आज हम Miss You, Miss You Quotes, Miss You Status, Miss You Shayari, Miss You Messages & Miss You Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Miss You Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 61 Miss You Shayari 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Miss You Shayari

Miss You Shayari In Hindi – बेस्ट मिस यू शायरी इन हिंदी
#मेरी हर साँस में तू हैं मेरी हर ख़ुशी में तू हैं तेरे बिन
जिंदगी कुछ नहीं क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू हैं!!!
#वो क्या जाने यादों की कीमत जो खुद यादों
को मिटा दिया करते हैं यादों का मतलब तो
उनसे पूछो जो यादों के सहारे जिया करते हैं!!!
Romantic Miss You Shayari
#सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते हैं मेरी की
दिल कितनी शिद्दत से याद करता हैं तुझे!!!
Yaadein Shayari In Hindi – बेस्ट यादें शायरी इन हिंदी
#आप नज़रों से दूर हो पर दिल से नहीं
आप ख्वाबों से दूर हो पर यादों से नहीं!!!
#इस दिल को सिर्फ तेरा इंतजार होता हैं
सुबह-शाम ये दिल तुम्हारे लिए बेक़रार रहता
हैं लेकिन तुमने कभी इस बात को नहीं समझा
कि चुप रहने वालों को भी प्यार होता हैं!!!
Miss You Status – बेस्ट मिस यू स्टेटस इन हिंदी
#मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश हैं
बस उतनी बार मिल जाओं जितना याद आते हैं!!!
#कमाल करते हो तुम भी ऐ मेरे दिल
उसे फुरसत नहीं और तुम्हे चैन नहीं!!!
Miss You Shayari Love
#मुलाकात जरुरी हैं अगर रिश्ते निभाने हो वरना
लगाकर भूल जाने से तो पोधे भी सुख जाते हैं!!!
#ऐसा नहीं हैं की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती
सब अधुरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नहीं होती!!!
Miss You Dadaji Shayari
#आपकी यादों को पसंद आ गई हैं मेरी आँखों की
नमी हँसना चाहूँ तो रुला देती हैं आपकी कमी!!!
35 Best Friend Shayari In Hindi
Miss You Quotes – बेस्ट मिस यू कोट्स इन हिंदी
#बहूत ही याद आते हैं मेरे दिल को तड़पाते हैं
आपके पास नहीं होने से आपके आदते याद आते हैं!!!
#कभी मिलों तो बताऊँ कैसे तडपाती हैं आपकी यादे
दिल से धडकन निकाल ले जाती हैं आपकी यादें!!!
Heart Touching Miss You Shayari
#रोज तेरा इंतजार होता हैं रोज ये दिल बेक़रार
होता हैं काश की तुम समझ सकते की चुप रहने
वालों को भी प्यार होता हैं!!!
#मेरी हिचकियाँ कहती हैं आप मुझे याद करते हो
बोलते नहीं हों पर हमेशा मेरे लिए फ़रियाद करते हो!!!
Miss You Jaan Shayari
#कितने चेहरे हैं इस दूनियाँ में मगर हमकों एक
चेहरा ही नजर आता हैं दुनियाँ को हम क्यों देखे
उसकी याद में सारा वक्त गुजर जाता हैं!!!
Papa Miss You Shayari
#बिन देखे ही तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे
बस तेरी यही चाहत ही तो मेरा नसीब हैं!!!
#काश तुम भी हो जाओं तुम्हारी यादों की तरह
ना वक्त देखों ना बहाना बीएस चले आओं!!!
Miss You Maa Shayari
#दिल मजबूर हो रहा हैं तुम से बात करने को
बस जिद ये हैं की बात की शुरुआत तुम करो!!!
#तुझे याद करना ना करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत हैं हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की!!!
I Miss You Jaan Shayari
#यादों की कीमत वो क्या जाने जो किसी
को यूँ ही भुला देते हैं यादों का मतलब उनसे
पूछों जो यादों के सहारे जिया करते हैं!!!
45 Best I Love You Shayari In Hindi
Miss You Sister Shayari
#कोशिश करेंगे जल्द से जल्द लौट आये
मगर फिर भी दुआओं में याद रखना हमें!!!
#जरा सी बात सही तेरा याद आ जाना
जरा सी बात बहुत देर तक रुलाती हैं!!!
Miss You Bhai Shayari
#खुद को समेट के खुद में सिमट जाते हैं हम
जब याद तेरी आती हैं फिर से बिखर जाते हैं हम!!!
#कभी सुबह को याद आते हैं कभीं शाम को याद
आते हैं कभी-कभी इतना याद आते हो की आईना
हम देखते हैं और नजर तुम आते हों!!!
Miss You Friend Shayari
#बहुत याद आ रही हैं तुम्हारी
इजाजत हो तो Call कर लूँ!!!
55 Best Gussa Shayari In Hindi
Romantic Miss You Shayari
#दिल तुम्हारे बिना लगता नहीं Miss
किये बिना ये दिल सुनता ही नहीं!!!
#इस तरह दिल में समाओगे मालूम ना था
दिल को इतना तडपाओगें मालूम ना था
सोचा था दूर हो और याद नहीं आओगे मगर
इस कदर याद आओगे मालूम ना था!!!
Miss You Sad Shayari
#जो लौट के ना आया दिल आज भी उसी का हैं
बंद आँखों से भी तुझे देखू ये कसूर आखिर किसका हैं!!!
#तेरे साथ को तरसे तेरी बात को तरसे
तेरे होकर भी एक मुलाकात को तरसे!!!
Love Miss You Shayari
#आप नज़रों से दूर हो पर दिल से नहीं
आप ख्वाबों से दूर हो पर यादों से नहीं!!!
51 Best Bewafa Shayari In Hindi 2021
Love Shayari Miss You
#किसी से जुदा होकर रहना पड़ता हैं यादों का
जहर पीना पड़ता हैं फँस गए जो चाहत की आँधी
में तो प्यार में मिले सारे गम को सहना पड़ता हैं!!!
#तुझ से दूर रहकर मोहब्बत बढती जा रही हैं क्या
कहूँ कैसे कहूँ ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैं!!!
Miss You Good Morning Love Shayari
#गम हूँ दर्द हूँ सज हूँ या आवाज हूँ बस
जो भी हूँ मैं तुम बिन बहुत उदास हूँ!!!
#उसके इन्तजार के मारे हैं हम बस उसकी यादों के
सहारे हैं हम दुनियाँ जीत के कहना क्या हैं अब
जिसे दुनियां से जीतना था आज उसी से हारे हैं हम!!!
Miss You Papa Shayari
#मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ जो गुजर रही
मेरे बिन उन रातों में हूँ इधर उधर मुडके ना
देखों हमें नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ!!!
61 Best Dhokebaaz Shayari In Hindi
Missing Day Shayari In Hindi – बेस्ट मिसिंग डे शायरी इन हिंदी
#याद करेंगे तो दिन से रात हो जाएगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का आँखे
बंद कीजिये मुलाकात हो जाएगी!!!
#नहीं चाहिये Rose नहीं चाहिये Teddy
Bear Chocolate तो बिलकुल भी नहीं
चाहिये बस तू आ जा Please!!!
Husband Miss You Shayari
#काश तुम्हे ख्वाब ही आ जाये
की हम तुम्हें कितना याद करते हैं!!!
#कुछ पल निकाल लिया करों मेरे लिए भी दिल
बहुत उदास रहता हैं जब तुमसे बात नहीं होती!!!
Miss You Bhai Ke Liye Shayari
#दूर हैं आपसे तो कोई गम नहीं दूर रहकर
भुलाने वाले हम नहीं रोज मुलाकात ना हो तो
क्या हुआ आपकी याद आपकी मुलाकात से कम नहीं!!!
51 Best Nafrat Shayari In Hindi
Miss You Friend Shayari In Hindi
#उसकी याद आई हैं सांसों जरा आहिस्ता
चलों धडकनों से भी इबादत में खलल पड़ता हैं!!!
#चाँद को गुरुर हैं क्योंकि उसके पास नूर हैं मैं
किस पर गुरुर करूँ मेरा चाँद ही मुझसे दूर हैं!!!
True Love Miss You Shayari
#आज भी जब होते हैं तन्हा हम तो याद तेरी आती हैं
मुस्कुराते हुए मेरी आँखे दोस्त बस नम हो जाती हैं!!!
#याद तुम्हे करता हूँ दोस्तों और परवाह भी
बस कितनी करता हूँ ये बताना छोड़ दिया!!!
Miss You Love Shayari
#कोई तो जलवा खुदा के वास्ते दीदार के
काबिल दिखाई दे संगदिल तो मिल चुके हैं
हजारों कोई अहल-ऐ दिल तो दिखाई दे!!!
55 Best Mohabbat Shayari In Hindi
Friend Miss You Shayari
#मौत से पहले भी एक मौत होती हैं देखों
जरा तुम अपनी मोहब्बत से जुदा होकर!!!
#इंतजार के लम्हे भी कितने अजीब होते हैं
सीने की जगह आँखों में दिल धडकता हैं!!!
Miss You Yaad Shayari
#तेरी याद आती हैं तो आँख भर आती हैं
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे!!!
Best 31 Girlfriend Love Status
Best Friend Miss You Shayari
#बहुत याद आते हो तुम दुआ
करो मेरी याददास्त चली जाये!!!
#इतना तो तुझे किसी ने चाहा भी नहीं
होगा जितना मैंने सिर्फ तुझे याद किया हैं!!!
Miss You Shayari
#बारिश के बाद तार पर तंगी आखिरी
बूंद से पूछना क्या होता हैं अकेलापन!!!
45 Best Manane Ki Shayari In Hindi
Miss You Shayari Sms
#इतना भी ना चाहों किसी को वो चला जाये
और जिंदगी बेरंग, बोझिल और गुमनाम हो जाये!!!
#तुमसे ऐसा भी क्या रिश्ता हैं दर्द
कोई भी हो याद तेरी ही आती हैं!!!
Miss You Shayari 2 Line Hindi – बेस्ट 2 लाइन मिस यू शायरी इन हिंदी
#मिस करते हैं तुमको बहुत ज्यादा
तुम्हारे बिना जिंदगी नहीं हैं हमारी!!!
#कहने को तो हम बहुत दूर हैं तुमसे पर
सच्ची बताऊ तुमसे करीब कोई नहीं हैं मेरे!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 61 Best Miss You Shayari In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|