20 Best Kargil Victory Day Shayari In Hindi 2023

आज हम आपके लिये कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये देने के लिए Kargil Victory Day Shayari, Status, Quotes & Wishes Sms ले  कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे| भारत में कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता हैं|

कारगिल विजय दिवस पर हम भारतीय सेना के वीर जवानों के शोर्य और बलिदान को याद करते हैं| कारगिल विजय दिवस पर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेना के बड़े अधिकारी समेत सभी भारतीय सेना के शोर्य को सलाम करते हैं और उन्हें नमन करते हैं|

अगर आप भी अपने चाहने वालों को Kargil Victory Day Shayari भेजना चाहतें  हैं तो तो निचे दिए गए Best 20 Kargil Victory Day Shayari 2023 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Kargil Victory Day Shayari 

Kargil Victory Day Shayari 
Kargil Victory Day Shayari 

Best Kargil Victory Day Shayari In Hindi

#मैं हूँ भारतीय सेना का वीर जवान
कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान
तिरंगा हैं मेरी आन-बान-शान कभी
नहीं होने दूँगा भारत का अपमान!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#दुनिया करती जिसे सलाम वो हैं भारत
का सैनिक महान रणभूमि में दुश्मन को
जो चटाये धुल वो हैं भारत का जवान!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#शहीदों की शहादत को नमन
रक्त की हर बूंद को नमन लिखी
जो इबारत आसमा पर कारगिल के
सूरमाओं की अमर गाथा को शत शत नमन!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#मर गए तो क्या गम हैं दोस्तों
खुश रहो खुश रहो ए मेरे दोस्तों
पर ये कहानी बताना कुर्बानी क्यों दी
हमने क्योंकि देश फर्ज से ऊपर हैं दोस्तों!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#कारगिल के उस युद्ध में जब वीरों ने रक्त बहाया था
खुली हवा में साँस लेने का हक़ हमने तब पाया था
भूल ने जाना आरिफ तुम वीरों की उन कुर्बानी को
अमर रही हैं अमर रखना हैं वीरों की अमर कहानी को!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

Best 30 Independence Day Quotes & Status

Best 51 Attitude Shayari Sms  

Best 30 Narendra Modi Quotes

Best Kargil Victory Day Shayari For Whatsapp

#सिर पर बांध कर कफ़न हर
फौजी शान से लड़ा हैं इसलिए ही
कारगिल में तिरंगा शान से खड़ा हैं!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#मैं भारत का अमरदीप हूँ
जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूँ
तिरंगे को देता हमेशा सलाम हूँ
मैं भारत का वीर जवान हूँ!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#दिलों में हौसलों का तूफान लिए फिरता हूँ
मैं हिंदुस्तान हूँ पानी से भी दिए जलाने का
हुनर लिए फिरता हूँ मैं भारतीय सेना का जवान हूँ!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#रक्त वीर शहीदों का था हर सपूत बलिदानी था
कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था
हिमप्रपात बन हिमगिरी से रक्त शत्रु का जमा दिया
विजय दिवस की शोर्य पताका देने वाला अभिमानी था!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#कारगिल जिन्होंने फतह किया उनका आज सम्मान करों
आओ अमर जवानों का आज फिर आव्हान करों भारत
माता के सपूतों का सब मिलकर गुणगान करों जय
हिन्द के नारों से उन वीरो का सम्मान करों!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

Best 25 Bhagat Singh Status

Best 25 Maharana Pratap Status

Best 25 Condolence Message

Best Kargil Victory Day Shayari For Facebook

#यह कदम जरा होले रखना यंहा लाल मेरे कुछ सोये हैं
दाग मेरे आँचल के जिन्होंने खून से अपने धोये हैं शौर
नहीं करना की वो मीठे सपनों में खोये हैं कारगिल के
दुर्गम रास्तो पे हिफाजत के भार जिन्होंने ढोए हैं!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#नई सदी के आगमन की दुनिया में तैयारी थी
लेकिन शत्रु के मन जन्मी पुनः वही गद्दारी थी
भारत के बेटों ने बढ़कर शत्रु को तब ढेर किया
कारगिल में पुनः बताया सदा विजयी हमारी थी!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#उस दिन 26 जुलाई थी तब पाकिस्तान ने मुंह की खाई थी
9 मई को शुरू हुई लड़ाई थी कारगिल युद्ध की वो अगुवाई थी
जवानों ने हिम्मत दिखाई थी जब पाकिस्तान ने शिकस्त पाई थी!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#मेरे मुल्क की रक्षा में जिसने दे दी
अपनी जान वो कोई और नहीं था एक
वीर जवान शत शत नमन करते हैं इनको
इनकी वजह से हैं हमारे देश की पहचान!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#भर कर सीने में आग हम अब भी जलाने की ताकत
रखते हैं भूले ना हम अब भी फौलादो वाला सीना रखते
हैं भूल से भी भूल ना करे हमें कमजोर समझने की हम
वो हैं जो आज भी कारगिल दोहराने का बूता रखते!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

Best 25 Mahatma Gandhi Status

Best 20 Republic Day Shayari  

Best 20 Republic Day Wishes

Best Kargil Victory Day Shayari For Relatives

#मेरे शारीर से आती हैं वतन की मिट्टी की खुशबू
दुश्मन को चटाता हूँ धुल आसमान को भी भर लूँ
मुठी में मैं रेगिस्तान में भी खिला दूँ फूल!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#किस्मत बदलते देखी हैं मैंने और बदलते
देखे हैं इन्सान अपना पर नहीं बदला जो
अभी तक वो हैं फौजी भाई अपना!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#अभी उसके नाम के मेहंदी की खुशी के रंग उतरे
ही नहीं थे उसके हाथों से उससे पहले उसके महबूब
के मरहूम होने की खबर कारगिल से आई!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#कारगिल की लड़ाई की जीत की असली
कीमत उस माँ से पूछों जिसके बेटे ने उसे
पाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

#दे रहा सरहदों पे पहरा जो भाई कलाई उसकी भी आज सुनी हैं
एक राखी बांधू उसके हांथो पर सदके में दुआ उसको भी देनी हैं
कर रहा देश की रक्षा वो कसम उसको जो अपनी निभानी हैं संग तेरे
हौसला बनकर देश की हर बहन की दुआ खड़ी हैं ये बात उसे बतानी हैं!!!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 20 Kargil Victory Day Shayari 2023 In Hindi  लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment