बहुत से लोग यह जानना चाहते है की Grandparents Day कब मनाया जाता है। इस साल 2022 में ये पर्व 11 सितम्बर को है। इस दिन सभी बच्चे अपने दादा दादी को उनके प्यार और स्नेह के बदले तोहफे देते है।जीवन हमारे में जितने भी लोग आते है उनका हमारे जीवन अलग अलग महत्व होते है । आज हम आपके लिये Grandparents Day Sms, Status Quotes & Shayari ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
भगवान स्वरूप दादा और दादी का भी हमारे जीवन में बहुत बडा महत्व है। कुछ लोग कहते है की माँ बच्चे को 9 महिने अपने पेट में रखकर उसे जन्म देती है तो इसलिए माँ से बच्चे का ज्यादा लगाव होता है पर ऐसा नहीं है। हमारे दादा दादी भी हमारे से उतना ही प्यार करते है जितना माता पिता करते है पर वे कभी दिखाते नहीं है।
अगर आप भी किसी को Grandparents Day Sms भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 31 Grandparents Day Sms In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Grandparents Day Sms

Best Grandparents Day Sms In Hindi
#मुझे पिता की डांट से बचाने के लिए पिता को ही डांट देते हैं
मेरे दादा-दादी मेरे खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकते!!!
Happy Grandparents Day
#ताक़त कम होने के बावजूद भी मुझे गोद में उठाने
का शौंक था, मेरे दादा-दादी की तो बात ही निराली है!!!
Happy Grandparents Day
Grandparents Day Wishes
#ख्वाहिश इतनी सी की बस उनकी पोती उनसे दो पल
बात कर ले और पोती से प्यार इतना की उसकी
ख्वाहिश के लिए अपनी पूरी जायदाद उसके नाम कर दी!!!
Happy Grandparents Day
#मेरे दादा-दादी की आँखों को भले ही कम दिखता है
पर उनकी आँखों में मेरे लिए प्यार बेशुमार दिखता है!!!
Happy Grandparents Day
#जोर भले ही कम हो उसके कंधे में पर मेरी दादी मुझे
रोता देख अपना कन्धा आगे रख देती हैं सर रखने के लिया!!!
Happy Grandparents Day
Best Grandparents Day Sms For Whatsapp
#हर बड़ी-बड़ी बात भले भूल जाते हों पर
मुझे किस चीज़ से ख़ुशी मिलती है यह
मेरे दादा-दादी कभी नहीं भूलते हैं!!!
Happy Grandparents Day
#थकान हो जाती हैं उन्हें सीढ़ियां
चढ़ने मेंपर पोते के साथ खेलते हुए
दादा-दादी की कभी सांस नहीं चढ़ती!!!
Happy Grandparents Day
Happy Grandparents Day Wishes
#हाल ज़रूर पुछा कीजिए एक बार रोज़ दादा-दादी का
उनकी ख़ुशी बस इतनी सी बात में छुपी होती है!!!
Happy Grandparents Day
#दादी पैसे खर्च करती है पर कुछ पाने के लिए
नहीं बल्कि, मेरी मुस्कान खरीदने के लिए!!!
Happy Grandparents Day
#अपने दादा-दादी से अक्सर मिलता हूँ, पर वो मुझसे
हर बार ऐसे मिलते हैं जैसे हम कब से न मिले हों!!!
Happy Grandparents Day
Grandparents Day Wishes Quotes
#याद आता है मुझे वो मेरा बचपन सुहाना
दादा के साथ खेलना और दादी के हाथों से खाना!!!
Happy Grandparents Day
#वो दादी की लौरी, वो दादा के किस्से हर
बच्चे के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से!!!
Happy Grandparents Day
Grandparents Day Greeting Card Message
#दादा दादी के ख्याल भले पुराने हो गए हों पर अपने
पोते के लिए प्यार के जज़्बात हमेशा नए रहते हैं!!!
Happy Grandparents Day
#उनकी नज़रें कमज़ोर हैं या फिर वो मुझसे बात
शुरू करने का जरिया है, उनका जब भी कहीं बहार
से आता हूँ अक्सर एक ही सवाल पूछते है आ गया तू!!!
Happy Grandparents Day
#एक बच्चे को सबसे ज्यादा प्यार उसके
माँ-बाप करते हैं पर जब बात प्यार जताने
की हो तो दादा-दादी से बेहतर कोई और नहीं है!!!
Happy Grandparents Day
Best 30 Grandparents Day Quotes
Best Grandparents Day Sms For Relatives
#दादी की कहानियां तब तक चलती थी
जब तक मैं सो न जाऊं दादी मुझे सुलाने
के चक्कर में खुद ही सोना भूल जाती थी!!!
Happy Grandparents Day
#बोलना माता-पिता सिखाते हैं पर कब क्या
बोलना है यह सिर्फ घर के बुजुर्ग सीखा पाते हैं!!!
Happy Grandparents Day
Grandparents Day Message
#रोने लगता तो हँसाने आ जाते थे मुझे प्यार
करते करते मेरी गलती का भी एहसास दिला देते थे!!!
Happy Grandparents Day
#उनके जवानी के किस्से मुझे अपनी
जवानी तक याद है बस फ़र्क़ इतना है
तब मेरे दादी भी मेरे साथ थे!!!
Happy Grandparents Day
#काश मेरे दादा-दादी के किस्से मेरे बच्चे भी सुन
सके ऐ खुदा बस मेरी ये दुआ क़बूल कर ले!!!
Happy Grandparents Day
Best Grandparents Day Sms For Friends
#फूल कभी दो बार नहीं खिलते जन्म
कभी दो बार नहीं मिलते मिलने को तो
हजारो लोग मिल जाते है पर हजारो गलतियां
माफ़ करने वाले दादा – दादी नहीं मिलते!!!
Happy Grandparents Day
#माता पिता का साथ उनका विश्वास जीवन का सच सुख है
उनके चरणो में शीश झुके हमेशा यही हमारा परम-धर्म है!!!
Happy Grandparents Day
Grandparents Day Card Message
#फूल कभी दो बार नहीं खिलते जन्म कभी दो बार
नहीं मिलते मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते है पर
हजारो गलतियां माफ़ करने वाले दादा दादी नहीं मिलते!!!
Happy Grandparents Day
#अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है
मक़सद न हो कोई तो बग़ावत फ़िजूल है
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज
दादा – दादी खुश ना हों तो, सारी इबादत फ़िजूल है!!!
Happy Grandparents Day
#हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों
की सजावट देखी, लेकिन सालों साल
देखा है दादी को, उसके चेहरे पे न
थकावट देखी न ममता में मिलावट देखी!!!
Happy Grandparents Day
- 41 Best Grandparents Day Quotes In Hindi
- Best Grandparents Day Speech In Hindi – दादा दादी पर भाषण
- Best 2 Grandparents Day Essay In Hindi
- Best 51 Age Quotes In Hindi – उम्र पर प्रेरणादायक विचार
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 31 Grandparents Day Sms In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|