ऐसा माना जाता हैं कि मम्मी के जन्मदिन के दिन सबसे ज्यादा ख़ुशी उनके बच्चो को होती हैं| यह खास दिन माँ के लिए और खास हो जाता हैं जब उन्हें सबसे पहले अपने बच्चों से बधाई संदेश मिले|आज हम आपके लिए Birthday Wishes For Mummy,Mummy Birthday Shayari, Mummy Birthday Quotes, Mummy Birthday Status, Mummy Birthday Messages & Mummy Birthday Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी अपनी मम्मी को जन्मदिन पर Birthday Wishes For Mummy, Mummy Birthday Wishes, Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए 71 Best Birthday Wishes For Mummy In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Birthday Wishes For Mummy

Mummy Birthday Shayari
#मेरी हर खामोशी को आप पहचानती हैं नम होते ही आँखे
आप मेरे पास आ जाती हैं बिना दर्द बयां किये आप सब जान
लेती हैं इस तरह मुझे माँ सिर्फ आप ही समझ पाती हैं!!!
#नया सवेरा खुशियों का घेरा सूरज की किरणें चिड़ियों
का बसेरा आपका यह खिलता हुआ चेहरा मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन का सवेरा हैप्पी बर्थडे माँ!!!
Mummy Birthday Status
#माँ आप दुनियां का एकमात्र ऐसा कोर्ट हो जहाँ
मेरी हर गलती माफ़ की जाती हैं आपके जन्मदिन
पर भगवान से आपकी लंबी उम्र की कामना हैं!!!
Mother Birthday Images In Hindi
#बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहे आपकी सारी बलाए यही
दुआ हमारी माँ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामानाएं!!!
Mummy Birthday Quotes
#आई हैं सुबह वो रौशनी लेकर जैसे नए जोश की नयी किरण चमके
विश्वाश की लों सदा जलाके रखना देगी अंधेरो में रास्ता दिया बनके!!!
#दुनियां की सबसे अच्छी माँ को हैप्पी बर्थडे!!!
Mummy Birthday Wishes
#हर इन्सान में कमी होती हैं पर मेरी माँ में नहीं हैं
सारे जहाँ में घूम आया माँ के जैसा सुख कहीं नहीं हैं!!!
#भगवान बुरी नजर से बचाए आपको चाँद सितारों
से सजाये आपको गम क्या होता हैं ये आप भूल ही
जाओ भगवान जिंदगी में इतना हसाएं आपको!!!
Happy Birthday Mummy Shayari In Hindi
#उंगली पकड़ कर चलना सिखाया आपने हमको
अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया आपने हमको
अपने आंसू छुपाके हँसाया आपने हमको कोई दुःख
न देना ऐ खुदा आपको हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी!!!
#माँ जब तुम मेरे साथ होती हो तो डर निराशा जैसे
भाव मुझसे खुद ही कोसो दूर भाग जाते हैं यूँ ही हमेशा
मेरे साथ रहना माँ!!!
Happy Birthday Mummy Wishes In Hindi
#जन्मदिन मुबारक हो माँ मैं वर्णन नहीं कर सकता
के आपने मुझे खास होने का एहसास दिलाया!!!
#मेरे लिए एक फ़रिश्ता हो तुम उपरवाले का एक तोहफा
तुम जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता हैं दुआ
हैं इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की खुशियाँ तुम्हारे दामन में भर जाएँ!!!
Shayari Heart Touching Birthday Wishes For Mother In Hindi
#कभी दोस्त तो कभी सलाहकार होती हैं माँ मस्ती
हो या सीरियस बात हमेशा मेरे साथ होती हैं माँ!!!
#एक हस्ती हैं जो जान हैं मेरी जो जान से भी
बढ़कर शान हैं मेरी रब हुक्म दे तो कर दूँ
सजदा उसे क्यूंकि वो और नहीं माँ हैं मेरी!!!
Happy Birthday Mom Shayari
#यूँ तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ!!!
Birthday Wishes For Mummy Ji
#बचपन से लेकर अब तक मेरी छोटी से छोटी जिद को
पूरा करने वाली मेरी सुपर मोम आपको आज का स्पेशल
दिन मुबारक हो इश्वर आपको स्वस्थ जीवन व लम्बी उम्र दे!!!
Maa Birthday Wishes
#बातों ही बातों में जिंदगी के मुश्किल पाठ को आसानी
से समझने वाली प्यारी माँ को जन्मदिन की ढेरो शुभकामानाएं!!!
#मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं छोटी सी जिंदगी की
फिक्र बहुत हैं मार डालती ये दुनियां कब की हमें
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं!!!
Deep Birthday Wishes For Mom
#जिसकी हर दुआओं में अपने बच्चों का जिक्र रहता
हो जिसकी हर मुस्कान की वजह अपने बच्चो की
ख़ुशी होती हो कहाँ से लाऊँ ऐसा गिफ्ट माँ जो
तेरी ममता का मुकाबला कर सकता हो!!!
Heart Touching Deep Birthday Wishes For Mom
#डांटती हैं लेकिन फिर से हँसाती हैं वो मेरी मम्मी
हैं जो हर वक्त खुशियों के फुल खिलाती हैं!!!
हैप्पी बर्थडे माँ
#सीधा साधा भौला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊँ बड़ा माँ आज भी मैं तेरा बच्चा हूँ!!!
Happy Birthday Mummy Cake
#बेशक मेरी नजरो से बहुत दूर हो लेकिन दिल के
उतने ही करीब हो भगवान मेरी माँ को लम्बी उम्र दे!!!
माँ का जन्मदिन ब्लॉग 2 Line
#आज इस खुबसूरत दिन पर मैं यही दुआ करता हूँ
की आपका आने वाला हर कल खुशियों से भरा हो
कोई भी मुश्किल आपको छु भी ना पाए!!!
Birthday Wishes For Mummy
#खुशियों की महफ़िल से ऐसे जिंदगी का हर पल आपका
खुशहाल हो जाए कभी आये ना कोई आँसू आपकी आँखों
में बस इतना सा मेरा सपना स्वीकार हो जाये!!!
Birthday Shayari For Mother
#हमारा रिश्ता चाइनीज फ़ूड जैसा हैं
कभी यह स्वादिष्ट तो कभी तीखा हैं!!!
#माँ आप ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूँ तुम मेरे लिए
रब से कम नहीं हो इस प्यारे जन्मदिन पर मैं उपरवाले से
दुआ करता हूँ की वह आप पर खुशियाँ ही खुशियाँ बरसाए!!!
Happy Birthday Wishes For Mother In Hindi
#जिसने बोलना सिखाया उसे जबान की ताकत कभी न दिखाना
मासूम होती हैं हर माँ दिल उसका कभी ना दुखाना हैप्पी बर्थडे माँ!!!
Mom Birthday Wishes In Hindi
#प्यार चाहे हो सारा जहाँ पर तुझसे प्यारा कोई
और नहीं माँ तुझे मिले वो सारी खुशियाँ जिसके
अंत का हो कोई छोर नहीं!!!
Birthday Status For Maa
#हम खुद को बहुत खुशनसीब मानते हैं
जो हमें तुम्हारी जैसी माँ मिली!!!
Happy Birthday Mummy In Hindi
#तुम मेरे जीवन को पूरा करने के लिए आई
और तुमने इसे बखूबी ढंग से किया मुझे
इतनी खुबसुरत माँ की बेटी होने पर गर्व हैं!!!
माँ के जन्मदिन पर शुभकामनायें
#खुशियों से भरी जिंदगी मिले आपको चैन और सुकून
के पल मिले आपको कभी किसी दुःख को सहना ना पड़े
आपको ऐसा भविष्य की जिंदगी मिले आपको!!!
Happy Birthday Mummy Ji
#माँ आपने जन्म दिया हमको हम आपको न कुछ
भी दे पाए अपने जन्मदिन के इस अवसर पर माँ
एक बार और मुझे अपनी गोद में सुलाए!!!
Happy Birthday Quotes For Mother In Hindi
#माँ सूरज की पहली किरण हो तुम कड़ी धुप में घनी
छांव हो तुम ममता की जीवित मूरत हो तुम आँखों से
झलकाती प्यार हो तुम प्यारा का बहता सागर हो तुम!!!
Birthday Wishes For Mother In Hindi
#माँ तुम तो हो मेरी जान तुम सा प्यारा इस
पुरे जहाँ में कोई नहीं तुम से प्यारी ममता की
मूरत और कहीं नहीं तुम ने दी हमें जिंदगी की
सौगात इस से बड़ी दुनियां में नहीं कोई भी बात!!!
Birthday Message For Mother In Hindi
#जिंदगी की सारी खुशियाँ आपको हासिल हो जाये जो
भी आप दिल से चाहती हैं वह सब आपको मिले जाये!!!
Best 31 Marwadi Birthday Wishes In Hindi 2023-जन्मदिन पर मारवाड़ी में बधाई संदेश
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 71 Best Birthday Wishes For Mummy In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|