कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष में अष्ठमी तिथि,रोहिणी नक्षत्र के दिन रात्रि के 12 बजे हुआ था| कृष्ण का जन्म जन्माष्ठमी के नाम से भारत, नेपाल सहित पुरे विश्व में मनाया जाता हैं| कृष्ण का जन्म मथुरा के कारागार में हुआ था| उनकी माता देवकी और पिता वासुदेव थे|
आज हम Shree Krishna Quotes, Shree Krishna Status, Shree Krishna Shayari, Shree Krishna Messages & Shree Krishna Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Shree Krishna Quotes, Shayari, Status, & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 61 Shree Krishna Quotes 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Shree Krishna Quotes

Shree Krishna Quotes In Hindi
#व्यक्ति जो चाहे बन सकता हैं यदि विश्वास
के साथ इच्छित वास्तु पर लगातार चिंतन करे!!!
#श्री कृष्ण जी कहते हैं जिस व्यक्ति को आपकी कद्र
नहीं उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं आप अकेले रहे!!!
Krishna Motivational Quotes
#उपरवाले की न्याय की चक्की धीमी जरुर चलती हैं
लेकिन याद रखना ये पिसती बहुत अच्छे से हैं!!!
#श्री कृष्ण कहते हैं हद से ज्यादा सीधा साधा होना
भी ठीक नहीं हैं क्योंकि जंगल में सबसे पहले सीधे पेड़
को काटा जाता हैं और टेढ़े पेड़ को छोड़ दिया जाता हैं!!!
Best 30 Krishna Janmashtami Quotes
Best Shree Krishna Shayari In Hindi
#कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूँढ
लेता हैं जैसे कोई बछड़ा सैकड़ो गायों के
बीच अपनी माँ को ढूँढ लेता हैं!!!
#याद रखना अगर बुरे लोग सिर्फ समझाने से समझ जाते
तो बांसुरी बजने वाला कभी महाभारत होने नहीं देता!!!
#जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर
घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में
गिरता हैं तो अपने ही वजन से डूब जाता हैं!!!
#अच्छे लोगो की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता हैं
परन्तु साथ नहीं छोड़ता और बुरे लोगो को
कृष्ण बहुत कुछ देता हैं परन्तु साथ नहीं देता!!!
Best Shree Krishna Status In Hindi
#प्रेम में कोई वियोग नहीं होता प्रेम
ही अंतिम योग हैं अंतिम मिलन हैं!!!
#मनुष्य कितना भी गौरा क्यों ना हो परन्तु उसकी
परछाई सदैव काली हैं मैं श्रेष्ट हूँ यह आत्मविश्वास
हैं लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार हैं!!!
Shri Krishna Quotes In Hindi
#अन्तकाल में जो मनुष्य मेरा स्मरण करते हुए देह
त्याग करता हैं वह मेरी शरण में आता हैं इसलिए
मनुष्य को चाहिये कि अन्तकाल में मेरा चिंतन करे!!!
#जब आप प्रभु से जुड़ जाओगे तो आपकी
परीक्षा प्राम्भ हो जाती हैं कुछ लोग इसे
दुःख समझते हैं पर इसे आप प्रभु की
कृपा सुने कि वो आपके साथ हैं!!!
Best Shree Krishna Thoughts In Hindi
#उसके लिए युद्ध नहीं किया जो चाहिए
तो उसके लिए रोना व्यर्थ हैं जो नहीं मिला!!!
#इच्छाओ का त्याग करना ही
ख़ुशी का सबसे बड़ा कारण हैं!!!
Lord Krishna Quotes In Hindi
#सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए
प्रसन्नता ना इस लोक में हैं ना ही कहीं और!!!
#जो एक गुनाह भी माफ़ ना करे वि हैं
न्यायधीश जिसकी शरण में जाने से हजारों
गुनाह भी माफ़ कर दे वो हैं द्व्रारिकधिश!!!
Best 20 Govardhan Pooja Shayari In Hindi
Best Shree Krishna Quotes In Hindi For Whatsapp
#तू करता हैं वही हैं जो तू चाहता हैं होता
वही हैं जो मैं चाहता हूँ तू वही कर जो मैं
चाहता हूँ फिर होगा वही जो तू चाहता हैं!!!
#जो हुआ अच्छा हुआ जो होगा अच्छा होगा
स्वयं को मुझ पर छोड़ दो अपने कर्म पर ध्यान
दो कर्म ऐसा जो स्वार्थ रहित पाप रहित हो!!!
Love Krishna Quotes
#जो हुआ वह अच्छा हुआ जो हो रहा हैं वह अच्छा हो
रहा हैं जो होगा वह भी अच्छा होगा तुम्हारा क्या गया
जो तुम रोते हो क्या लाये थे जो तुमने खो दिया तुमने क्या
पैदा किया जो नष्ट हो गया तुमने जो लिए यही से लिया!!!
#ख्वाईश बस इतनी सी चाहिए एक
छोटा सा पल और साथ तुम सिर्फ तुम!!!
Best 20 Govardhan Pooja Quotes In Hindi
Jai Shree Krishna Quotes In Hindi
#ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरुर मिलेगी!!!
#जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद
ही अर्जुन बनना पड़ता हैं रोज अपना ही सारथी
बनकर जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता हैं!!!
Good Morning Jai Shree Krishna Quotes In Hindi
#दुनिया चाहे जितना जोर लगा ले मेरी कश्ती डुबाने को
मेरा कान्हा हर बार आएगा मेरी नैया पार लगाने को!!!
#जिंदगी में दो लोगो का होना बहुत जरुरी हैं एक
कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे दूसरा
कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े!!!
