मकर सक्रांति हिन्दू धर्म में मनाये जाने वाला त्योंहार हैं| यह प्रत्यक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता हैं| मकर सक्रांति आते ही पूरी दुनिया भर में अलग ही उत्साह देखने को मिलता हैं|खासकर भारत में बच्चे बेहद ख़ुश होते हैं क्योंकि इस दिन बच्चे और नोजवान साथी पतंग उड़ाते हैं और एक दुसरे को मिठाइयाँ बाटते है
इस दिन लोग एक दुसरे को Makarskranti Quotes, Makarskranti Wishes, Makarskranti Shayari और Makarskranti Status Social Media के माध्यम से भेजते हैं
आज हम इस पोस्ट में Best 25 Makarskranti Shayari In Hindi 2022 लेकर आये हैं,मुझे उम्मीद हैं की आपको यह बहुत पसंद आयेंगे|

Best 25 Makarskranti Shayari In Hindi 2022
#यादें अक्सर होती है सताने के लिए
कोई रूठ जाता हैं फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं!!!
Happy Makarskranti
#ख़ुशी का हैं यह मौसम
गुड और तिल का हैं यह मौसम
पतंग उड़ाने का हैं यह मौसम
शांति और सम्रद्धि का है यह मौसम!!!
Happy Makarskranti
#सब दोस्तों को मिले सन्मति आज हैं मकर सक्रांति
दोस्तों उग गया दिनकर उडाये पतंग हम मिलकर
आकाश हो पतंग से अटा सुनाओ वो मारा वो काटा!!!
Happy Makarskranti
#तन में मस्ती मन में उमंग देकर सबकों अपनापन
गूड में जैसे मिठापन होकर साथ हम उडाये
पतंग भर दे आकाश में अपने रंग!!!
Happy Makarskranti
#इश्क की पतंगे उड़ाना छोड़ दी
वरना हर हशिनायो की छत पर
हमारे ही धागे होते थे!!!
Happy Makarskranti
Best 30 Makarskranti Wishes In Hindi 2022
Makarskranti Shayari For Friends In Hindi
#आदमी भी पतंग की तरह हैं साहब
कन्या अच्छी बंधी तो ऊँची उडान और
गलत बंधी तो गोल गोल घुमाता रहता हैं!!!
Happy Makarskranti
#तन में मस्ती मन में उमंग
देकर सबकों अपनापन गुड में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उडाये पतंग और
बहा ले आकाश में अपना रंग!!!
Happy Makarskranti
#जिस तरह सक्रांति के त्योंहार पर
गगन पतंगो के रंग से रंग जाता हैं
उस तरह आपका जीवन भी
खुशियों के रंग से रंग जाये!!!
Happy Makarskranti
#सपनों को लेकर मन में
उड़ायेंगे पतंग आसमान में
ऐसी भरेगी उड़न मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग!!!
Happy Makarskranti
#हो आपके जीवन में खुशियाली
कभी भी न रहे कोई दुःख देने वाली पहेली
सदा ख़ुश रहे आप और आपका परिवार!!!
Happy Makarskranti

Best 25 Makarskranti Quotes 2021 In Hindi
Makarskranti Shayari For Facebook In Hindi
#यादें अक्सर होती हैं सताने के लिये
कोई रूठ जाता हैं फिर मान जाने के लिये
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं
बस दिलों में प्यार चाहिये उसे निभाने के लिए!!!
Happy Makarskranti
#सब फ्रेंड को मिले सन्मति आज हैं मकर सक्रांति
स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर उडाये पतंग हम मिलकर
आकाश हो पतंग से अटा सुनाओ वो मारा वो काटा!!!
Happy Makarskranti
#दिल में हैं छाई मस्ती
मन में भरी हैं उमंग
उड़ती है पतंगे रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर सक्रांति का रंग!!!
Happy Makarskranti
#तन में मस्ती मान में उमंग
देखकर सबका अपनापन गूड में
जैसे मीठापन हो कर साथ हम उड़ायेंगे
पतंग और भर ले आकाश में अपने रंग!!!
Happy Makarskranti
#होठों पे मुस्कान और आपका साथ हो
हर त्योंहार हमारे लिए फिर खास हो
उड़े पतंग हवा में और आप खिलखिलाती हो
ऐसी इस साल की हमारी मकर सक्रांति हो!!!
Happy Makarskranti
51 Best Bachpan Shayari In Hindi 2021
Makarskranti Shayari For Whatsapp In Hindi
#हर पतंग जानती हैं अंत में कचरे में जाना हैं
लकिन उसके पहले हमें आसमान छुकर दिखाना हैं
बस जिंदगी भी यही चाहती हैं!!!
Happy Makarskranti
#पैगाम हैं ये दिल से दिल तक
आसमान की तारों से समुन्द्र की साहिल तक
हम तो साथ हैं हसी से गम तक
बस आप खुश रहना सुबह से रात तक!!!
Happy Makarskranti
#उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हजार खुशिया दे आपको!!!
Happy Makarskranti
#कागज अपनी किस्मत से उड़ती है और
पतंग अपनी काबिलियत से इसलिए
किस्मत साथ दे या ना दे
पर काबिलियत हमेशा साथ देती
काबिल बनो कामयाबी झक मारके पीछे दौड़ेगी!!!
Happy Makarskranti
#उड़े पतंग आस की प्रेम और विश्वास की
मकर सक्रांति को आपके जीवन में
एंट्री हो किसी खास की!!!
Happy Makarskranti
#फसलें हरी थी अब सुनहरी होने को चली
हवा थी बहुत सर्द अब कुछ गुनगुनी सी चली
मैंने सोचा काम बहुत हुआ यादें गुनगुनाने चली
मकर सक्रांति हैं दोस्त तिल गूड की मिठास बहने चली!!!
Happy Makarskranti
Best 41 Dosti Status 2021 In Hindi
Makarskranti Shayari For Instagram In Hindi
#सर्द सी थी सुबह अब तक
कुछ गुनगुनी हुई ऊंघती सी लगाती थी औस
अब चमकीली हुई मिठास तो पहले थी
इस गूड और तीली में जाने क्या बात है
आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई!!!
Happy Makarskranti
#जिक्र तिल का था
जब गुड पे लगा तो गजक हो गया
जब गाल पे लगा तो गजब हो गया!!!
Happy Makarskranti
#हैं प्यारा यह त्योंहार हमारा
नया दिन और नया उजियारा
मिट जाये सब झगडे दिलों से
मकर सक्रांति पर यंही सन्देश हमारा!!!
Happy Makarskranti
#भीतर क्या क्या हो रहा ऐ दिल कुछ तो बोल
एक आँख रोये बहुत एक हँसे जी खोल
सूर्य देव से अपनी हर बात बोल
दिल से बोल हैप्पी मकर सक्रांति!!!
Happy Makarskranti
51 Best Mausam Shayari In Hindi 2021
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 25 Makarskranti shayari In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को Whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|