ऐसा माना जाता हैं कि भाई के जन्मदिन का दिन परिवार में सबसे खास दिन होता हैं| यह खास दिन और खास हो जाता हैं जब उन्हें उनके दोस्तों से पहले उनके भाई बहन उनका जन्मदिन विश करे|
आज हम आपके लिए Brother Birthday Shayari, Brother Birthday Quotes, Brother Birthday Status, Brother Birthday Messages & Brother Birthday Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी अपने भाई को Brother Birthday Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए 51 Best Happy Birthday Bhai Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Happy Birthday Bhai Shayari

Brother Birthday Shayari In Hindi
#मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो मिले
आपको सब कुछ चाहे मेरी हर ख्वाहिश अधूरी
हो भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामानाएं!!!
#ऐसी क्या दुआ दूँ भाई जो आपके लम्हों पर
ख़ुशी के फुल खिला दे बस ये दुआ हैं मेरी
सितारों सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे!!!
Brother Birthday Status In Hindi
#प्रिय भाई आपके जन्मदिन पर मैं आपको उज्जवल
भविष्य और सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामानाएं देता हूँ!!!
#मेरा दोस्त भी तू हैं मेरा सहारा भी तू हैं
जीवन के इस सफ़र का राह भी तू हैं मेरे
लिए हर वक्त रहता हैं फिक्रमंद खुशनसीबी
हैं मेरी कि तुझ जैसा भाई मिला मुझे!!!
Brother Birthday Quotes In Hindi
#आप सबसे अच्छे इन्सान हैं जिन्हें हमारी
माँ और पिताजी ने बनाया हैं आपको जन्मदिन
की शुभकामनाएं आप मेरे भाई, मेरे भाई और
मेरे जीवन के सबसे अच्छे व्यक्ति हैं!!!
#आप वो फुल हो जो गुलशन में नहीं खिलते पर
जिस पे आसमान का फ़रिश्ता भी फक्र हैं करते आप
की ज़िन्दगी हद से ज्यादा कीमती हैं जन्मदिन आप
हमेशा मनाये यूँ ही हँसते हँसते!!!
Brother Birthday Wishes In Hindi
#ये दुआ हैं हर पल खुदा से मेरी मुस्कुराती रहे ये
जिंदगी तुम्हारी फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी
जिससे महके हर सुबह और शाम तुम्हारी!!!
#तुम जियो हजारो साल तुम्हारी जिंदगी में आये खुशियाँ
हजार इस साल का जन्मदिन हो तुम्हारा सबसे खास!!!
Big Brother Birthday Shayari
#मोमबतीयाँ न गिने वे रौशनी देखे जो वे देते हैं
न की वर्षो को गिने लेकिन जो जीवन आप जीते हैं
आपको आगे एक शानदार समय की शुभकामनाये!!!
#ये शुभ दिन आये आपके जीवन में हजार बार
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहे हर बार!!!
Haert Touching Birthday Shayari For Brother
#जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको खुशियों
का ये लम्हा मुबारक हो आपको आने वाला कल लाये
आपके लिए खुशियाँ हजार और वो खुशियाँ मुबारक हो आपको!!!
#भाई भाई के रिश्ते तब खास होते हैं जब दोनों
हमेशा साथ होते हैं भाई बहन के रिश्ते बड़े होते
हैं क्योंकि ये दिल से जुड़े होते हैं!!!
Birthday Shayari For Brother In Hindi
#तुम्हारे इस जन्मदिन पर मेरी बेस्ट विश यही हैं
की तुम अपनी जिंदगी का हर पल सिर्फ खुशियों
संग बिताओं गम के लिए उसमे कोई जगह न हो!!!
Happy Birthday Bhai
Happy Birthday Shayari 2 Line
#आसमान में जितने तारे हैं तुम्हारी उम्र
उससे भी ज्यादा हो!!!
Happy Birthday Bhai
Birthday Status For Brother
#हँसते रहो आप करोडो के बीच खिलते रहे आप
लाखो के बिच रोशन रहे आप हजारो के बिच
जैसे रहता हैं आसमान सूरज के बिच!!!
#ये दिन ये महिना ये तारीख जब जब आई
हमने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इसकी रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी!!!
Birthday Message For Brother In Hindi
#मेरे जीवन की सबसे अच्छी यादे आपके साथ हैं
भगवान करे आपका आने वाला समय बेहतरीन हो!!!
Bhai Birthday Shayari
#मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसा भाई मिला जीवन के
हर सुख दुःख में तूने मेरा साथ दिया आपके जन्मदिन
के पावन अवसर पर ढेरो शुभकामनाएं!!!
