30 Best Diwali Jokes In Hindi 2023-दिवाली के जोक्स और चुटकुले

दीपावली का पर्व है और दिवाली चुटकुले (Diwali Jokes) की बौछार न हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है। आपके लिए यहां पेश है 30 चटपटे-अटपटे और फनी दिवाली के चुटकुले हिन्दी में। अपने दोस्तो, रिश्तेदारों को दिवाली की बधाई मैसेज के साथ-साथ दिवाली के फनी जोक्स (Diwali Jokes & Funny Sms) भेज दें तो दिवाली मनाने का मजा ही कुछ अलग हो जाएगा और दिवाली का आनंद दोगुना हो जाएगा।

आज हम Diwali Jokes, Diwali Quotes, Diwali Status, Diwali Shayari & Diwali Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी को Diwali Jokes, Quotes, Shayari, Status & Sms भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 30 Diwali Jokes 2023 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Diwali Jokes 

Diwali Jokes
Diwali Jokes

Best Diwali Jokes In Hindi

#अगले 10-15 दिन घर परिवार में शब्दों
का प्रयोग थोड़ा सावधानी से करें दीवाली
में नाश्ते में दिए जाने वाले सेव् मिक्सचर
को नमकीन बोलते हैं चखना नही!!!

#अभी तक पूजा के मुहूर्त निकला करते थे
इस साल पटाखे फोड़ने का मुहूर्त निकला है
समय: 8 से 10!!!

#बेटा (अपनी मां से)- मां, दिवाली आने वाली है
इस बार मैं पटाखे इस दुकान से लूंगा
मां- नालायक, ये पटाखों की दुकान नहीं, लड़कियों का हॉस्टल है
लड़का- मुझे क्या पता? एक दिन पापा कह रहे थे कि
यहां एक से एक धांसू और रंगीले पटाखे हैं!!!

#दीपावली की लाइट करे सबको डी लाइट पकड़ो
मस्ती की फ्लाइट धूम मचाओ आल नाईट!!!

Diwali Shayari & Status In Hindi

Diwali Quotes & SMS In Hindi

हिंदी में मजेदार दिवाली जोक्स और चुटकुले

#खबरदार कोई भी मुझे हेप्पी दिवाली नहीं
बोलेगा क्योंकि पिछली बार आपकी हार्दिक
शुभकामनाओं से मेरा कोई भला नहीं हुआ था
इसलिये इस बार मुझे CASH भेजकर देखिये!!!

#रणबीर का दिवाली संदेश अपने चाहने वालों के नाम दिवाली
की साफ-सफाई के दौरान कृपया आपके गर्लफ्रैंड और बॉयफ्रैंड
द्वारा दिए गए और आपके द्वारा घर में छुपाए गए फोटो, प्रेमपत्र,
उपहार या कोई अन्य चीजें याद करके घर से बाहर निकाल दें
अन्यथा घर की सफाई करते समय यह आपके माता-पिता या
पत्नी को मिल सकता है और इस अवस्था में आपके घर में
दिवाली से पहले ही बम-पटाखे की आतिशबाजी हो सकती है!!!

Diwali Jokes

#रणबीर (अपने दोस्त से)- अगर इस दिवाली पर तुम्हारी
गर्लफ्रैंड तुमसे चांद-सितारों की डिमांड करती है तो?
इतना कहकर रणबीर चुप हो गया
तभी दोस्त अर्जुन बोला- तो एक रॉकेट खरीदकर
उसे उस पर बिठाकर रॉकेट को आग लगा दूंगा!!!

#आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो
दिल से ग़मों की विदाई कर दो अगर
दिल ना लगे कहीं तो आ जाओ मेरे घर
और मेरे घर की सफाई कर दो और याद
रहे यह Offer दिवाली तक ही है!!!

Best Diwali Chutkule In Hindi

#चिंकु- एक बार ‘बुरा न मानो होली है!’ यह
कहकर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था
पिंकु- फिर तुमने क्या किया?
चिंटू- बुरा न मानो दिवाली है कहकर मैंने उस पर
बम फेंक दिया आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है!!!

#रणबीर (अपने दोस्त अर्जुन से)- यदि तुम्हारी
प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी
न जलने वाली और अच्छे मसालेदार और रसीले मीठे
पकवान बनाने वाली हो तो तुम उसे क्या नाम दोगे?
अर्जुन – मीठी-नमकीन रसीली अफवाह!!!

Diwali Funny Jokes

#सलमान – ‘मेरे पास रॉकेट हैं, पटाखे हैं, अनार हैं,
चकरी हैं, बम हैं, तुम्हारे पास क्या है?
शाहरुख – ‘मेरे पास?’ मेरे पास ‘मा…चीस’ है।
अगर लगा दूंगा सभी पे तो कुछ भी नहीं बचेगा!!!

#रणबीर – ओए अर्जुन, तू दरवाजे पर इतनी
हड़बड़ी में कलर क्यों पोत रहा है, यार
अर्जुन – वो क्या है कि मेरे पास कलर कम है
और मुझे डर है कि कहीं खत्म न हो जाए!!!

Diwali Essay In Hindi

Best 3 Vijayadashami Essay In Hindi 2021

Best Diwali Jokes For Whatsapp

#ना इश्क में ना जुदाई में बहुत
दर्द है दीवाली की सफाई में!!!

Diwali Bonus Jokes

#आकाश बम = 90 रु., रॉकेट = 100 रु.
चकरी = 100 रु., मटका बम = 80 रु.
फुलझड़ी = 50 रु., कुल = 420 रु.
इन पर पैसे खर्च करने से अच्छा है
खूब खाओ और पीओ और शोर मचाओ अगर
घर में बीवी होगी तो पटाखे खुद ही बज उठेंगे
और अगर नहीं होगी तो घरवाले बजा देंगे!!!

Diwali Jokes In Hindi 

#अच्छा ये बता दीपावली पर चलने
वाले फटाकों में राकेट से क्या सीख
मिलती है ऊँचाइयों को छूने के लिए
बोतल का सहारा लेना जरूरी है!!!

#आजकल लोग बहुत ही लापरवाह
और गैरजिम्मेदार हो गये है दिवाली
सर पर है और “चाइना की झालरों”
का विरोध अभी तक शुरू नही हुआ!!!

Best 20 Vijayadashami Jokes In Hindi 2021

Best 20 Vijayadashami Shayari In Hindi 2021

Best 20 Vijayadashami Quotes In Hindi 2021

Best Diwali Jokes For Facebook

#नोटिस
आप सभी से निवेदन है के
2-4 दिन के भीतर whatsapp खाली कर दे
पुताई करवानी है Deepawali आने वाली है!!!

#कोई बताएगा कि हवाई जहाज एवरेज कितना
देता है एक लेना था यार धनतेरस पर!!!

Diwali Jokes 2023 

#आपसे निवेदन है कि दिवाली की बधाई में
मुझे सोहन पापडी का डिब्बा ना दे बाद में
मैं दूसरो को दे कर गाली खाता हूँ!!!

Happy Diwali Jokes

#आपकी दिवाली मंगलमय हो आपको दिवाली
Advance में मुबारक हो में जानता हूँ कि में बहुत
जल्दी Wish कर रहा हूँ कितुं क्या करू ?
मेरे पास Thousand of Beauties, Hots और Smarties
है जिन्हें मुझे Wish करना है इसलिए पहले में
Uncles और Aunties को Wish कर रहा हूँ!!!

Best 25 Bhai Dooj Shayari & Status 2020 In Hindi

Best 20 Bhai Dooj Quotes & Wishes Sms 2020 In Hindi

Best Diwali Jokes For Friends

#अगर पटाखे और फुलजड़ी का नाम सुनते ही
आपके दिमाग में लडकियों का ख्याल जाता है
तो मेरे दोस्त बर्बाद हो चुके हो तुम!!!

#जब कोई पटाखा थोडा सा जलकर फुस्स हो जाता है
तो उसे पैर से कुचल कर कुछ लोग ऐसे फील लेते है
जैसे टाइम बम defuse करके दुनिया को बचा लिया हो!!!

Diwali Safai Jokes

#दीवाली में घर दिये या लाइट से ना सजाएँ
उसकी जगह उन सभी को इनवाइट करें जो
आप से जलते हैं कसम से घर जगमगा उठेगा!!!

#लम्बी हाइट वाले लडको के लिए दिवाली
का मतलब है घर के जाले साफ करना!!!

Best Diwali Jokes For Husband and Wife  

#रंगीली (अपने पति से)- सुनोजी, पिछली दिवाली
पर आपने मुझे लोहे का पलंग गिफ्ट किया था
तो इस बार क्या करने का इरादा है?
रंगीला- सोच रहा हूं इस बार उस पलंग में करंट
छोड़ दूं ताकि मेरी दिवाली शुभ हो जाए!!!

#पत्नी- आपने तो कहा था कि दिवाली के दिनों
में शराब बिलकुल नहीं पिएंगे?
पति- हां, हां कहा था लेकिन बच्चों को  रॉकेट
चलाने के लिए खाली बोतल तो चाहिए ना!!!

Diwali Funny Jokes In Hindi 

#जो कोई भी सज्जन अपनी पत्नी को
दीपावली की गिफ्ट दे रहा है या पकवान
बनाने में मदद कर रहा हो अथवा गृह
सफाई/सज्जा में सहयोग कर रहा है उनसे
निवेदन है कि उसकी PhotoFB या Whatsapp
पर डाल के दूसरों के जीवन में जहर ना घोले!!!

Best 20 Govardhan pooja Shayari & Status 2020 In Hindi

{ Best 20 } Govardhan Pooja Quotes & Sms 2020 in Hindi

Best Deepawali Jokes In Hindi

#संता बंता आपस में बातचीत कर रहे थे
संता ने पूछा- पटाखा और फुलझड़ी का मतलब  बता सकते हो
बंता बोला- हां बिलकुल! मेरी वाइफ तो पटाखा है और
उसकी बात पूरी हुई नहीं थी कि संता बोल पड़ा-  मेरी फुलझड़ी!!!

#दिवाली आ रही है में अपना मन सिर्फ, पूजा,
अर्चना, आरती, श्रद्धा, भावना में ही लगाना चाहता
हूँ आपके पड़ोस में कोई रहती हो तो बताओ??

Diwali Ki Safai Jokes

#दिवाली पर एक ही तिल्ली से 4-5
दीपक ना जलाये इससे पिताजी को
शक होने लगता है कि बेटा सिगरेट
पीने लगा है जनहित में जारी!!!

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 30 Diwali Jokes In Hindi 2023 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment