गुडनाईट वह समय होता हैं जब हम किसी अपने यानि प्रिये को शुभ रात्रि करते हैं| इस लेख में मैं आपके लिये हर तरह के Latest Good Night Love Status in Hindi का कलेक्शन अपडेट किया हैं|
अगर आप भी अपने किसी प्रियजनों को Good Night Love Status, Shayari, Quotes Wishes Sms भेजना चाहतें हैं तो निचे दिए गए Good Night Love Status In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Good Night Love Status

Good Night Image Love Shayari
#जैसे चाँद का काम हैं रात में रौशनी देना
तारों का काम हैं सारी रात चमकते रहना
दिल का काम हैं अपनों की याद में धडकते रहना
हमारा काम हैं आपकी सलामती की दुआ करते रहना!!!
Good Night Love U Janu
#ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारों की महफ़िल के सपने दे देना
छुपा देना तुम अँधेरे को रौशनी से
इस रात के बाद एक खुबसूरत सवेरा देना!!!
Good Night Love U Janu
Good Night Love Status
#देखों फिर रात आ गयी
Good Night कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी!!!
Good Night Love U Janu
#रात क्या हुई रौशनी को भूल गए
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए
माना कुछ देर हमने आपको sms नहीं किया
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए!!!
Good Night Love U Janu
Good Night Shayari Love
#सितारों को भेजा हैं आपको सुलाने के लिये
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिये
सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिये!!!
Good Night Love U Janu
Good Night Image Shayari Love
#अपनी आँखों के अश्क बना कर सोना
तुम मेरी यादों का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन न ले तुझे
तू रोज मेरे ख्वाबों मैं आ कर सोना!!!
Good Night Love U Janu
#मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिये
अब नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का
जरा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिये!!!
Good Night Love U Janu
Love Good Night Status
#मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना
Good Night Love U Janu
#दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करों
बहुत चोट लगती हैं मेरे दिल को
तुम ख्वाबों में आकर यूँ तडपाया न करों!!!
Good Night Love U Janu
Good Night Love Shayari Image
#होठ कह नहीं सकते फसाना दिल का
शायद नजर से वो बात हो जाये
इस उम्मीद में करते है इंतजार रात का
की शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये!!!
Good Night
#रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तडपते हैं
आप तो चले गए हो छोड़कर हमको
मगर हम आपसे मिलने को तरसते हैं!!!
Good Night
Good Night Status Love
#जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा
आपके दिल में हमारे लिये प्यार होगा
गुजर रही हैं ये रात आपकी याद में
कभी तो आपको भी हमारा इंतजार होगा!!!
Good Night
#रब तू अपना जलवा दिखा दे
उनकी जिंदगी अपने नूर से सजा दे
रब मेरे दिल की ये दुआ है
मेरे दोस्त के सपने हकीकत बना दे!!!
Good Night
Good Night Love Shayari In Hindi
#हम सुलाने के खातिर रात आती हैं
हम सो नहीं पातें और रात सो जाती हैं
हमनें पूछा दिल से तो ये आवाज आई
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज आती हैं!!!
Good Night
Good Night My Love Shayari
#इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए!!!
Good Night My Sweet Heart
#हर रात आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने वाला हो
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हों!!!
Good Night My Sweet Heart
Good Night Love Status In Hindi
#चाँद तारों से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुशबु से दुनिया महकने लगी
सो जाइये रात हो गयी हैं काफी
निंदिया रानी भी आपकों देखने हैं आने लगी!!!
Good Night My Sweet Heart
#जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो
हसीन चाँद तारे हो लम्बी सी रात हो
फिर रात भर यहीं गुफ्तगू रखे हम दोनों
तुम मेरी जिंदगी हो तुम मेरी कायनात हो!!!
Good Night My Sweet Heart
Love Status Good Night
#रात को रात का तोहफा नहीं देते
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते हैं
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते!!!
Good Night My Sweet Heart
#बिन तेरे कैसे गुजरती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ
जुदाई का गम कैसे सहती हैं रातें ये मैं ही जनता हूँ
किस कदर इंतजार में उनके हम तड़पा करतें हैं
किस कदर उनकी यादों में रोयाँ ये में ही जानता हूँ!!!
Good Night My Sweet Heart
Good Night Love Shayari Hindi
#इस रात के चाँद की चांदनी आपके आंगन को सजाये
ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में गुनगुनाये
आपको नीद में इतने प्यारे प्यारें ख्वाब आयें
की आप नींद में भी हल्कें हल्कें मुस्कुराये!!!
Good Night My Sweet Heart
#सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को अदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिन्दा
आज की रात का ये ही पैगाम हमारा!!!
Good Night My Sweet Heart
Good Night Love Shayari
#ये दिल दिन में कितनें चेहरों के बिच रहता हैं
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चेहरा रहता हैं!!!
Good Night My Sweet Heart
#दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हों
मर जायेंगे तुम्हारें बिना ये जवाब उनका था!!!
Good Night My Sweet Heart
Love Boyfriend Good Night Shayari
#हम आपको कितनी भी रात हो Massage करेंगे जरुर
हम आपको पपरेशान करेंगे जरुर
आप हमारें लिये बहुत खास हैं
इसलिए आपको पलके झुकानें से पहले याद करेंगे जरुर!!!
Good Night My Sweet Heart
- 31 Best Good Night Status In Hindi-गुड नाईट स्टेटस और शायरियाँ
- 51 Best Good Night Suvichar In Hindi – शुभ रात्रि सुविचार
- 51 Best Love Status In Hindi-प्यार भरे लव स्टेटस और शायरियाँ
- 51 Best I Love You Shayari In Hindi-आई लव यू शायरियाँ
- 51 Best Romantic Love Shayari In Hindi-रोमांटिक शायरियाँ
- 61 Best Heart Touching Status In Hindi-दर्द भरे स्टेटस और शायरियाँ
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Good Night Love Status In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|