45 Best Mask Shayari,Status In Hindi 2023

आज हम Mask Shayari, Mask Quotes, Mask Status, Mask Messages & Mask Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी को Mask Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 45 Mask Shayari 2023 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Mask Shayari 

Mask Shayari
Mask Shayari

Best Mask Shayari In Hindi – बेस्ट मास्क शायरी इन हिंदी

#जिंदगी जीने को यहाँ एक ख्वाब मिलता हैं
यहाँ हर सवाल का झूठा जवाब मिलता हैं
किसे समझे अपना किसे पराया यहाँ हर चेहरे
पर एक नकाब मिलता हैं!!!

#कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
ये नए मिजाज का शहर हैं जरा फासले से मिला करों!!!

#जीना सबका अधिकार हैं कोरोना से बचाव
के लिए मास्क पहनना अनिवार्य हैं!!!

#कोरोना से बचने के लिए सभी
को मास्क पहनना चाहिये!!!

#दो गज की दुरी मास्क हैं बहुत जरुरी!!!

30 Best Slogan On Corona In Hindi   

Best Mask Status In Hindi – बेस्ट मास्क स्टेटस इन हिंदी

#वैक्सीन अचानक से कोई जादू नहीं
कर देगा मास्क पहनना भी जरूरी!!!

#एक मास्क से क्या होगा चेहरे तो कई हैं तुम्हारे!!!

#मास्क लगाने में होती हैं थोड़ी परेशानी मगर
आप मास्क लगायेंगे तो होगी बड़ी मेहरबानी!!!

Mask Status

#कुछ बेवकूफ लोग मास्क लगाकर ऐसे चौड़े होकर बाहर
टहल रहे हैं जैसे कर्ण कुंडल इन्होने भी धारण कर रखे हैं!!!

#मेरे पास गाडी हैं बंगला हैं और तुम्हारे
पास क्या हैं मेरे पास मास्क हैं!!!

Best Mask Quotes In Hindi – बेस्ट मास्क कोट्स इन हिंदी

#हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी
जिसको भी देखना हो कई बार देखना!!!

#आँखे खुदा ने दी हैं तो देखेंगे हुस्न ऐ यार
कब तक नकाब रुख से उठाई न जाएगी!!!

#अपने और अपने परिवार को कोरोना से बचाएं
कृपया मास्क पहनकर ही घर से बाहर जाये!!!

#बाकि ही क्या रहा हैं तुझे माँगने के बाद
बस इक दुआ में छुट गए हर दुआ से हम!!!

#जिनके चेहरे पर शत्रु से लड़ने का गुरुर होता हैं कोरोना
को हराने के लिए उनके चेहरे पर मास्क जरुर होता हैं!!!

41 Best Slogan On Pollution In Hindi

Best Mask Shayari For Facebook In Hindi

#टेलर का नया सिर दर्द बचे
हुए कपडे से मास्क सिलाओं!!!

#अगर चेहरे पर मास्क नहीं लगाओगे तो
सीधे आप हॉस्पिटल में नजर आओगे!!!

#अंतिम तिथि थी भरने की टैक्स से
फिलहाल फाइल बंद हैं सबकी मास्क से!!!

#कोरोना का कहर वो मास्क लगाये हुए बैठे थे मुस्कान
तो छुप गयी लेकिन आँखों में नूर सजाये हुए बैठे हैं!!!

#जोकर से पूछा गया सवाल की चेहरे पर मास्क
क्यों लगाते हैं क्या खूब जवाब था उसका लगाते
तो सब हैं बस मेरा दिखाई देता हैं!!!

Best Mask Shayari For Whatsapp In Hindi

#सीख लो अब आँखों से मुस्कुराना क्योंकि
होंठो की मुस्कान तो मास्क ने छुपा ली हैं!!!

#पेट्रोल पंप अंकल जो मास्क ना
लगाये उसकी टंकी ना भरी जाये!!!

#मास्क जैसा भी हैं गुरबत में बनाया हैं
गरीब हैं साहब गैर-जिम्मेदार नहीं हैं!!!

#खुद मत बचो अपने परिवार को बचा
लो बाहर जाने से पहले मास्क लागलों!!!

#मास्क का प्रयोग करते समय या उतारते
समय गंदी बाहरी सतह को ना छुएं!!!

Best 25 Condolence Message

Best Mask Shayari For Insragram In Hindi

#मास्क को गर्दन पर लटकता हुआ ना छोड़े!!!

#मास्क हटाने के बाद हाथों को साबुन
या अल्कोहल आधारित हैंड रब से धोये!!!

#एक से भले दो,मास्क!!!

#इन्सान और कोरोना के बीच बनी रहे दुरी
इसलिए सबको मास्क लगाना हैं जरुरी!!!

#एक मास्क से क्या होगा चेहरे तो कई हैं तुम्हारे!!!

55 Best Duniya Shayari In Hindi

Best Mask Thought In Hindi – बेस्ट मास्क सुविचार इन हिंदी

#मास्क तो बस एक बहाना हैं असल में
इंसान कुदरत को मुहं दिखाने लायक नहीं रहा!!!

#इश्क में घाव आजकल गहरे मिलते हैं
क्योंकि लोग चेहरे पे चेहरे लगा कर मिलते हैं!!!

#मास्क को हमेसा नीचे की तरफ से खोले
मास्क गीला होने पर या हर 6 घंटे में इसे बदले!!!

#कोई तो जुर्म था जिसमे सभी शामिल थे
तभी तो हर शख्स मुँह छुपाये फिर रहा हैं!!!

#कफ़न से बेहतर मास्क हैं तो पहन लीजिये!!!

81 Best Sharab Shayari In Hindi 

Best Corona Mask Shayari In Hindi – बेस्ट कोरोना मास्क शायरी इन हिंदी

#जरा अपने मुखौटे से बाहर तो आइये जनाब
आपकी इस घुटन का इलाज हैं हमारे पास!!!

#किसी से दिल लगाने से अच्छा हैं मास्क लगालें!!!

#मेरे मास्क तुझे मुख से कैसे लगाऊ सोचु में
ऐसा देख पुलिस का डंडा तुझे क्यों न लगाऊ करू
क्यों न मैं ऐसा चिकित्सक ने कहा हैं मास्क रखना
नहीं लगाना हैं कोरोना से हारना नहीं हराना हैं उसको!!!

#तुमसे ज्यादा साथ तो मास्क ने दे दियां!!!

#जलवों की साजिशों को ना रखो हिजाब में
ये बिजलियाँ हैं रुक न सकेगी नकाब में!!!

Best Mask Par Shayari In Hindi – बेस्ट मास्क पर शायरी हिंदी में

#तेरी अदाओं ने सभी को दिवानाबना रखा
हैं आँखों में तुमने नशे का जाम चढ़ा रखा
हैं दिल तो चाहता हैं तारीफ करना हुस्न की
तुम्हारी मगर ‘मास्क ने तेरा चेहरा छुपा रखा हैं!!!

#कुछ लोग Police को देखकर मास्क लगाते हैं
आप मास्क लगाना अपनी जिम्मेदारी समझे!!!

51 Best Khoobsurati Shayari In Hindi 

Best Mask Funny Shayari In Hindi – बेस्ट मास्क पर जोक्स हिंदी में

#मास्क लगाने के बाद ऐसी फीलिंग्स आती
हैं जैसे अपुन भी कोई छोटा-मोटा डॉक्टर हैं!!!

#मास्क की वजह से आज तो हद ही हो गयी
बाजार में एक बच्चा रोते-रोते मुझसे लिपट गया
और बोला पापा घर चलों अब मम्मी कुछ नहीं कहेगी!!!

#मास्क का सबसे बड़ा फायदा टिंडे जैसी
शक्ल वाली भी नैनो से बाण चला रही हैं!!!

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 45 Best Mask Shayari In Hindi 2023 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment