आज हम Muharram Wishes, Muharram Quotes, Muharram Status, Muharram Shayari, Muharram Messages & Muharram Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
मुहर्रम (Muharram) इस्लामी महीना है और इससे इस्लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है वर्ष 2023 में मुहर्रम 29 जुलाई को मनाया जाएगा। ईराक में कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन को 680 ईस्वी में खलीफा यजीद की सेना ने मार दिया था। उनकी मृत्यु के तुरंत बाद इस्लाम दो प्रमुख वर्गों में विभाजित हो गया – सुन्नियों और शियाओं।
इस अवधि के दौरान मुसलमान उन दिनों के दौरान उपवास करते हैं और मुहर्रम के दसवें दिन को आशूरा के दिन के रूप में जाना जाता है जो शोक सत्र है। लेकिन 10वें मुहर्रम को हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम मातम मनाते हैं। मान्यता है कि 10वें मोहर्रम के दिन ही इस्लाम की रक्षा के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपने प्राण त्याग दिए थे।
मुहर्रम (Muharram) मातम मनाने और धर्म की रक्षा करने वाले हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का दिन है। मुहर्रम के महीने में मुसलमान शोक मनाते हैं और अपनी हर खुशी का त्याग कर देते हैं।
अगर आप भी किसी को Muharram Quotes, Wishes, Shayari, Status & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 51 Muharram Quotes In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Muharram Quotes

Best Muharram Quotes In Hindi – मुहर्रम पर अनमोल विचार
#आंखों को कोई ख्वाब तो दिखायी दे ताबीर में
इमाम का जलवा दिखायी दे ए! इब्न-ऐ-मुर्तजा
सूरज भी एक छोटा सा जरा दिखायी दे!!!
#सिर गैर के आगे ना झुकाने वाला और नेजे पे भी
कुरान सुनाने वाला इस्लाम से क्या पूछते हो कौन हुसैन
हुसैन है इस्लाम को इस्लाम बनाने वाला!!!
Muharram Status
#क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने सजदे में
जा कर सिर कटाया हुसैन ने नेजे पे सिर था और
ज़ुबान पे अय्यातें कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने!!!
#करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने ईमान
फिर से जगाओ तो कोई बात बने लहू जो बह गया
कर्बला में उनके मकसद को समझो तो कोई बात बने!!!
Best Muharram Wishes In Hindi – मुहर्रम पर बधाई संदेश
#वो जिसने अपने नाना का वादा वफ़ा कर
दिया घर का घर सुपर्द-ए-खुदा कर दिया
नोश कर लिया जिसने शहादत का जाम
उस हुसैन इब्ने-अली पर लाखों सलाम!!!
#सजदे से करबला को बंदगी मिल गयी
सब्र से उम्मत को ज़िन्दगी मिल गयी
एक चमन फातिमा का उजड़ामगर सारे
इस्लाम को ज़िन्दगी मिल गयी!!!
Muharram Quotes
#यूँ ही नहीं जहाँ में चर्चा हुसैन का
कुछ देख के हुआ था जमाना हुसैन का
सर दे के जो जहाँ की हुकूमत खरीद ली
महँगा पड़ा याजिद को सौदा हुसैन का!!!
#करबला को करबला के शहंशाह पर नाज है
उस नवासे पर मोहम्मद को नाज़ है यूँ तो
लाखों सर झुके सजदे में लेकिन हुसैन ने वो
सजदा किया जिस पर खुदा को नाज़ है!!!
Best Muharram Status In Hindi – मुहर्रम पर स्टेटस हिंदी में
#दिन रोता है रात रोती है दिन रोता
है रात रोती है हर मोमिन की जात रोती
है जब भी आता है मुहर्रम का महिना खुदा
की कसम ग़म-ए-हुसैन सारी कायनात रोती है!!!
Muharram Shayari
#कौन भूलेगा वो सजदा हुसैन का खंजरों
तले भी सर झुका ना था हुसैन का मिट
गयी नसल ए याजिद करबला की ख़ाक में
क़यामत तक रहेगा ज़माना हुसैन का!!!
Muharram Quotes In Hindi
#एक दिन बड़े गुरुर से कहने लगी ज़मीन
आया मेरे नसीब में परचम हुसैन का फिर
चाँद ने कहा मेरे सीने के दाग देख होता है
आसमान पे भी मातम हुसैन का!!!
#मुहर्रम को याद करो वो कुर्बानी
जो सिखा गया सही अर्थ इस्लामी
ना डिगा वो हौसलों से अपने
काटकर सर सिखाई असल जिंदगानी!!!
Muharram Shayari In Hindi – मुहर्रम पर शायरी हिंदी में
#जन्नत की आरज़ू में कहां जा रहे हैं
लोग जन्नत तो करबला में खरीदी हुसैन
ने दुनिया-ओ-आखरात में जो रहना हो चैन
से जीना अली से सीखो मरना हुसैन से!!!
#जब भी कभी ज़मीर का सौदा हो कायम
रहो दोस्तों हुसैन के इंकार की तरह!!!
10 Muharram Quotes
#फिर आज हक के लिए फिर आज हक के
लिए जान फिदा करे कोई वफा भी झूम उठे
यूं वफा करे कोई नमाज 1400 सालों से इंतजार
में है हुसैन की तरह मुझ को अदा करे कोई!!!
9 Muharram Quotes
#आंखों को कोई ख्वाब आंखों को कोई
ख्वाब तो दिखाई दे तसबरा में इमाम का
जलवा दिखाई दे ऐ इब्न-ए-मुर्तज़ा तेरे सामने
सूरज भी एक छोटा सा जर्रा दिखाई दे!!!
Best Muharram Message In Hindi – मुहर्रम पर संदेश
#जन्नत की आरजू में कहां जा रहे हैं लोग
जन्नत तो करबाला में खरीदी हुसैन ने
दुनिया-ओ-आंखिरत में जो रहना हो चैन से
जीना अलि से सीखो मरना हुसैन से!!!
Muharram Ki Shayari
#कर्बला वालों का गम करबला वालों का गम घर
घर में मनाया जाएगा मक्सद-ए-शबीर आलम को
बताया जाएगा याद कर के जो ना रोया करबला वालों
की प्यास कब्र से तिश्ना वो मेहशर में उठाया जाएगा!!!
Muharram Wishes Quotes
#एक दिन बड़े ग़रूर एक दिन बड़े ग़रूर से कहने
लगी जमीन आया मेरे नसीब में परचम हुसैन का
फिर चांद ने कहा मेरे सीने के दाग देख
होता है आसमान पे भी मातम हुसैन का!!!
#तेरे दिल में कैसी गिरह पड़ी तेरे दिल में कैसी गिरह
पड़ी तुझे उससे इतना हसद है क्यों जो नबी की आंख
का नूर है जो अलि की रूह का चैन है कभी देख अपने
खामीर में कभी पूछ अपने जमीर से वो जो मिट गया
वो यजीद था जो ना मिट सका वो हुसैन था!!!
Best Muharram Quotes For Facebook In Hindi
#यूं ही नहीं चर्चा हुसैन का कुछ देख के हुआ था
जमाना हुसैन का सर दे के दो जहां की हुकूमत खरीद
ली महंगा पड़ा यजीद को सौदा हुसैन का!!!
Muharram Wishes
#करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात
बने इमान फिर से जगाओ तो कोई बात
बने लहू जो बह गया कर्बाला में उसके
मकसद को समझो तो कोई बात बने!!!
Best Imam Hussain Quotes In Hindi – इमाम हुसैन के अनमोल विचार
#जरूरत थी तलवार की ना और किसी हथियार
की सिर्फ एक दुआ थी कर्बाला में आलमदार की
फ़कत मिल जाए इज्जत अका हुसैन से तो याद
दिला दूंगा जंग हैदर-ए-करार की!!!
#पानी का तालाब हो तो एक काम किया
कर कर्बाला के नाम पे एक जाम पिया कर
कि मुझको, हुसैन ने दी ये नसीहत
जालिम हो मुकाबिल तो मेरा नाम लिया कर!!!
Muharram Whatsapp Status
#फिर आज हक़ के लिए जान फिदा करे
कोई वफ़ा भी झूम उठे यूँ वफ़ा करे कोई
नमाज़ 1400 सालों से इंतज़ार में है
हुसैन की तरह मुझे फिर अदा करे कोई!!!
Happy Muharram Wishes
#हुसैन तेरी अता का चश्मा दिलों के दामन भिगो रहा है
ये आसमान में उदास बादल तेरी मोहब्बत में रो रहा है
सबा भी जो गुजरे कर्बला से तो उसे कहता है अर्श वाला
तू धीरे गुजर यहाँ मेरा हुसैन सो रहा है!!!
Best Muharram Quotes For Relatives In Hindi
#क्या हक़ अदा करेगा ज़माना हुसैन का
अब तक ज़मीन पे क़र्ज़ है सजदा हुसैन
का झोली फैला कर मांग लो मोमिनो
हर दुआ कबूल करेगा दिल हुसैन का!!!
Muharram Wishes Images
#दश्त-ए-बाला को अर्श का जीना बना दिया
जंगल को मुहम्मद का मदीना बना दिया
हर जर्रे को नज़फ का नगीना बना दिया
हुसैन तुमने मरने को जीना बना दिया!!!

Best Muharram Quotes For Instagram In Hindi
#अपनी तक़दीर जगाते है तेरे मातम से
खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से
अपने इज़हार-ए-अक़ीदत का सिलसिला ये
है हम नया साल मनाते है तेरे मातम से!!!
#न हिला पाया वो रब की मैहर को
भले जीत गया वो कायर जंग पर जो
मौला के दर पर बैखोफ शहीद हुआ
वही था असली और सच्चा पैगम्बर!!!
Best Muharram Quotes For Family In Hindi
#करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात
बने ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात
बने लहू जो बह गया कर्बला में उसके
मकसद को समझो तो कोई बात बने!!!
#कर्बला की जमीं पर खून बहा
कत्लेआम का मंज़र सजा दर्द और
दुखों से भरा था सारा जहाँ लेकिन
फौलादी हौसले को शहीद का नाम मिला!!!
Best Muharram Quotes For Friends In Hindi – मुहर्रम पर कोट्स हिंदी में
#ऐसी नमाज़ कौन पढ़ेगा जहाँ सज़दा
किया तो सर ना उठाया हुसैन ने सब
कुछ खुदा की राह में कुर्बान कर दिया
असगर सा फूल भी ना बचाया हुसैन ने!!!
#खून से चराग-ए-दीन जलाया हुसैन ने
रस्म-ए-वफ़ा को खूब निभाया हुसैन ने
एक बूंद भी पानी ना पाया हुसैन ने
लेकिन कर्बला को खून पिलाया हुसैन ने!!!
Quotes On Muharram
#हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा!!!
51 Best Life Suvichar In Hindi 2023
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 51 Best Muharram Quotes In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|