दुनियाभर में नववर्ष बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ नये साल को लेकर पार्टी मनाते हैं|
इसके साथ ही लोग अपने दूर के मित्रों व् परिवाजनों को New Year Quotes, New Year Wishes, New Year Shayari और New Year Sms Social Media के माध्यम से भेजते हैं|
आज हम इस पोस्ट में Best 51 Happy New Year shayari In hindi 2022 लेकर आये हैं| मुझे उम्मीद हैं कि आपको यह बहुत पसंद आयेंगे|
Best 51 Happy New Year Shayari In Hindi 2022

BEST NEW YEAR SHAYARI FOR ADVANCE IN HINDI
#गुल ने गुलसन से गुल्फान भेजा हैं
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैं
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा हैं!!!
HAPPY NEW YEAR IN ADVANCE
#सब लोग माने आपकों DEAR
आपका हर दिन हों CLEAR
GOD आपकों दे इस बार जबरदस्त New Year
HAPPY NEW YEAR IN ADVANCE
# इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना!!!
HAPPY NEW YEAR IN ADVANCE
#फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
बीते साल की खट्टी – मीट्ठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जश्न मनाये नए साल का हंशी खुंशी से
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत लायेगी!!!
HAPPY NEW YEAR IN ADVANCE
#बीत गया जो साल भूल जाये
इस नए साल को गले लगाये
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!!!
HAPPY NEW YEAR IN ADVANCE
BEST NEW YEAR SHAYARI FOR HUSBAND IN HINDI
#सदा दूर रहो गम की परछायी से
सामना ने हों कभी तन्हाइयों सें
हर अरमान हर ख्वाब पुरा हों आपका
यंही दुआ हैं दिल की गहराइयों सें!!!
HAPPY NEW YEAR
#भुला कर दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ कल का चाहे जो भी हो पल
क्यूंकि आ रहा हैं नया साल लेकर ख़ुशियों के पल!!!
HAPPY NEW YEAR
BEST NEW YEAR SHAYARI FOR RELATIVES IN HINDI
#सबके दिलों में हों सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये ख़ुशियों का त्योंहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम
न्यू इयर को करे हम सब वेलकम!!!
HAPPY NEW YEAR
#कुछ इस तरह से नया साल 2022 की शुरुआत होंगी
ख्वाहिश अपनों की सबके साथ होंगी
न फिर दुःख की कोई बात होंगी
क्योंकि नए वर्ष में ख़ुशियों की बरसात होंगी!!!
HAPPY NEW YEAR
BEST NEW YEAR SHAYARI FOR FRIEND IN HINDI
#हर नया साल आएगा
हर नया साल जायेगा
पर तेरा यह यार तुझको
कभी भूल ना पायेगा!!!
HAPPY NEW YEAR
#नए साल में गुलाब ढेरो खिलाने हैं
रूठे हुए दोस्त सारे मनाने हैं
बंद आँखों में जो चूब रहे हैं रेत की तरह
पलको को खोलकर आंसू सारे गिराने हैं!!!
HAPPY NEW YEAR
#दिन, महीने, साल हर पल बदल जायेंगे
पर यह उम्मीद कभी ना करना
कंही हम ना बदल जाए.. हम वो हैं जो
आप में समां के आपकी सांसो में महक जायेंगे!!!
HAPPY NEW YEAR
#जिन्दगी का एक और पड़ाव कम होने कों हैं
जानो जहान में यह सितम होने को हैं
अब क्या कहे तुझसे दोस्त
दिसम्बर के बाद नया साल 2022 आने को हैं!!!
HAPPY NEW YEAR
BEST NEW YEAR FUNNY SHAYARI IN HINDI
#रब करे ये साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहे वो आपके पास आ जाये
आप इस साल कुवारें न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जायें!!!
HAPPY NEW YEAR
#रह गयी इस साल हमारी अधूरी कहानी
DONT WORRY अभी तो बहुत है जवानी
पटायेंगे फिर एक महारानी फिर लिखी जाएगी
इस साल इस HERO की नयी प्रेम कहानी
HAPPY NEW YEAR
BEST NEW YEAR SHAYARI FOR GIRLFRIEND IN HINDI
#अब लबो से दिल की बात हो जाने दो
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो
तनहा चल रहे थे बड़ी सिधत से तुम्हारी राहों में
दो पल मुझको जरा साथ तो आने दो!!!
HAPPY NEW YEAR MY JAAN
#सदा दूर रहो गमो की परछाईंयों से
सामना ना हो कभी तनहाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पुरा हो आपका
यंही दुआ हैं दिल की गहराइयों से!!!
HAPPY NEW YEAR MY JAAN
#दिन बिता अंधेरा हुआ घडी की सुइया सरकने लगी
नया साल आते ही आपके घर खुसिया बरसने लगी
नए वर्ष के शुभ अवसर पर दिल से दुआ हजार मिले
तुम मुझे मिलो मुझको तुम्हारा प्यार मिले
HAPPY NEW YEAR MY JAAN
#बीते वर्ष को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो करते हैं
नया वर्ष आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं!!!
HAPPY NEW YEAR MY JAAN
Best 31 Girlfriend Love Status
BEST NEW YEAR LOVE SHAYARI IN HINDI
#इस नए साल में छोड़कर ये जंहा कंही दूर
चले मोहब्बत से हमारी वंहा कोई ना जले
में दिल में बसा लू तुझें अपने तु छुपा ले
मुझको अपनी पलकों तले
HAPPY NEW YEAR MY JAAN
#गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया हैं
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुंसिया चुरा के लाया हैं
HAPPY NEW YEAR MY JAAN
#मुझे तेरे ख्वाबो से प्यार इतना हैं
कि खुद को उनके लिये निसार कर दू
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दु
HAPPY NEW YEAR MY JAAN
#बीत गया जो साल भूल जाए
इस नए साल को गले लगाये
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके
HAPPY NEW YEAR MY JAAN
BEST NEW YEAR SHAYARI FOR BOYFRIEND IN HINDI
#मुझे तेरे सपनों से प्यार इतना हैं
कि खुद कों उनके लिये न्योछावर कर दूँ
करू बस में आपसे मोहब्बत इतनी
की अपना ये साल आपके नाम कर दूँ!!!
HAPPY NEW YEAR MY LOVE
#ये वर्ष आपके लिये ख़ुशियों का नगर हों
क्या बखूबी हों हर एक खुशी आपकी अगर हों
हर रात फुर्सत के नए गीत सुनाए
लम्हों के लबो पे भी शबनम का असर हों!!!
HAPPY NEW YEAR MY LOVE
#भूल जाए बीते हुए कल को
दिल में बसा लो अपने आने वाले कल को
मुस्कुराओ और खुश रहो चाहे जो भी हों
हर पल खुशिया लेकर आयेगा आपका आने वाला कल!!!
HAPPY NEW YEAR MY LOVE
#दिलो की धडकनों को जोर से धडकने दो
जों सोये सोये से हैं अरमान अब भडकने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया हैं नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओं कों महकने दो
HAPPY NEW YEAR MY LOVE
BEST NEW YEAR SHAYARI FOR WIFE IN HINDI
#अब तो शाम – सवेरे मुझे रहता हैं बस
ख्याल तेरा जान से ज्यादा जरुरी हैं
अहसास तेरा और क्या मांगे खुदा से हम
बस हर साल के लिये मिल जाए साथ तेरा
HAPPY NEW YEAR MY LOVE
#तेरे नाम को अपने होठो पे सजाऊ मैं
तेरी रुंह को अपने दिल में बसाऊ मैं
दुनिया तुम्हे ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊ में
HAPPY NEW YEAR MY LOVE
#सुनहरे सपनों की झंकार लाया हैं नववर्ष
ख़ुशियों के अनमोल उपहार लाया हैं नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया हैं नववर्ष
महकी हुई बहारो की खुशबू लाया हैं नववर्ष
HAPPY NEW YEAR MY LOVE
NEW YEAR KI SHAYARI
#तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई हैं
मूझे वों तूफानों से फिर लौटा के लायी हैं
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई हैं
HAPPY NEW YEAR MY LOVE
#साल की ये आखरी रात
सुबह के नए सूरज के साथ
करनी हैं एक दिल की बात
क्यों ना खुशियाँ बांटे साथ साथ
HAPPY NEW YEAR MY LOVE
#जब तक तुमको ना देखू
मेरे दिल को करार ना आयेगा
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी
नए साल का ख्याल भी नहीं आयेगा
HAPPY NEW YEAR MY LOVE
BEST NEW YEAR SAD SHAYARI IN HINDI
#पहली मुलाकात में हुआ कुछ अहसास
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहूत खास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे
हम सोचते ही रह गये और गुजर गया साल
HAPPY NEW YEAR
#जों गुजरे साल हुआ वों इस साल ना हों
उनका इकरार हो इनकार ना हों
मेरी बाँहों में उनकी बांहे हों
खुदा करे कुछ ऐसा ही नया साल हों
HAPPY NEW YEAR
#जिंदगी की एक और नयी रात, नया साल हैं
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख्यांल है
अ जान तेरी एक नजर का सवाल हैं
करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो
जिंदगी की एक और नयी रात नया साल हैं
HAPPY NEW YEAR
#फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी
जिंदगी जुल्फे नही जो फिर से संवर जाएगी
नए साल में थाम लों हांथ उसका जों प्यार करे तुमसे
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
HAPPY NEW YEAR
#नए साल में तु फिर से संभल
गलत काम में तू ना करना पहल
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे
बस देखने की तु अपनी नजर बदल
HAPPY NEW YEAR
HAPPY NEW YEAR EMOTIONAL SHAYARI IN HINDI
#गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा
बता दो इतना जाना दिल से ज्यादा
कुछ भी नहीं पास मेरे
इस दिल को ही लेती जाना
HAPPY NEW YEAR
#ना होटल जायंगे ना डिस्को जायेंगे
भगवान महाकाल के भक्त है
उनके चरणों में नया साल बनायेंगे
HAPPY NEW YEAR
#आज एक और वर्ष बीत गया उसके बैगर
जिस के होने से होते थे ज़माने मेरे
एक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
आखिर ये साल भी लो साथ छोड़ने लगा हमारा
HAPPY NEW YEAR
#आँखों ही आँखों में इस कदर खो गए
होठो पर जो अल्फाज थें वो कंही गुम हों गये
आलम यह हैं देखते ही देखते जिंदगी के
सालो में एक और साल कम हों गए
HAPPY NEW YEAR
HAPPY NEW YEAR SHAYARI FOR INSTAGRAM IN HINDI
#काश तेरे वो दिन भी बदल जाये
बहती आँखों से तेरे यह आंसू वो नूर बन जाए
इस बदलते मौसम के अहसास में यह नया साल
तेरी मुस्कराहट की वजह बन जाए
HAPPY NEW YEAR
#ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पि जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है
HAPPY NEW YEAR
#सालों बाद उनसे मिलने का समां कैसा होगा
मैं याद भी हूँ उसे या वों भूल चूका होगा
इस जनम ना सही मिलंगे फिर किसी जनम में
जैसे गूल से गुल मिले हों एक प्यार भरे चमन में
HAPPY NEW YEAR
#मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया हैं
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं
दिलों की ख्वाहिशों कों और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं
HAPPY NEW YEAR
BEST NEW YEAR MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI
#उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाले रखना
किसी की जिंदगी की ख़ुशी हों तुम
बस यंही सोच तुम अपना ख्याल रखना
HAPPY NEW YEAR
#भुला दो बिता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ जो भी हों पल
खुशिया लेकर आयेगा ये आने वाला कल
HAPPY NEW YEAR
#खुशनुमा आपका हर पल हों
कामयाबी उसी के साथ हों रहे गये
जो बाकी अधूरे सपने पिछले साल में
पूरे हों जाये सब इस साल में
HAPPY NEW YEAR
#इस नए साल में ख़ुशियों की बरसात हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हों
रंजिशे नफ़रत मिट जाए सदा के लिये
सभी के दिलो में ऐसी चाहत हों
HAPPY NEW YEAR
BEST NEW YEAR SHAYARI FOR FACEBOOK IN HINDI
#सब गमो को भुला दो
एक नयी शुरुआत करो
नयी उम्मीदों का सागर हैं
चलो अब कुछ अच्छा काम करो
HAPPY NEW YEAR
#करते हैं दुआ हम रब से
सर झुका के इस साल के
सारे सपने पूरे हों आपके
HAPPY NEW YEAR
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 51 Happy New Year Shayari In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को Facebook, Whatsapp और Social Media पर Share करे