससुराल में लड़की का
पति लड़की की इज्जत नहीं करता उस परिवार में
कोई व्यक्ति उसे सम्मान नहीं देता!!!

#तो फिर जाकर कहीं माँ-बाप को कुछ चैन पड़ता हैं
की जब ससुराल से घर आ के बेटी मुस्कुराती हैं!!!

Sasural Sad Status

#मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैं इस रीत को ख़ुशी
से निभाते रहों पता नहीं कब किससे दिल मिल जाये जो
भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो!!!

#जो बेटी अपने पीहर के संपर्क में जयादा रहती हैं
और पीहर का मोह रखती हैं वह अपने ससुराल में
सुखी नहीं रह सकती हैं!!!

31 Best Shringar Shayari In Hindi 2022 & श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस

Best Sasural Status For Instagram In Hindi

#क्यूँ अधिकार नहीं अपने लिए जीने का क्यूँ ओरों के
लिए ही सोचे हम आखिर सब्र सिर्फ हमें ही क्यों करना हैं!!!

#ससुराल में भी इक माँ होती हैं गवाह उसकी
वो अंखिया होती हैं दिल का टुकड़ा बिछड़ जाता
हैं किसी की भी बेटी जब जबां होती हैं!!!

Saas Sasur Ki Seva Status

#दो घर की फ़िक्र सताती हैं बेटी जब पराई हो जाती हैं
ससुराल में सब को खुश रखे खुद माँ बाप की याद आती हैं!!!

#मुझे अपने घर ले जाकर वो ये तो जरुर कहेगी की
मुझे आज बहु के अक्स में एक प्यारी बेटी मिल गई!!!

51 Best Shadi Shayari In Hindi

Best Mayka Sasural Status In Hindi – बेस्ट मायका ससुराल स्टेटस हिंदी में

#बेटी जब ससुराल जाती हैं अचानक बेटी बहु
बन जाती हैं कल तक जो उड़ती थी मस्त
हवाओं सी अब ससुराल में बांध सी जाती हैं!!!

#चारों तरफ गूंज रही हैं शहनाई पिता की ख़ामोशी
और माँ के आँसू दे रहे हैं बेटी को विदाई!!!

Sasural Status
Sasural Status

Best Bad Sasural Status In Hindi – बेड ससुराल स्टेटस हिंदी में

#कड़वा हैं पर सच हैं गलतियाँ बहु और बेटी दोनों से
होती हैं बेटी की छुप जाती हैं बहु की छप जाती हैं!!!

#काश मेरी भी मंगनी हुई होती तो
फिर मेरे भी ससुराल से ईदी आती!!!

51 Best Bachpan Shayari In Hindi

Best Bahu Ki Shayari In Hindi – बेस्ट बहु की शायरी हिंदी में

#प्यार मोहब्बत से रहो ससुराल में कभी न हो
दुःख दर्दो से सामना सदा खुशियों से भरा रहे दांपत्य
जीवन बस यही हैं मेरी भगवान से कामना!!!

#निकाल कर जिस्म से अपनी जान दे देता हैं
बड़ा ही मजबूत हैं वो पिता जो कन्यादान देता हैं!!!

31 Best Mother Father Quotes In Hindi

Sad Sasural Status In Hindi – सेड ससुराल स्टेटस हिंदी में

#वो लम्हा मैंने उदास देखा हैं माँ के लिए पत्नि में रंज का
इतिहास देखा हैं भूल जाती हैं हर बहु अपने ससुराल जाकर
की अपने घर में भी उन्होंने भाभी का आचार देखा हैं!!!

#सुनों ससुराल वालों बाप बहुत नाज से पाला हैं
अपनी बेटी को तुम उसे नोकरानी ना बनाया करों!!!

61 Best Smart Girl Status In Hindi 2022

Best Saas Bahu Status In Hindi – बेस्ट सास बहु स्टेटस हिंदी में

#ससुराल तुम्हारा होगा संसार हर रिश्ते की
मर्यादा तुम रखना भेद भाव बिन रहना प्यारी
अपनी जिम्मेदारियों पर खरी उतरना!!!

#दुनिया देख ली हैं अब बस ससुराल देखना हैं!!!

#आज तक खानदान वालों के साथ Adjust
नहीं हो पाई पता नहीं ससुराल वालों के साथ क्या होगा!!!

45 Best Family Quotes In Hindi

Best Funny Sasural Status In Hindi  – बेस्ट फनी ससुराल स्टेटस हिंदी में

#भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर इस
बात पर निर्भर करती हैं कि आने वाला मेहमान
मायके से आ रहा है कि ससुराल से!!!

#साली बोली जीजाजी ससुराल में दामाद को सबसे
ज्यादा सम्मान क्यों मिलता हैं जीजा बोला क्योंकि
ससुराल के लोग जानते हैं यही वह महान आदमी हैं
जिसने उनके घर के तूफान को संभाल रखा हैं!!!

31 Best Global Day Of Parents Quotes In Hindi

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 51 Sasural Status 2022 In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment