मैं एक ऐसी दुनिया का सपना देखता हूँ जहाँ बाल श्रम ना हो, एक ऐसी दुनिया जिसमे हर बच्चा स्कूल जाता हो एक ऐसी दुनिया जहाँ हर बच्चे को उसका मौलिक अधिकार मिले|
मेरे लिए, शांति हर बच्चे का एक मौलिक मानवाधिकार हैं, यह अनिवार्य हैं और दिव्य हैं| बच्चो को सपने देखने से वंचित करने से बढ़कर कोई अपराध नहीं हैं|
आज हम Kailash Satyarthi Quotes, Kailash Satyarthi Status, Kailash Satyarthi Shayari, Kailash Satyarthi Messages & Kailash Satyarthi Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Kailash Satyarthi Quotes, Shayari, Status, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 31 Kailash Satyarthi Quotes 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Kailash Satyarthi Quotes

Kailash Satyarthi Quotes In Hindi
#वो किसके बच्चें हैं जो फुटबॉल सिलते हैं फिर भी
कभी फुटबॉल से खेला नही? वे हमारे बच्चें हैं, वे
किसके बच्चें हैं जो पत्थरोंऔर खनिजों की खान में
काम करते हैं? वे हमारे बच्चें, वे किसके बच्चें हैं जो
कोको की पैदावार करते हैं फिर भी चॉकलेट का टेस्ट
नही जानते? वे सभी हमारे बच्चें हैं!!!
#बचपन का मतलब हैं सादगी दुनिया को बच्चों
की नजर से देखों ये बहुत ही खूबसूरत हैं!!!
#बचपन छीन लेना और स्वतंत्रता ना देना सबसे
बड़े पाप हैं जो मनुष्य सदियों से करता आ रहा हैं!!!
Best 30 Narendra Modi Quotes 2021 In Hindi
Best Kailash Satyarthi Status In Hindi
#हर एक मिनट मायने रखता हैं, हर एक बच्चा
मायने रखता हैं, हर एक बचपन मायने रखता हैं!!!
#जब भी मैं किसी बच्चे को मुक्त करवाता हूँ तो
मुझे लगता हैं कि मैं भगवान के बिल्कुल करीब हूँ
हालांकि मैं मंदिर कभी नही जाता!!!
#चलिये हम हमारे बच्चों के प्रति करुणा के
माध्यम से दुनिया को एकजुट एकसाथ करते हैं!!!
55 Best Smile Status In Hindi 2021
Best Kailash Satyarthi Shayari In Hindi
#मैं ऐसी दुनियाँ का ख्वाब देखता हूँ जहाँ बाल श्रम ना
हो एक ऐसी दुनियां जिसमें हर बच्चा स्कूल जाता हो
एक दुनिया जहां हर बच्चे को उसका अधिकार मिले!!!
#बच्चों को सपनें देखने से वंचित
करने से बढ़कर कोई अपराध नही हैं!!!
#भारत 100 से अधिक समस्याओं का देश हो सकता हैं
लेकिन यह अरबों समाधानो के लिए भी एक स्थान हैं!!
Best Kailash Satyarthi Thoughts In Hindi
#दोस्तों, सबसे बड़ा संकट जो आज मानवता के
दरवाजे पर दस्तक दे रहा हैं वो हैं असहिष्णुता!!!
#बाल श्रम गरीबी, बेरोजगारी, निरक्षरता, जनसंख्या वृद्धि
और अन्य सामाजिक समस्याओं को बनाये रखता हैं!!!
#जब तक भारत में स्वास्थ्य मौलिक अधिकार नही बन
जाता हैं तब तक हमारा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत नही
होगा अगर एक भी बच्चा खतरे में हैं तो हम सब खतरे
में है हमारा भविष्य खतरे में हैं!!!
45 Best Slogan On Child Labour In Hindi 2021
Best Kailash Satyarthi Anmol Vichar In Hindi
#बच्चें और युवा केवल भविष्य के नायक
नही हैं वे तो आज के नेतृत्वकर्ता भी हैं!!!
#आपके मन ने आपको सब सीमाओं में बांधा हैं
मूल रूप से आप अनन्त और परिपूर्ण हैं!!!
#बच्चों के साथ होनेवाले शोषण, खासतौर से
बच्चियों का शोषण रोकने के लिये पहले हमें
सदियो पुरानी मानसिकता और मन में बैठे
शालीनता के ढोंग से लड़ना होगा!!!
कैलाश सत्यार्थी के अनमोल वचन
#मेरी दिल्ली में नफरत की आग ने बस्तियों, खुशियों,
भरोसे और इंसानों तक को जिंदा जला डाला!!!
#दुनिया सभी को तोड़ती हैं लेकिन टूटी हुई
जगहों पर कई लोग ज्यादा मजबूत हो जाते हैं!!!
#आर्थिक विकास और मानव विकास साथ साथ
होना चाहिये मानवीय मूल्यों की वकालत करने की सख्त जरूरत हैं!!!
Best 31 Nelson Mandela Quotes In Hindi 2021
Best Kailash Satyarthi Quotes For Facebook In Hindi
#बचपन का मतलब हैं सादगी दुनिया को
बच्चों की नजर से देखो ये बहुत खुबसुरत हैं!!!
#इतिहास में मानवता पर जब-जब गंभीर
संकट आये हैं तब-तब वह पहले से अधिक
मजबूत होकर निकली हैं!!!
#हजारों महिलाएं और बच्चें न्याय और स्वतंत्रता
की प्रतीक्षा कर रहे हैं हमें एन्टी ट्रेफिनकिंग कानुन
को तुरंत पारित करके बाकि दुनिया के लिये एक
मिसाल कायम करना चाहिए!!!
Best 41 Motivational Status 2021 In Hindi
Best Kailash Satyarthi Inspirational Quotes In Hindi
#अपने लिये जीने की खुशी बहुत सीमित होती हैं
दूसरों के लिए जीने का आनन्द असीम हैं!!!
#मैं ये मानने से इंकार करता हूँ कि गुलामी की बेड़िया
कभी भी आजादी की खोज से मजबूत हो सकती हैं!!!
#मैं कभी मंदिर नही जाता लेकिन जब मैं किसी
बच्चें को देखता हूँ तो मैं उसमें भगवान देखता हूँ!!!
Best 41 Napoleon Hil Quotes 2021 In Hindi
Best Kailash Satyarthi Quotes For Child In Hindi
#धमकी, मजबूरी का फायदा, धोखा, जोर जबरदस्ती,
प्रलोभन और झांसे के दम पर मासूम बच्चों के दुर्व्यापार
का खेल चलता हैं!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 31 Kailash Satyarthi Quotes 2022 In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|