Happy Birthday Bhai
Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi
#प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको खुशियाँ से
भरे पल मिले आपको कभी किसी गम का सामना
ना करना पड़े ऐसा आने वाला कल मिले आपको!!!
Bhai Ke Birthday Ke Liye Shayari
#Big Brother आप ही मेरी ख़ुशी आप ही अरमान हो
आप ही मेरी धरती आप ही आसमान हो Big Brother
आपके Birthday पर हैं रब से ये दुआ आप की इस जहाँ
में सबसे अलग पहचान हो!!!
Happy Birthday Bhai
Birthday Quotes For Brother In Hindi
#चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह नाम
आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह गम में भी
आप हँसते रहे फूलों की तरह अगर हम इस
दुनिया में न रहे आज की तरह!!!
Bhai Ka Birthday Shayari
#भाई के जन्मदिन के मौके पर सारी दूरियाँ
मिटा देते हैं सारे झगड़े भुला देते हैं सिर्फ
एक बात ही याद रखते हैं!!!
Happy Birthday Bhai
Birthday Shayari For Brother
#जन्मदिन का हर लम्हा मुबारक हो आपकी
खुशियों की हर सौगात मुबारक हो आपको
आँखों में बसे सारे ख्वाब पुरे हो आपके तहे
दिल से जन्मदिन मुबारक हो भाई आपको!!!
Happy Birthday Bhai
Happy Birthday Bhai Shayari
#दिल से मेरी दुआ हैं की खुश रहो तुम
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम समन्दर
की तरह दिल हैं गहरा तुम्हारा सदा खुशियों
से भरा रहे दामन तुम्हारा!!!
Happy Birthday Bhai
Happy Birthday Wishes For Brother
#चाँद चांदनी लेकर आया हैं चिड़ियों ने गाना
गाया हैं फूलों ने हँस हंस के खिलखिलाया हैं
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया हैं!!!
#सूरज की किरणे तेज दे आपको खिलते हुए
फुल खुशबु दे आपको हम जो देंगे वो भी कम
होगा देनेवाला जिंदगी की हर ख़ुशी दे आपको!!!
Birthday Wishes For Brother In Hindi
#मेरे होंठो की हंसी ,मेरे भाई की बदोलत हैं
मेरी आँखों में ख़ुशी मेरे भाई की बदोलत हैं
मेरा भाई किसी खुदा से कम नहीं क्योंकि मेरी
जिंदगी की सारी ख़ुशी भाई की बदोलत हैं!!!
#खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे पतझड़ में
भी बहार लेकर आयेंगे जब भी पुकार लेंगे आप
दिल से जिंदगी से सांसे उधार लेकर आयेंगे भाई
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामानाएं!!!
Birthday Wishes From Sister
#सितारों से आगे भी कोई जहान होगा जहाँ के
सारे नजरो की कसम आपसे प्यारा वहां भी कोई
न होगा मेरे प्यारे भाई!!!
#बस चाँद से मेरी इतनी हैं गुजारिश मेरा ये प्यारा सा
पैगाम उसके नाम कर दे दे रहा हूँ मैं जन्मदिन की
बधाई सरेआम महफ़िल में उसको बतला दे!!!
Brother Birthday Wishes For Instagram
#मेरे भाई बुरे वक्त में मुझे सपोर्ट करने के लिए
थैंक्स हर परेशानी में मेरा सहारा बंनने के लिए हर
ख़ुशी को दुगुना करने के लिए!!!
#भाई होता हैं खास उसके बिना जिंदगी होती हैं उदास
कभी नहीं कहा मैंने लेकिन भाई का साथ हैं बहुत अनोखा
एहसास जो लाता हैं हमेशा खुशियाँ पास!!!
Brother Birthday Wishes For Whatsapp
#तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे क्या तोहफा भेजू
सोना भेजूं या चाँदी भेजूं कोई कीमती पत्थर हो
तो बताना जो खुद कोहिनूर का हीरा हो उसे क्या हीरा भेजूं!!!
#हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर पुराणी यादों के
चिराग रोशन हो जाते हैं यादों के जुगनू पलकों
की कोर में टिमटिमाते लगते हैं आओ तुम्हारे इस
जन्मदिन पर फिर से रोशन करे यादों के उन चिरागों को!!!
Brother Birthday Wishes For Facebook
#दिल के जज्बात और बड़े हो जाते हैं जब
मुसीबत के समय भाई साथ खड़े हो जाते हैं!!!
Best 31 Bhai Dooj Shayari In Hindi 2023-भाई दूज बधाई सन्देश
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 51 Best Happy Birthday Bhai Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|