Best Shree Krishna Suvichar In Hindi
#जो हैं माखन चोर जो हैं मुरली वाला
वही हैं हम सबके दुःख हरने वाला!!!
#कृष्ण ने कहा मैं तो सबकी सुनता हूँ
पर मेरी कौन सुनता हैं इन्सान गलत कार्य
करते समय दायें, बाएं, आगे, पीछे, चारों तरफ
देखता हैं बस ऊपर देखना भूल जाता हैं!!!
Jai Shree Krishna Quotes
#हर कीमती चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता
हैं माँ और पिता का आशीर्वाद भी इनमें से एक हैं!!!
#जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता वह
स्वयं का धीरे धीरे शत्रु बनता जाता हैं!!!
Best Shree Krishna Quotes In Hindi For Love
#जिस तरह से आप मुझ पर अधिकार प्राप्त कर
सकते हैं वह केवल प्रेम के माध्यम से हैं और
वहां मैं ख़ुशी से आपके अधीन हो जाऊँगा!!!
#फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला
पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता हैं!!!
Jai Shree Krishna Images With Quotes
#कृष्णा कहते हैं जब जब संसार में धर्म की हानि होगी
अधर्म की विजय तब तब मैं इस प्रथ्वी पर अवतार लूँगा!!!
#श्री कृष्ण कहते हैं की किसी का दिल ना दुखे अपने
स्वार्थ के लिए बाकि सब कुछ कुदरत पर छोड़ देना!!!
Best Shree Krishna Motivational Quotes In Hindi
#सीख की बातें तो सिर्फ स्वयं के लिए होती हैं
दुसरो को तो केवल सलाह ही दी जा सकती हैं!!!
#जो होने वाला हैं जो होकर ही रहता हैं और जो
नहीं होने वाला वह कभी नहीं होता ऐसा निश्चय
जिनकी बुद्धि में होता हैं उन्हें चिंता कभी नहीं सताती!!!
Shree Krishna Motivational Quotes
#इतिहास कहता हैं की कल सुख था विज्ञानं कहता हैं
कि कल सुख होगा लेकिन धर्म कहता हैं कि अगर मन
सच्चा और दिल अच्छा हैं तो हर रोज सुख होगा!!!
#जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके
लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैं!!!
Best Shree Krishna Quotes In Hindi For Inspirational
#कृष्ण कहते हैं अहंकार मत कर किसी
को कुछ भी देकर क्या पता तू दे रहा हैं
या पिछले जन्म का कर्जा चूका रहा हैं!!!
#जो सदैव धर्म के रास्ते पे चलते हैं उन्हें इस जन्म
में शांति और उसके पश्चात मोक्ष प्रदान करता हूँ!!!
Shree Krishna Motivational Quotes In Hindi
#बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते हैं और
अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं!!!
#अपने अनिवार्य कर्तव्य का पालन कर क्योंकि
क्रिया वास्तव में निष्क्रियता से बेहतर हैं!!!
Best 51 Chanakya Quotes In Hindi
श्री कृष्ण के अनमोल वचन
#चाहत तेरी पहचान हैं मेरी मोहब्बत तेरी शान हैं मेरी
होके जुदा तुझसे कहाँ रह पाउँगा तू तो आखिर जान हैं मेरी!!!
#जैसे समुन्द्र के पार जाने के लिए नाव ही
एकमात्र साधन हैं उसी प्रकार स्वर्ग के लिए
सत्य ही एकमात्र सीढ़ी हैं कुछ और नहीं!!!
Krishna Quotes In Hindi
#आनन्द बस मन की एक स्थिति हैं
जिसका बाहरी दुनिया से कोई नाता नहीं हैं!!!
#लोग कहते हैं अपनों के आगे झुक जाना
चाहिए किन्तु सच बात तो यह हैं जो अपने
होते हैं वह कभी झुकने नहीं देते!!!
Best 51 Gautam Buddha Quotes In Hindi
Shree Krishna janmashtami Quotes
#कृष्ण की प्रेम बंसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी
जब जब कान्हा मुरली बजाये दौड़ी आये राधा रानी!!!
#राधा ने श्री कृष्ण से पूछा प्यार का असली
मतलब क्या होता हैं श्री कृष्ण ने हंस कर कहा
जहाँ मतलब होता हैं वहाँ प्यार ही कहाँ होता हैं!!!
Radha Krishna Quotes
#संसार में ऐसा कोई नहीं हुआ हैं जो मनुष्य
की आशाओ का पेट भर सके पुरुष की आशा
समुन्द्र के समान हैं वह कभी भारती ही नहीं!!!
#जिस मनुष्य के पास सत्वगुणी सम्पत्ति हैं
उसे मैं मोक्ष और सुख अवश्य प्रदान करता हूँ!!!
Best 51 Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi
Best Shree Krishna Quotes In Hindi For Life
#अगर आप अपना लक्ष्य पाने में नाकामयाब
होते हो तो अपनी रणनीति बदलो लक्ष्य नहीं!!!
#श्री कृष्ण कहते हैं इन्सान का पतन उस
समय शुरू हो जाता हैं जब वह अपनों को
गिराने की सलाह गैरो से लेना शुरू कर देते हैं!!!
Inspirational Krishna Quotes In Hindi
#वह जो सभी इच्छाए त्याग देता हैं और
मैं और मेरा की लालसा और भावना से
मुक्त हो जाता हैं उसे शांति प्राप्त होती हैं!!!
#बुरा लग जाये ऐसा सत्य जरुर बोलिए
परन्तु सत्य लगे ऐसा झूठ कभी ना बोलिए!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 61 Shree Krishna Quotes In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|