15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का त्योंहार सभी त्योंहारो की तरह साल में एक बार आता हैं| इस दिन लोगो लोगो में देशभक्ति की भावना फिर से जाग उठती हैं| 15 अगस्त के दिन विद्यालय, कॉलेजों आदि में इस त्योंहार को गीत संगीत, भाषण आदि के जरिये मनाया जाता हैं भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हो गया था जिसकी ख़ुशी में प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं|
आज हम आपके लिये स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये देने के लिए Independence Day Quotes, Status, Shayari & Wishes Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी अपने चाहने वालों को Independence Day Quotes भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 30 Independence Day Quotes In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Independence Day Quotes

Independence Day Quotes In Hindi
#देश पर जो फ़िदा होगा अमर वो नौजवान होगा
रहेगी जब तक दुनिया ये अफसाना बयां होगा!!!
Happy Independence Day
#पूर्ण हैं इबादत और मैं देश ईमान रखता हूँ
वतन के शान के लिए हथेली पर जान रखता हूँ
क्या पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का
मुसलमान हूँ मै सच्चा दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ!!!
Happy Independence Day
#संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुलकर रहें एसें कि मंदिर में
अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे!!!
Happy Independence Day
Happy Independence Day Quotes In Hindi
#न मस्जिद को जानते हैं न शिवालो को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं वो सिर्फ निवा को जानते हैं
मेरी यही अंदाज ज़माने को खलता हैं कि मेरा
चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता हैं मैं अमन
पसंद हूँ मेरे शहर में दगा रहने दों लाल और
हरे में मत बांटो मेरी छत पर तिरंगा रहने दो!!!
Happy Independence Day
Independence Day Status In Hindi
#चढ़ गए जो हंसकर सूली पर खाई
जिन्होंने सीने पर गोली हम उनको
प्रणाम करते हैं जो मिट गए
देश पर हम उनको सलाम करते हैं!!!
Happy Independence Day
#दाग गुलामी का धोया हैं जान लूटा के
दीपक जलाये हैं कितने दिए बुझा कर मिली
हैं जब यह आजादी तो फिर इस आजादी
को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाके!!!
Happy Independence Day
Best Independence Day Quotes For Whatsapp
#न जियों मजहब के नाम पे
ना मरों मजहब के नाम पे
मानवता ही धर्म हैं भारत का
बस जियों तो वतन के नाम पे!!!
Happy Independence Day
#शहीदों की शहादत को याद करे
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ में धरे
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें!!!
Happy Independence Day
Independence Day Whatsapp Status
#ना शासन मेरा है ना गुरुर मेरा हैं
ना ही मेरे नाम को दुनिया जानती हैं
मुझे तो एक छोटी सी बात पर अभिमान हैं
मैं भारतीय हूँ और भारत मेरा देश हैं!!!
Happy Independence Day
#ना दूध दूँगा ना खीर दूँगा कश्मीर की
तरफ देखोगे तो चीर दूँगा ये हमारे नेता ही
नकारा हैंतभी तो पाकिस्तान नाम तुम्हारा हैं
मिटा दूँगा हस्ती तुम्हारी भारत नाम हमारा हैं!!!
Happy Independence Day
Independence Day Status 2023
#जाने कितने झूले थे फांसी पर कितने
गोली खाएं थे क्यूँ झूठ बोलते हो
साहब कि चरखे से आजादी आई थी!!!
Happy Independence Day
#मैं मुस्लिम हूँ तू हिन्दू हैं लेकिन हैं दोनों इन्सान
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ तू पढ़ ले कुरान इस
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हैं मेरा बस एक
ही अरमान एक थाली में खाना खाये सारा हिंदुस्तान!!!
Happy Independence Day
Best Independence Day Quotes For Facebook
#वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारे एक हैं एक हैं हमारी जान
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान!!!
Happy Independence Day
#मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यंहा की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं हैं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ!!!
Happy Independence Day
Independence Day Images With Quotes
#काश मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आये
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आये ना खौफ
हैं मौत का ना आरजू हैं जन्नत की लेकिन
जब कभी जिक्र हो शहीदों का काश मेरा भी
नाम आये काश मेरा भी नाम आये!!!
Happy Independence Day
#आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे!!!
Happy Independence Day
77th Independence Day Quotes
#देश भक्तो को अक्सर लोग पागल कहते हैं कह
दो उन्हें सीने पर जो जख्म हैं सब फूलों के गुच्छे हैं
हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे हैं!!!
Happy Independence Day
#कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चल के देख लेना!!!
Happy Independence Day
Best Independence Day Quotes For Relatives
#लड़ें वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून फौलाद हुआ मरते मरते
भी मार गिराए तभी तो देश आजाद हुआ!!!
Happy Independence Day
#देश को आजादी के नए अफसानों की जरुरत हैं
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरुरत हैं
भारत को फिर देशभक्त परवानो की जरूरत हैं!!!
Happy Independence Day
Unique Independence Day Quotes
#गूंज रहा हैं दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा हैं आसमान में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
यहीं की बुलंदियों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!!
Happy Independence Day
#क्यों मरते हो यारों सनम बेवफा के लिए जो
कभी नहीं देगी अपना दुपटा तुम्हारे कफ़न के
लिए मरना हैं तो मरो अपने वतन के लिए कम
से कम तिरंगा तो मिल जायेगा कफ़न के लिए!!!
Happy Independence Day
Independence Day Quotes 2023
#दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं!!!
Happy Independence Day
#रात के अंधियारे में जब तक रुतबा रहेगा
चाँद का कारगिल की चोटियों पर तब तक
लहराता रहेगा तिरंगा शान का धरती क्या
आसमान में भी डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का!!!
Happy Independence Day
Best Independence Day Quotes For Wishes Sms
#मुकम्मल हैं इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यूँ पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का
मुसलमान हूँ मैं सच्चा दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ
Happy Independence Day
#हम अमन चाहते हैं मगर जुल्म के खिलाफ अगर
जंग लाजमी हैं तो फिर जंग ही सही जंग लाजमी हैं
तो फिर जंग ही सही उस मुल्क की सरहद को कोई छु
नहीं सकता जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखे!!!
Happy Independence Day
Happy Independence Day Status
#आर्मी तो हैं देश की शान जिन्दादिली हैं जिसकी
पहचान कुछ तो बात हैं मेरे देश की मिट्टी में साहब
सरहदें कूद के आते हैं यंहा दफ़न होने के लिए!!!
Happy Independence Day
Inspirational Independence Day Quotes
#भारत की फजाओ को सदा याद रखूँगा
आजाद था आजाद हूँ आजाद रहूँगा वो
जिंदगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो!!!
Happy Independence Day
#मरने के बाद भी जिसके नाम में जान हैं
ऐसे जाबांज सैनिक हमारे भारत की शान हैं
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं
जब मेहंदी वाले हाथों ने मंगल सूत्र उतारे हैं!!!
Happy Independence Day
Independence Day Status
#बेबी को बेस पसंद हैं
सलमान को केस पसंद हैं
मोदी को विदेश पसंद हैं
और मुझे मेरा देश पसंद हैं!!!
Happy Independence Day
Best Essay On Independence Day In Hindi 2023-स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 30 Independence Day Quotes In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, facebook और Social Media पर Share करें|