31 Best Tuesday Status In Hindi 2023-मंगलवार पर स्टेटस और शायरियाँ

दोस्तों आज हम आपके लिए मंगलवार के कोट्स, शायरी, स्टेटस और बधाई मैसज लेकर आये हैं जो की आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी अपने मनपसंद लोगों के साथ Tuesday Status का Enjoy करना चाहता हैं और अपनों को दिल की बात कहना चाहते हैं तो तो निचे दिए गए Tuesday Status In Hindi  में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Hanuman Ji Murti

Tuesday Status 

Tuesday Status
Tuesday Status

Best Devotional Tuesday Status

#जिनको श्री राम का वरदान हैं
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं
संकट मोचन वो हनुमान हैं!!!
जय बजरंगबली

#राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं,दुर्जनों का काल हुँ
साधुजन के साथ हूँ मैं,निर्बलों की आस हूँ
सदगुणों का मान हूँ मैं,हां मैं हनुमान हूँ!!!
जय बजरंगबली

#ज्ञान, गुण,बल और भक्ति
अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं
तो ऐसे प्राणी जगत में हनुमान कहलाते हैं!!!
जय बजरंगबली

Tuesday Hanuman Ji Status

#पवन पुत्र जिनका नाम हैं
तिरुपति जिनका धाम हैं
स्वामी जिनके राम हैं
बड़े वो भक्त महान हैं!!!
जय बजरंगबली

#जिनके मन में हैं श्रीराम
जिनके तन में हैं श्रीराम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान!!!
जय बजरंगबली

Tuesday Status For Hanuman Ji

#भीड पडी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी
हैं महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी!!!
जय बजरंगबली

Tuesday Status

#ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं
संकट जो दूर करेवो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं
बजरंगी करते उससे प्यार हैं
जय बजरंगबली

#हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल भर में तुमनें लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया!!!
जय श्री राम

#हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपनें पूरें
मां अंजनि के तुम हो राजदुलारे
राम सीता को लगते सबसे प्यारे!!!
जय श्री राम

Mangalwar Status

#जिनके सीने में श्री राम हैं
जिनके चरणों में धाम हैं
जिनके लिये सब कुछ दान हैं
अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं!!!
जय श्री राम

#जिंदगी में दो लोंगो से दूर रहना
एक मसरूफ और दूसरा मगरूर
क्यू के मसरूफ अपनी मर्जी से बात करते हैं
और मगरूर अपने मतलब के लिए याद करते हैं!!!
Happy Tuesday

#जीवन में आधा दुःख गलत लोगों
से उम्मीद रखने से आता हैं और
बाकी का आधा दुःख सच्चे लोंगो
पर शक करने से आता हैं!!!
Happy Tuesday

Tuesday Good Morning Status

#जितना हम सीखते हैं
जितना हम खोजते हैं
हम कितना नही जानते हैं
इस मंगलवार को बहुत जानें!!!
Happy Tuesday

#सुबह हैं नई, नया हैं सवेरा
धरती पे सूर्य की किरणों का बसेरा
खुला आसमान हैं चमक रहा
आपकों हो मुबारक खूबसूरत बसेरा!!!
Happy Tuesday

Mangalwar Good Morning Status

#फिर उम्मीदों भरी सुबह आई हैं
सूरज को साथ लाई हैं
आँखे खोल के देखिये
हवाएँ भी आपकों गूड मॉर्निंग कहने आई हैं!!!

Mangalwar Ka Status

#लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में
जीवन मे खुशबू बेटी के आने से ही होगी!!!
Happy Tuesday

#जीवन मे परेशानियां चाहें जितनी हों
चिन्ता करने से और ज्यादा होती हैं
खामोश होने से बिल्कुल कम
सब्र करने से खत्म हो जाती हैं!!!
Happy Tuesday

Mangalwar Whatsapp Status

#बादलों से सूरज निकल आया हैं
एक ओर दिन रोशन हो आया हैं
मुस्कुरा के गले लगा लो
ये दिन एक और मौका लाया हैं!!!
Happy Tuesday

Tuesday Whatsapp Status

#अगर आप एक पेंसिल बनकर
किसी की खुशी ना लिख सकों तो
कोशिश करों की एक अच्छे रबर बनकर
किसी का दुःख मिटा सकों!!!
Happy Tuesday

#जो छोटी सोच वाले मनुष्य होते हैं
वो बुराई करते हैं जबकि प्रभावशाली और
बड़ी सोच वाले व्यक्ति की प्रवत्ति तो
माफ करने की होती हैं!!!
Happy Tuesday

Shubh Mangalwar Status

#एक मिनट में जिंदगी नही बदलती
पर एक मिनट में सोचकर लिया गया
फैसला पूरी जिंदगी बदल देता हैं!!!
Happy Tuesday

#ढूँढोगे अगर तो ही रास्तें मिलेंगे
मंजिल की फितरत हैं
खुद चलकर नही आती!!!
Happy Tuesday

Mangalwar Special Status

#नया दिन नई शुरुआत
करों एक ओर प्रयास
हौसला हैं अगर बुलंद
तो मंजिल खुद आयेगी पास!!!
Happy Tuesday

Best Tuesday Status For Instagram

#जिंदगी बदलने के लिये लड़ना पड़ता हैं
और आसान करने के लिये समझना पडता हैं!!!
Happy Tuesday

#राह संघर्ष की जो चलता हैं
वो ही सँसार को बदलता हैं
जिसने रातों से जंग जीती
सूर्य बनकर वंही निकलता हैं!!!
Happy Tuesday

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Tuesday Status In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment