25 Best Chocolate Day Status In Hindi 2023-चॉकलेट डे स्टेटस

9 फरवरी को लोग अपने रिश्ते की नई शरुआत होने की ख़ुशी में एक दुसरे का चोकलेट से मुंह मीठा करवाते हैं|

आप भी इस दिन अपने नये रिश्ते की मीठी शुरुआत को चोकलेट के साथ सेलिब्रेट कर सकते है या अगर आप भी whatsapp या social media स्टेटस के लिए किसी अच्छे बधाई सन्देश या शायरी की तलाश में हैं तो निचे दिए गए Best 25 Chocolate Day Status In Hindi 2023  में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Chocolate Day Status

Chocolate Day Status
Chocolate Day Status

Chocolate Day Status For Boyfriend

#देखों सब कुछ आपस में
तुमसे बाँट सकती हूँ मगर
चोकलेट माँगा तो गोली मार दूंगी!!!
Happy Chocolate Day

#सुनो Kiss करना हैं तो कर लो
मगर ये चॉकलेट तो नहीं दूंगी!!!
Happy Chocolate Day

Chocolate Day Status For Lover

#सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया हैं
मेरे जीवन में बहार इस प्यार की मिठास हैं
इस बार Chocolate Day पर करती हु
प्यार का इजहार!!!
Happy Chocolate Day

#फाइव स्टार की तरह दीखते हों
मँच की तरह शरमाते हों
कैंडी की तरह जब तुम मुस्कुरतें हो
किटकैट की कसम तुम बहुत सुन्दर नजर आते हैं!!!
Happy Chocolate Day

Chocolate Day Status

#बिन पुकारें हमें साथ पाओगे
करों वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक़्त
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे!!!
Happy Chocolate Day

Best 30 Valentine Day Wishes 2021 In Hindi

#भगवान बुरी नजर से बचाये
चॉकलेट से मीठे मेरे यार को
कंही चीटियाँ ना खा जाएँ!!!
Happy Chocolate Day

#मेरा दिल चॉकलेट की तरह नाजुक हैं
अपने प्यार के फल और मेवें छिडके और
उसकी देखभाल करें और इसे मीठा बनायें!!!
Happy Chocolate Day

Chocolate Day Status For Girlfriend

#सब की गर्लफ्रेंड चोकलेट खाती हैं
लेकिन मेरी वाली तो मेरा सर खाती हैं!!!
Happy Chocolate Day

#वह प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यु नजरे मिलाना
जो देखूं मैं उसको तो उसका शर्माना
मेरे दिल में हजारों उमंग जगाना बस
उसे एक चोकलेट से पटाना अच्छा लगता हैं!!!
Happy Chocolate Day

#ओ मेरे प्यार, तुम चॉकलेट की तरह हो
जितने देर तुम मेरे साथ रहोगे
मेरी जिंदगी उतनी ही प्यारी होगी!!!
Happy Chocolate Day

Chocolate Day Status In Hindi 

#दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का
Life होगी Fruit & Nut जैसी
अगर मिल जाएँ गर्लफ्रेंड तेरे जैसी!!!
Happy Chocolate Day

#मैं डैरी हूँ तू मिल्क हैं प्रिये ,
मैं किट हूँ तो तू कैट हैं प्रिये
मैं फाइव हूँ तू स्टार हैं प्रिये
मैं स्वीट तो तू मेरी स्वीटहार्ट हैं प्रिये!!!
Happy Chocolate Day

#लवली चॉकलेट और लवली यु
लवली वो चीजे जो आप करते हैं
लेकिन सबसे प्यारी दो की दोस्ती हैं
एक मैं हु और एक तुम हो!!!
Happy Chocolate Day

Best 31 Girlfriend Love Status 2021 In Hindi

Chocolate Day Status For Wife

#आप जैसी शानदार पत्नी पाकर
मेरा जीवन एक फ्रूट एंड नट
चॉकलेट बन गया हैं!!!
Happy Chocolate Day

#चॉकलेट डे आया हैं तेरी याद लाया हैं
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया हैं
ऐ जान तुझे मनानें के लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया हैं!!!
Happy Chocolate Day

Chocolate Day Status For Whatsapp 

#अब छुपाओ बातें अपने दिल की
बड़ी खुबसूरत लगती हो तुम
जब पहनती हो साड़ी सिल्क की
अब तो बांहों में भर लो क्योंकि
लाया हूँ चोकलेट डैरीमिल्क की!!!
Happy Chocolate Day

Happy Chocolate Day Status

#सुनों जान 9 फरवरी को आऊंगा
दिल में छुपी बातें बताऊंगा तुम्हे
वादा रहा फिर ना दूर जाऊंगा
तुझे सीने से लगा कर चॉकलेट खिलाऊंगा!!!
Happy Chocolate Day

#आपके लिए मेरा प्यार
चॉकलेट के सामान है
जो मिठास से भरा हैं
आइए एक दुसरे के
जीवन में मिठास भरें!!!
Happy Chocolate Day

41 Best Smart Wife Status In Hindi 2021

Chocolate Day Status For Husband

#आज हैं चोकलेट डे, चोकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहें हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने गले से लगाओ!!!
Happy Chocolate Day

#प्यार का त्योंहार हैं आया
संग अपने खुशियाँ लाया
आओ मिलकर मनाये इसे
कोई भी रंग न रहे फीका
पर सबसे पहले करलो मुंह मीठा!!!
Happy Chocolate Day

Whatsapp Status Chocolate Day

#मेरे प्यारे पति, आप मेरे जीवन में एक डेरी
मिल्क की तरह हैं जो मेरे हर दिन को मिठास
और आकर्षण को बढ़ाते हैं
मैं तुम्हे हमेशा प्यार करुँगी!!!
Happy Chocolate Day

51 Best Smart Husband Status In Hindi 2021

Chocolate Day Funny Status

#ये चॉकलेट डे, प्रपोज डे, रोज डे सब
शादी से पहले के चोचले हैं, शादी के
बाद खाना दें, नाश्ता दें, रजाई दें, सोनें दें!!!
Happy Chocolate Day

#जिस हसीना को चॉकलेट चाहिये
वो बिंदास ले लों लेकिन
मुझ गरीब को अपना प्यार दे दों!!!
Happy Chocolate Day

#दोस्त से बेहतर कुछ नहीं होता
जब तक कि वह चॉकलेट वाला दोस्त न हों!!!
Happy Chocolate Day

#हम जिंदगी की भागदोड में
इतने बिजी हो गए की पता ही नहीं चला
चोकलेट 150 की कब हो गयी!!!
Happy Chocolate Day

45 Best I Love You Shayari In Hindi 2021

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 25 Chocolate Day Status 2023 In Hindi  लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment