आज हम आपके लिये Daughters Day Shayari, Quotes, Sms & Status ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे| कहते हैं जिस घर बेटियां जन्म लेती हैं वहां सौभाग्य भी जन्म लेता है। जी हां, बेटियां बाबुल की रानियां होती हैं तो मांओं की बेस्ट फ्रेंड भी होती हैं। बेटियों के लिए यह कहावत भी मशहूर है कि घर की रौनक तो उनसे ही होती है।
डॉ. सुजाता वाघ कहती हैं कि अब जब भी वे गर्भवती महिलाओं के पति से पूछती हैं कि उन्हें संतान के रूप में क्या चाहिए तो वे बेटी की ही इच्छा ज़ाहिर करते हैं। दरअसल, बेटियां एक साथ कई जिम्मेदारियां संभालने में सक्षम होती हैं। वे लड़कों से अधिक इमोशनल भी होती हैं। वाकई एक मां के लिए दुनिया का सबसे बड़ा दिन वही होता है, जब वह एक बेटी को जन्म देती है।
पिछले कई सालों से विश्व भर में अलग-अलग दिन को डॉटर्स डे (Beti Divas) के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है।जिन्हें नहीं पता है कि इस साल बेटी दिवस कब है ? तो उन्हें बता दें कि साल 2022 में यह दिन 25 सितंबर (रविवार) को मनाया जा रहा है।
अगर आप भी किसी को Daughters Day Shayari भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 35 Daughters Day Shayari 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Daughters Day Shayari

Best Daughters Day Shayari In Hindi
#चिड़िया को देख वो बोली,
पापा मुझे भी पंख चाहिए
पापा मन ही मन बोले,
पंख ना होते हुए भी,
उड़ जाएगी तू एक दिन!!!
Happy Daughters Day
# कहती बेटी बांह पसारे,
मुझे चाहिए प्यार दुलार,
बेटी की अनदेखी क्यूं,
करता है कठोर संसार,
सोचो जरा हमारे बिन,
बसा सकोगे क्या ये संसार!!!
Happy Daughters Day
Daughters Day Wishes From Father
#कलियों को खिल जाने दो
मीठी ख़ुशबू फ़ैलाने दो
बंद करो उनकी हत्या
अब जीवन ज्योत जलाने दो!!!
Happy Daughters Day
# बिना मेरे माँ तुम भैया को,
राखी किससे बंधवाओंगी
मरती रही कोख की हर बेटी,
तो बहु कहाँ से लाओगे!!!
Happy Daughters Day
41 Best Father Daughter Quotes In Hindi 2022-पिता पुत्री पर अनमोल विचार
Daughters Day Wishes From Mother
# घर में रहती हैं,
गैरों की तरह होती हैं बेटियां,
धान के पौधों की तरह होती हैं बेटियां,
उड़ के एक रोज,
बड़ी दूर चली जाती हैं बेटियां,
घर की शाखों पे
ये चिड़ियों की तरह होती हैं बेटियां!!!
Happy Daughters Day
41 Best Mother Daughter Quotes In Hindi 2022-माँ बेटी पर अनमोल विचार
Happy Daughters Day Wishes
# वो शाख है न फूल, गर तितलियाँ न हों
वो घर भी कोई घर है, जहाँ बच्चियाँ न हों
हर बेटी के भाग्य में पिता होता है
पर हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती!!!
Happy Daughters Day
# उसकी मुस्कान मुझे मुस्कुरा देती है
उसकी हंसी दिल को छू लेती है
उसका दिल शुद्ध और सच्चा है
इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी बेटी है!!!
Happy Daughters Day
35 Best Daughters Day Quotes In Hindi 2022-बेटी दिवस पर अनमोल विचार
Daughters Day 2022 Wishes
# कहती बेटी बाह पसारे
मुझे चाहिए प्यार दुलार
बेटी की अनदेखी क्यू
करता है कठोर संसार
सोचो जरा हमारे बिन
बसा सकोगे क्या संसार !!!
Happy Daughters Day
31 Best Son and Daughter Quotes In Hindi
Happy Daughters Day Wishes Quotes
# बेटी बनकर जन्म लिया
पिता का आँगन सजाया
मायके की याद दिल में
पति के घर को सजाया
माँ बनकर अच्छे संन्स्कारो से
बच्चो की ज़िन्दगी सवारी
अपने बारे में कभी ना सोचा
दुसरो की खुसी को अपनी ख़ुशी बनाई!!!
Happy Daughters Day
# खिलती हुई कलियाँ है बेटियाँ
माँ बाप का दर्द समझती है बेटियाँ
घर को रोशन करती है बेटियाँ
लड़के आज है तो आने वाला कल है बेटियाँ!!!
Happy Daughters Day
Best 31 Bal Vivah Slogan In Hindi 2022 बाल विवाह पर नारे
Daughters Day Wishes In Hindi
#मेरा बेटा तब तक मेंरा है
जब तक उसको पत्नी नही मिल जाती
मेरी बेटी तबतक मेरी है
जब तक मेरी ज़िन्दगी ख़त्म नही हो जाती!!!
Happy Daughters Day
# यूं तो हर दिन खास है
जो मेरा परिवार मेरे साथ है
पर आज मुझे कुछ कहना है मेरी बेटी से
मुझे गर्व है उस पर और उसके हर दर्द का अहसास है!!!
Happy Daughters Day
Daughter Day Status In Hindi
# लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
सरस्वती का मान हैं बेटियां,
धरती पर भगवान हैं बेटियां!!!
Happy Daughters Day
Best 31 Dahej Pratha Slogan In Hindi 2022 दहेज पर अनमोल विचार
Daughters Day Wishes 2022
# खुशनसीब होते हैं वे मां बाप,
जिनकी बेटियां हों उनके पास,
वे जिंदगी की आस हैं,
वे हैं तभी जिंदगी बहुत ही खास है!!!
Happy Daughters Day
Daughters Day Special Status
# बेटी की प्यार को कभी आजमाना नहीं,
वह फूल है, उसे कभी रुलाना नहीं,
पिता का तो गुमान होती है बेटी,
जिन्दा होने की पहचान होती है बेटी!!!
Happy Daughters Day
Best 25 Rajput Baisa Status In Hindi 2022 राजपूत बाईसा स्टेटस और शायरियाँ
Happy Daughters Day Wishes In Hindi
# देवी का रूप, देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें,
वो चिराग हैं बेटियां!!!
Happy Daughters Day
# खुशबू की हलचल है बेटी, आने वाला कल है बेटी
दरिया की कलकल है बेटी, कभी नहीं निर्बल है बेटी
ईश्वर की अरमान है बेटी, मां-बाबुल की मान है बेटी
बोझ नहीं आसान है बेटी, दो कुल की अभिमान है बेटी
घर-आंगन की शान है बेटी!!!
Happy Daughters Day
Happy Daughters Day Status
# बेटी को चांद जैसा मत बनाओ
कि हर कोई घूर घूर के देखे,
उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि
घूरने से पहले नजर झुक जाए!!!
Happy Daughters Day
Best 45 Education Quotes In Hindi 2022 शिक्षा पर अनमोल विचार
Daughters Day Shayari 2022
#जब मां हीं जग में न होगी
तो तुम जन्म किससे पाओगे ?
जब बहन न होगी घर के आंगन में
तो किससे रुठोगे, किसे मनाओगे ?
जब दादी-नानी न होगी
तो तुम्हें कहानी कौन सुनाएगा ?
जब कोई स्वप्न सुन्दरी हीं न होगी
तो तुम किससे ब्याह रचाओगे ?!!!
Happy Daughters Day
Daughters Day 2022 Status
# बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए बेटियों पर नाज
क्योंकि डॉटर्स डे है आज!!!
Happy Daughters Day
Best Daughters Day Shayari For Family
# फूलों की कली मेरी लाडली,
नन्ही सी परी मेरी लाडली,
तू हमेशा जुग-जुग जिए,
यही कामना है मेरी!!!
Happy Daughters Day
# बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं सब,
क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार!!!
Happy Daughters Day
51 Best Family Quotes In Hindi 2022-परिवार पर अनमोल विचार
Daughters Day Status
# लाड़ली बेटी जब से स्कूल जाने हैं लगी
हर खर्चे के कई ब्योरे माँ को समझाने लगी
फूल सी कोमले और ओस की नाजुक लड़ी
रिश्तों की पगडंडियों पर रोज मुस्काने लगी!!!
Happy Daughters Day
71 Best Anmol Vachan – Attitude Suvichar In Hindi 2022
Daughters Day Shayari In Hindi
# फूलों सी नाज़ुक, चाँद सी उजली मेरी गुड़िया
मेरी तो अपनी एक बस, यही प्यारी सी दुनिया
सरगम से लहक उठता मेरा आंगन
चलने से उसके, जब बजती पायलिया
जल तरंग सी छिड़ जाती है
जब तुतलाती बोले, मेरी गुड़िया!!!
Happy Daughters Day
# बेटी के जन्म पर रोक न लगाओ
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
उसके जन्म होने पर खुशियां मनाओ!!!
Happy Daughters Day
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 35 Daughters Day Shayari 2022 In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|