आज हम Shadi Card Shayari, Shadi Card Status, Shadi Card Quotes, Shadi Card Messages & Shadi Card Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Shadi Card Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 51 Shadi Card Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Shadi Card Shayari 
Shadi Card Shayari
Shadi Card Shayari In Hindi – बेस्ट शादी कार्ड शायरी हिंदी में
#विघ्न हरण मंगल करण, श्री गणपति महाराज
प्रथम निमंत्रण आपको पूरण करियों सब काज!!!
#मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुडध्वज
मंगलम पुण्डरीकाक्षाय मंगलाय तनों हरि!!!
#जीवन के एक नए सफ़र की शुरुआत अब
होने वाली हैं हमारे घर की चंचल लाडली
किसी और के घर की खुशहाली हैं!!!
#अर्पित हैं अति प्रेम सहित श्रीमान निमंत्रण यह लेना
आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना!!!
#दुनिया का जो नियम हैं हमने भी निभाया हैं
बेटी को हमने अपनी आज दुल्हन बनाया हैं!!!
Shadi Card Status In Hindi – बेस्ट शादी कार्ड स्टेटस हिंदी में
#विवाह बंधन में बंधेगी हमारी गुडिया डोली जाएगी
उसकी नए आँगन में आपका शुभ आशीर्वाद रहे
उसके साथ यही कामना हैं हमारे मन में!!!
#रिश्तो के अटूट बंधन में हमारा लाडला
बांध जायेगा मिलेगी खुशियों भरी जिम्मेदारी
अपनी ख्वाहिशों का घर बसाएगा!!!
#ख़ुशी का वो पल आया जीवन का नया पैगाम लाया
दिल के करीब हैं आप इसी लिए हमने आपको बुलाया!!!
#आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान!!!
#जिंदगी का वो लम्हा आया ख़ुशी का दिन आया जीवन
का नया पैगाम लाया इसी लिय हमने आपको बुलाया!!!
Shadi Card Quotes In Hindi – बेस्ट शादी कार्ड कोट्स हिंदी में
#ईश्वर की कृपा से इस शुभ कार्य का बीड़ा हमने जो उठाया
हैं आपके सहयोग से संपन्न करने का मन बनाया हैं!!!
#क्रिष्ण वंश का रजत दुलारा सबकी आँखों का हैं तारा
बड़ों की आशीषों से पायेगा जीवन का मधुर सहारा!!!
#शादी की ललिमा में जब प्यार का रंग बिखेरगा
टीका,लग्न, मण्डप में तब ज्योति कलश सजेगा!!!
#महकते फुल भी हैं रौशनी भी शामियाना भी
उजाला आपकी आमद से होगा आप आ जाएँ!!!
#बनकर दूल्हा सजेगा हमारा लाडला लायेगा ब्याह
कर लायेगा चाँद का टुकड़ा मिले आपकी शुभकामनाएं
उसको सूरज सा चमकता रहे उसका प्यारा सा मुखड़ा!!!
Best Shadi Card Shayari For Facebook In Hindi
#मंगल परिणय के शुभ अवसर पर सहभागी
होकर हम पर उपकार करे सदा भरी रहे
खुशियाँ आँगन में नवयुगलों को सुखी
दाम्पत्य का आशीर्वाद प्रदान करे!!!
#गंगा की आँचल से सुर सरिता की धार रहे
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे!!!
Shadi Card Me Shayari In Hindi
#आपके चरण कमल हमारे आँगन में पड़े तो
नए जीवन की नई शुरुआत हो मिले आपका
आशीर्वाद तो नवयुगलों का जीवन भर साथ हो!!!
#हमारी नई जिंदगी के शुरुआत के लिए हमारी
ख़ुशी में शामिल होने के लिए हम आपको बुलाते
हैं आपके आशीर्वाद के लिए!!!
#प्रभु की कृपा हैं संयोग स्वयं जुड़ गया हैं
अपनों के स्वागत के लिए अवसर मिल गया हैं!!!
Best Shadi Card Shayari For Whatsapp In Hindi
#आतुर नयन कर रहे हैं प्रतीक्षा आप पधारे
सपरिवार हमारे द्दार शुभ विवाह की मंगल
बेला पर नव दम्पति को दे अपना प्यार!!!
#शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता हैं
आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता हैं!!!
#भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को
हैं मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को!!!
Hindi Shayari Shadi Ke Card Ki Shayari
#शुभ विवाह की शुभ घडी हैं मान्यवर हमारे
द्दावारपधारे वर-वधु को मिले आपका आशीर्वाद
शुभ-शुभ हो सब काज हमारे!!!
#हमारे शादी के शुभ अवसर को अपने प्यार
और आशीर्वाद से भर दीजिये हमारी खुशियाँ
में आपका स्वागत हैं!!!
Best Shadi Card Shayari For Instagram In Hindi
#फलक से चाँद उतेरगा तारे मुस्कुराएंगे हमें
ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे!!!
#मिलन हैं दो परिवारों का रेशम हैं ख़ुशी मानाने
का हमें तो इंतजार हैं सिर्फ आपके आने का!!!
#स्नेह निमंत्रण ये हमारा हे प्रियजन स्वीकार
करे अपने आशीर्वचन प्रदान कर वर-वधु की
झोली में खुंशियाँ दान करे!!!
Shadi Card Shayari
#बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़ियाँ रे
दाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घड़ियाँ रे!!!
#विवाह समारोह में कृपया मास्क लगाकर अवश्य
आंवे एंव सोशल डीस्टेंसिंग का पालन भी करे!!!
Best Wedding Card Shayari In Hindi – बेस्ट वेडिंग कार्ड शायरी हिंदी में
#हमारी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए हमारी
ख़ुशी में शामिल होने के लिए हम स्नेह से आपको
बुलाते हैं आपके आशीर्वाद के लिए!!!
Shadi Ke Card Ki Shayari In Hindi
#मंगल परिणय के शुभ अवसर पर सहभागी होकर
हम पर उपकार करे सदा भरी रहे खुशियाँ आँगन में
नवयुगलों को सुखी दाम्पत्य का आशीर्वाद प्रदान करे!!!
#मेरे प्यारे दोस्तों और रिश्तेदारों आप मेरी शादी समारोह
में शामिल होने के लियें आप सादर आमंत्रित हैं!!!
Best Shadi Card Baal Manuhar Shayari In Hindi –शादी कार्ड के लिए बाल मनुहार हिंदी में
#हल्दी हैं चन्दन हैं रिश्तों का बंधन हैं
हमारे मामा की शादी में आपका अभिनंदन हैं!!!
#खुशियों की रात होगी जश्न जरा हट के होगा
हमारे मामा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा!!!
Shadi Card Shayari In Hindi
#नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आये बुलाने को
मेरे बुआ की शादी में भूल ना जाना आने को!!!
Best Shadi Card Child Adulation Status In Hindi –शादी कार्ड बाल मनुहार शायरी हिंदी में
#ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई बहाना होगा
हमारे चाचू की शादी में जलूल जलूल आना होगा!!!
#पुड़ी खाकर रसगुल्ले खाकर कोफ़ी पीकर जाना जी
मामा/चाचा/बुआ/मासी की शादी में पक्का-पक्का आना जी!!!
Shadi Ke Card Ki Shayari
#भोला के डमरू पर गौरा करे डांस
मौसी जी की शादी का आया हैं चांस!!!
#परियों के शहजादा हैं मेरे भैया शहजादी सी प्यारी
भाभी लेकर आयेंगे हमें भी मिलेगा नाचने-गाने का मौका
आप भी जरुर आना शादी में मिलकर जश्न मनाएंगे!!!
Best Shadi Card Funny Status In Hindi – शादी कार्ड फनी स्टेटस हिंदी में
#एक आदमी मेडिकल स्टोर पर गया आदमी बोला
जहर दे दों भाई दुकानदार बोला बिना पर्ची के नहीं
मिल सकता आदमी ने शादी का कार्ड दिखाया दुकानदार
बस पगले रुलाएगा क्या बड़ी बोतल दूँ या छोटी!!!
61 Best Shadi Shayari In Hindi 2023-शादी मुबारक शायरी
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 51 Best Shadi Card Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|