आज इंजीनियर्स डे है। हर साल इंजीनियर्स डे एम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। आज एम विश्वेश्वरैया का 159वां जन्मदिन है। इंजीनियर्स डे पर देश के सभी इंजीनियर्स को हमारी ओर से इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी भी फॅमिली या दोस्तों में कोई ना कोई इंजीनियर्स होगा।
आज हम आपके लिये Engineers Day Sms, Shayari, Quotes & Status ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Engineers Day Sms भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 31 Engineers Day Sms In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Engineers Day Sms

Engineers Day Sms In Hindi
#आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट्स को इंजीनियर ने
बनाया और ये इंजीनियर की ही नौकरी को खा रहे है!!!
Happy Engineers Day
#देख भाई बिना बात की लडाई और इंजीनियरिंग
को पढ़ाई सबके बस की बात नही है!!!
Happy Engineers Day
Happy Engineers Day Status
#किसी ने मुझसे पूछा फोर्थ सेमेस्टर में तेरे पास कोनसे सब्जेक्ट थे
मैने बोला भाई ये तो मुझे फोर्थ सेमेस्टर में भी नही पता था!!!
Happy Engineers Day
#पेपर में बैक होनी चाहिए आल क्लियर तो शैम्पू भी नही होता हैं
इंजीनियर का कोई दिन नही होता उनकी सिर्फ रात होती है!!!
Happy Engineers Day
#मैं जिस मोबाइल को चला रहा हूँ
उसे किसी इंजीनियर ने ही बनाया है!!!
Happy Engineers Day
Engineers Day Whatsapp Status
#सरकारी दफ्तरमें वेकेन्सी निकली चपरासी की
वापस लौट आया मैं भीड़ बहुत थी ‘इंजीनियर्स’ की!!!
Happy Engineers Day
#इंजीनियरिंग की धार हर नामुमकिन की काट है
इंजीनियरिंग के बिना बनती नही कोई भी बात हैं
सभी क्षेत्रों मे इंजीनियरिंग की अपनी शाख है
मेहनत किये है ऐसे ही नही इंजीनियर विख्यात हैं!!!
Happy Engineers Day
Engineers Day Status
#हर इंसान इंजिनियर हैं कुछ मकान बनाते हैं
कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं कुछ मशीन बनाते हैं
और कुछ सपने बनाते हैं और हम जैसे उनकी
कहानियों को स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं!!!
Happy Engineers Day
#ये इंजीनियरिंग नहीं आसां, इतना समझ लीजिए
8 सेमेस्टर की दरिया है और BACK से बचते हुए जाना है!!!
Happy Engineers Day
#इंजीनियर वो है साहब –
जिसे पढ़ाई के समय बड़े ख्वाब दिखाएं जाए
बाद में उससे Excel, Word पर काम करवाया जाए!!!
Happy Engineers Day
Best Engineers Day Sms For Facebook
#Engineer Means
E – Eager
N – Non stop
G – Genius
I – Intelligent
N – Nation’s power
E – Effortmaker
E – Excellence
R – Rider
Happy Engineers Day
#इंजीनियर के जीवन में परिवार और प्रेम कहाँ होता है
इनके तो Program में सिर्फ Error होता है!!!
Happy Engineers Day
Engineers Day Wishes
#कंप्यूटर इंजीनियर की हालत इतनी खराब है
कुछ तो समोसे बेचने को भी तैयार है
सैलरी इतनी कम मिलती है कि लगता है
नौकरी करते हुए भी बेरोजगार है!!!
Happy Engineers Day
#सब्जेक्ट में पास हुए तो आज नही तो कल
तुम्हें भुल जायेंगे और बैक लगी तो मिशाल बन
जाएगी और मिशाल दी जाती है भूली नही जाती!!!
Happy Engineers Day
#मुझे आता नही तारीफ़ों के पूल बाँधना मैं
सिर्फ कमिया खोजता हूँ सी.ए. हूँ इंजीनयर नही!!!
Happy Engineers Day
Best Engineers Day Sms For Girl
#अगर तुमने अपने Bio में engineer लिख रखा है
तो तुम्हे Relationship Status – Single लिखने की कोई जरूरत नहीं!!!
Happy Engineers Day
#टेक्नोलॉजी के इस जमाने में
सहूलियत है बहुत इश्क़ फरमाने में
ऑनलाइन चैटिंग जो होने लगी है
दिल की बात, दिल तक पहुंचाने में!!!
Happy Engineers Day
Engineers Day Sms Message
#इंजीनियरिंग ने यारो निकम्मा कर दिया,
वर्ना हम भी आदमी थे बड़े काम के !!!
Happy Engineers Day
#वो याद ही क्या जिसे आँखों से अश्क छुड़ा ले जायें
वो इश्क ही क्या जिसे इंजीनियर उड़ा ले जायें!!!
Happy Engineers Day
Engineers Day Shayari In Hindi
#ये इंजीनियरिंग है लोग लाइफ पार्टनर
चुनने में इतना नही सोचते है जितना
यंहा प्रोजेक्ट पार्टनर चुनने में सोचते है!!!
Happy Engineers Day
Best Engineers Day Sms For Boy
#ख़ूबसूरत लड़कियों का ख़्वाब लेकर
इंजीनियरिंग कॉलेज में जाते है
पर चार साल के बाद सपने में
Code और Error नजर आते है!!!
Happy Engineers Day
#दिल में बेक़रारी और ख़्वाबों में हसीनाएं
पहले समेस्टर में ही दो बैकलॉग आएं
फिर अपनी मस्ती में मुस्कुराएं
फिर वहीं असली इंजीनियर कहलाए!!!
Happy Engineers Day
Happy Engineers Day Sms
#इक लड़की थी दीवानी सी
एक सब्जेक्ट पे वो मरती थी
बुक उठाकर, चश्मा लगाकर
लाइब्रेरी से गुज़रती थी
कुछ पढ़ना था शायद उसको
जाने किससे डरती थी
जब भी मिलती थी मुझसे
मुझसे पूछा करती थी
इंजीनियरिंग कैसे होती है
और मैं बस इतना कह पाता था
किताबें खुली हो या बंद हो
पढ़ाई लास्ट नाईट ही होती है
कैसे कहूँ मैं वो यारा
ये इंजीनियरिंग ऐसे ही होती है!!!
Happy Engineers Day
#प्रोग्राम में एरर और बीबी का बर्थडे एक ही दिन आता है
ऐ खुदा इस तरह से तू मुझे क्यों सताता है!!!
Happy Engineers Day
Last Day Of Engineering College Life Status
#मेरा दिल तोड़कर किसी और का दिल
जोड़ने वाली तुम डॉक्टर हो या इंजीनियर!!!
Happy Engineers Day
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 31 Engineers Day Sms In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|