ऐसा माना जाता हैं कि पापा के जन्मदिन के दिन सबसे ज्यादा ख़ुशी उनके बच्चो को होती हैं| यह खास दिन पापा के लिए और खास हो जाता हैं जब उन्हें सबसे पहले अपने बच्चों से बधाई संदेश मिले|
आज हम आपके लिए Papa Birthday Shayari, Papa Birthday Quotes, Papa Birthday Status, Papa Birthday Messages & Papa Birthday Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी अपने पापा को Papa Birthday Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए 51 Best Birthday Wishes For Father In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Birthday Wishes For Father

Papa Birthday Shayari In Hindi
#मेरे होंठो की हँसी मेरे पापा की बदौलत ही हैं
मेरी आँखों में ख़ुशी मेरे पापा की बदौलत ही हैं
पापा किसी खुदा से कम नहीं होते हैं क्योंकि मेरी
जिंदगी की ख़ुशी पापा की बदौलत ही हैं!!!
#मुझे बेटी नहीं बेटा कहने वाले मेरे प्यारे से
पापा जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!!!
Father Birthday 2 Lines Shayari
#चाहे मैं कितनी भी बड़ी क्यों न हो
जाऊ मुझे आपकी जरुरत हमेशा रहेगी!!!
Papa Birthday Status In Hindi
#उंगली पकड़ कर चलना सिखाया आपने हमको अपनी
नींद भुलाकर चैन से सुलाया आपने हमको अपने आँसूं
छुपाके हँसाया आपने हमको कोई दुःख न देना ऐ खुदा आपको!!!
#हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती हैं
की उसके पापा मुस्कुराते रहे!!!
Papa Ko Birthday Wishes
#उंगली पकड कर चलना सिखाया हमको अपनी
नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको अपने आँसू
छुपाके हँसाया हमको कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको!!!
#मुझे अपने हाथों की हर उंगली से प्यार हैं पता
नहीं पापा ने किसे पकड़कर चलना सिखाया होगा!!!
Advance Birthday Wishes
#पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती हैं
सूरज गर्म जरुर होता हैं लेकिन अगर न हो
तो अँधेरा छा जाता हैं!!!
Papa Birthday Quotes In Hindi
#बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहे
आपकी सारी बलाएँ यही दुआ हमारी!!!
#पापा के लिए क्या कहना वही
तो हैं परिवार का गहना!!!
Birthday Quotes For Father
#हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे जिंदगी जिन्दा दिली मांगे आपसे
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना की चाँद भी रौशनी मांगे आपसे!!!
Papa Birthday Wishes In Hindi
#मेरे लिए एक फ़रिश्ता हो तुम उपरवाले का एक तोहफा तुम
जब तुम साथ होते हो तो हर गम दूर रहता हैं दुआ हैं इस
जन्मदिन पर सारे जहाँ की खुशियाँ तुम्हारे दामन में भर जाये!!!
#पापा को कोई रुला ना पाए खुशियों का दिया ऐसे जले
पापा की जिंदगी में की कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाए!!!
#मुझे हँसाते हैं मेरे पापा मेरी दुनियाँ खुशियों से
सजाते हैं मेरे पापा जब मैं रूठ जाता हूँ किसी से तब
मुझे मनाते हैं मेरे प्यारे पापा मैं हूँ पापा का लाडला
और मेरे दोस्त हैं मेरे प्यारे पापा!!!
Father Birthday Wishes In Hindi
#जो भूले न भुला सके प्यार वो हैं मेरे प्यारे पापा
का प्यार दिल मैं जिसके मैं हूँ वो हैं मेरा सारा संसार!!!
Heart Touching Birthday Wishes For Papa From Daughter
#पूरा घर बिखर जात हैं माँ के बिना और पूरी
दुनियाँ ही बिखर जाती हैं पापा के बिना!!!
Heart Touching Birthday Wishes For Father From Daughter
#आज का दिन हमारे लिए बहुत खास हैं
जैसे आप हमारे लिए बहुत खास हैं वो
मेरे सुपर हीरो हैं जिसका बर्थडे आज हैं!!!
Birthday Wishes For Papa In Hindi
#मेरी जिंदगी में इतनी जो शौहरत हैं वो सब
मेरे पापा के बदौलत हैं जिंदगी से क्या मैं मांगू
और मेरे लिए तो पापा ही सबसे बड़ी दौलत हैं!!!
#ख़ुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो जिस
तरफ आपके कदम पड़े वहाँ फूलों की बरसात हो!!!
Happy Birthday Papa Wishes In Hindi
#पापा हमेशा मुझे प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद
दुनिया के सबसे अच्छे पापा को जन्मदिन की शुभकामनाये!!!
#पापा का प्यार सबसे प्यारा हैं पापा के साथ रिश्ता
सबसे न्यारा हैं इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं यही
रिश्ता दुनियां में मेरे लिए सबसे प्यारा हैं!!!
Birthday Wishes For Papa From Daughter In Hindi
#जिनकी उंगली थाम के चलना सीखा हैं उनको
हर मुश्किल से बाहर निकलना हैं एक दिन उनके
नाम अपना!!!
#मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ
सहन कर जाते हैं मेरे पापा!!!
Happy Birthday Wishes For Father In Hindi Images
#आज मैं जो कुछ भी हूँ सिर्फ इसलिए हूँ क्योंकि एक
खास शख्स मेरी जिंदगी में हैं आज आपके जन्मदिन पर
शुभकामनाओं और भावनाओं को जाहिर करने के लिए मेरे
पास अल्फाज नहीं हैं मैं खुशनसीब हूँ की आप मेरे पिता हैं
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!!!
Papa Birthday Shayari
#कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया पापा
की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया!!!
Birthday Wishes For Papa From Son In Hindi
#आज आपका खास दिन हैं पापा एशक आपकी उम्र एक साल
और बढ़ गयी हैं मगर आप हमेशा मेरे रोकस्टार रहेंगे!!!
#फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशियाँ चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारा प्यार हमारा!!!
पापा के जन्मदिन पर दो लाइन
#पापा हर फर्ज निभाते हैं जीवन भर कर्ज चुकाते हैं
हमारी एक ख़ुशी के लिए अपने सुख भूल ही जाते हैं!!!
#दुआ हैं खुदा से आपकी हर दुआ मंजूर हो
आने वाला कल आपका खुशियों से भरपूर हो!!!
Birthday Wishes For Father In Hindi
#मेरे जीवन में हमेशा मुझ पर विश्वास करने के लिए
धन्यवाद खासकर जब मुझे खुद पर विश्वास नहीं था
आने वाले दिनों में मुझे आपकी जरुरत हमेशा पड़ेगी!!!
Birthday Wishes For Father From Daughter In Hindi
#दिमाग में दुनियां भर की परेशानी फिर भी
दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फिक्र वो शख्स
और कोई नहीं पिता हैं!!!
Papa Ke Liye Birthday Wishes
#हाथो की लकीरे बिगाड़ ली अपने बच्चों का
भविष्य बनाने के लिए कभी ना तरसे वो इन्सान
सारे जहाँ की खुशियाँ पाने के लिए!!!
51 Best Happy Birthday Sister Shayari In Hindi 2023-बहन को जन्मदिन पर बधाई शायरी
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 51 Best Birthday Wishes For Father In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|