51 Best Sawan Shayari In Hindi 2023-सावन शायरी और स्टेटस

आज हम Sawan Status, Sawan Shayari, Sawan Quotes, Sawan Messages & Sawan Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी को Sawan Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 51 Sawan Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Sawan Shayari

Sawan Shayari
Sawan Shayari

Best Sawan Somwar Shayari In Hindi – बेस्ट सावन सोमवार शायरी इन हिंदी

#मंदिर में बड़ी लम्बी-लम्बी कतार हैं देखते
जाओं यह तो सावन के महीने का त्योंहार हैं!!!

#भक्ति में हैं शक्ति बंधू शक्ति में हैं संसार
त्रिलोक में हैं जिसकी चर्चा उन शिव जी का
आज त्यौहार हैं सावन के सोमवार की बधाई!!!

Sawan Shiv Shayari In Hindi

#अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया!!!

#सावन की मीठी सी बरसात हैं सावन से
त्योंहारों की शुरुआत हैं नजारा बेहद कमाल
लगता हैं खुदा की यह कैसी करामात हैं!!!

Best Sawan Status In Hindi – सावन स्टेटस इन हिंदी

#फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे सावन से
दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे हमसे करोगे तो
बिछड़ जाओगे और नहीं करोगे तो किधर जाओगे!!!

#अब के सावन में शरारत ये मेरे साथ हुई
मेरा घर छोड़कर पुरे शहर में बरसात हुई!!!

Sawan Ki Shayari In Hindi – सावन शायरी 

#सावन का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं
फिजा भी सर्द हैं यादें भी ताजा हैं ये मौसम
किसी का प्यार दिल में जगाता हैं!!!

#आसमान भी बरसा नहीं अबकी सावन में
मेरी आँखे बरसती रही दिल के आँगन में!!!

Best Sawan Quotes In Hindi – बेस्ट सावन कोट्स इन हिंदी

#मालूम हैं ये सावन अगले बरस भी आएगा
पर तुम अभी आ जाओगे तो क्या बिगड़ जायेगा!!!

#लाख बरसे झूमकर सावन मगर वो बात कहाँ
जो ठंडक पड़ती हैं दिल में तेरे मुस्कुराने से!!!

Sawan Pe Shayari  

#बनके सावन कहीं वो बरसते रहे इक घटा के
लिए हम तरसते रहे आस्तीनों के साये में पाला
जिन्हें साँप बनकर वाही रोज डसते रहे!!!

#आँखे मेरी सावन की तरह बरसती हैं उसे
एक बार जी भरकर देखने को तरसती हैं!!!

Best Sawan Shayari For Facebook In Hindi

#रुपया पैसा कुछ खास नहीं अगर सावन में
साजन मेरे पास नहीं ये पावन मौसम अगर
तन्हा बीता तो बचेगी कोई आस नहीं!!!

#ये दौलत भी ले लो ये शौहरत भी ले लों
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी मगर
मुझको लौटा दो वो बचपन का सावन
वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी!!!

Sawan Shayari

#झड़ी ऐसी लगा दी हैं मेरे अश्को की बारिश ने
दबा रखा हैं भादों को भुला रखा हैं सावन को!!!

#सुनो सावन चल रहा हैं इजाजत हो तो भोले
से मांग लू तुमको अगले जन्म के लिए!!!

Shayari On Sawan In Hindi – सावन शायरी हिंदी

#बारिश में क्या तन्हा भीगना लड़की उसे बुला
जिसकी चाह्त में तेरा तन-मन भीगा हैं!!!

Sawan Ke Mausam Par Shayari 

#रिश्ता बारिश जैसा नहीं होना चाहिए
जो बरसकर ख़त्म हो जाये बल्कि रिश्ता
हवा की तरह होना चाहिए जो खामोश हो
मगर सदैव आसपास हो!!!

Sawan Shayari For Whatsapp

#वो तेरा शरमा के मुझसे यूँ लिपट जाना कसम
से हर महीने में सावन सा अहसास देता हैं!!!

#जिसका मन सच्चा और ह्रदय पावन हैं
उसका पूरा जीवन खुशियों का सावन हैं!!!

Best Sawan Shayari For Instagram In Hindi

#बिछा दो सभी फुल राहों पर उसके
वो सावन की रुत मिलने आने लगी हैं!!!

#सावन के मौसम में भीगे थे साथ में
अब बिना मौसम भीग रहे हैं तेरी याद में!!!

Happy Sawan Shayari In Hindi

#वो मेरे रूबरू आया भी तो बरसात के मौसम में
मेरे आँसू बह रहे थे और वो बरसात समझ बैठा!!!

#बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी
दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी
ठीक से सो ना सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे
करवाते रात भर बिस्तर पे बदलती होगी!!!

Best Sawan Shayari In Hindi – बेस्ट सावन शायरी इन हिंदी

#मुझे पता हैं आपने भी बहुत बरसते देखी होगी पर
सावन का महीना अक्सर यादों का झरना लेकर आता हैं!!!

Miss You Barish Shayari In Hindi

#ऐ सावन तू झूम झूम कर इस कदर बरस की
उनके दिल में मेरी मोहब्बत फिर से जवां हो जाये
बैचेन हो उठे वो भी मेरी तरह मिलन की आस में
इस कदर उनके टूटे दिल की दवा हो जाये!!!

Sawan Ki Shayari – सावन शायरी 

#बहुत देखे हैं खुबसूरत चेहरे इस निगाहों ने तुमसा
कातिल चेहरा ना देखा पहले कभी इस बारिश में!!!

#सावन की आज पहली बारिश हैं वो मिल जाये
बस ये गुजारिश हैं दोनों मिलकर भीग ले इस
मौसम में लगाईमैंने खुदा से सिफारिश हैं!!!

Best Sawan Romantic Shayari In Hindi – बेस्ट सावन रोमांटिक शायरी इन हिंदी

#मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना हैं
कागज की कश्ती और बारिश का जमाना हैं!!!

#ये हुस्न ऐ सावन ये बारिश ये हवाएँ लगता हैं
मोहब्बत ने आज किसी का साथ दिया हैं!!!

Sawan Shayari In Hindi

#स्वागत हैं उस मचलते सावन का जो
हर्ष उल्लास का प्रतीक माना जाता हैं!!!

#तुम्हे सावन पसंद हैं मुझे सावन में तुम
तुमको भीगना पसंद हैं मुझे भीगते हुए तुम
तुमको बारिश पसंद हैं मुझे बारिश में तुम
तुमको सब कुछ पसंद हैं और मुझे बस तुम!!!

Best Sawan Love Shayari In Hindi – बेस्ट सावन लव शायरी इन हिंदी

#सावन की बूंदों में झलकती हैं उनकी तस्वीर
आज फिर भीग बैठे हैं उन्हें पाने की चाहत में!!!

#समां हो फाल्गुन की या बारिश हो सावन की
मोहब्बत सुलगती रहती हैं इन महीनों में!!!

Sawan Shayari Image

#बदल ने मीठी बारिश की हैं जमीं ने भी क्या
गुजारिश की हैं लेलों मजा इस खुबसूरत नज़ारे
का खुदा ने भी कैसी शिफारिश की हैं!!!

Latest Sawan Shayari 

#सावन आया छाने लगे घोर घन घोर बादल
करते हैं फिर दिल को परेशान चितचोर बादल
दिल में दुःख आँखों में नमी आसमां पर घटायें
अन्दर बाहर इस और उस और हर और बादल!!!

Best Sawan Sad Shayari In Hindi – बेस्ट सावन सैड शायरी इन हिंदी

#बदली सावन की कोई जब भी बरसाती होगी
दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी
ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे
करवटे रात भर बिस्तर पे बदलती होगी!!!

#ये बरसात आज मुझसे कुछ कह गई
आज फिर मेरी बाँहों में उसकी कमी रह गई
एक पल के लिए उसे छुआ मैंने और आज फिर
उसकी याद बारिश में पानी की तरह बह गई!!!

Shayari On Sawan Ka Mahina

#बरस जा ये बारिश आज नाचने का दिल करता हैं
इस भीगे हुए सड़कों पर भागने का दिल करता हैं!!!

Best Sawan Ki Barish Shayari In Hindi – बेस्ट सावन की बारिश शायरी इन हिंदी

#जरा रूक भी जाओं ऐ सावन की फुहारों
या तो वो आ जाये या फिर उनकी याद!!!

#खुद भी रोता हैं मुझे भी रुला कर जाता हैं ये
सावन का मौसम उसकी याद दिला कर जाता हैं!!!

41 Best Shringar Shayari In Hindi 2023-श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 51 Best Sawan Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment