26 जनवरी 2022 को भारत 72वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, साल 1950 को आज ही के दिन हमारा महान संविधान लागु हुआ था| हर साल पूरे देश में गणतन्त्र दिवस को खूब धुमधान और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं|
Republic Day Shayari 25 जनवरी की रात से ही लोग एक दुसरे को बधाई सन्देश भेजना शुरू हो जाते हैं अगर आप भी whatsapp या social media स्टेटस के लिए किसी अच्छे बधाई सन्देश या शायरी की तलाश में हैं तो निचे दिए गए Best 20 Republic Day Shayari 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Best 20 Republic Day Shayari In Hindi 2022
Best Republic Day Shayari In Hindi
#सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जातें हैं
मेरी बदकिस्मती हैं ये
हम आम जिंदगी जिए चले जातें हैं!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#थूक कर धरती पे जो कहता था
इस देश का कुछ नहीं हो सकता
सुना हैं दो रूपये का झंडा खरीद कर
वो देशभक्त हो गया!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#तुम अगर इन्सान हो तो
वतन के काम आ जाओगे
अगर हिंदू या मुसलमान हो
तो बेवजह मर जाओगे!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#सोने की चिड़िया ने भी कुछ ख्वाब देखे होंगे
हरियाली और खुशहाली के इंतजार में
पर यंहा तो भगवा नीला और हरे टुकड़ो के लाल रंग से
इस भारत माँ के सपनों को सजाया जा रहा हैं!!!
HAPPY REPUBLIC DAY\
Best 20 Republic Day Wishes In Hindi 2022
Best Republic Day Shayari For Facebook In Hindi
#नया भारत बनाना हैं
एक बदलाव लाना हैं
ज्यादा कुछ नहीं करना
बस वो एक बदलाव
पहले खुद में लाना हैं!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#तुझे मेरा सलाम हैं तूने मुझे
जो दिया सहारा मुझ पे तेरा अहसान हैं
खुदा करे बनू में काबिल की तेरी रक्षा कर सकू
तेरे सारे अहसानों का कर्ज में चूका सकू!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#नयी हैं राजनीती गन्दी, नहीं हैं लोकतंत्र झूठा
ये अपनी सोच हैं बंधू, भरोशा खुद का हैं रूठा
अपनी ये सोच को हम सब नया खुद को बनाना हैं
नयी जन सोच के दम पर नया भारत बनाना है!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#जनवरी का महिना आया है
तो देशप्रेम तो जगाना होगा
चाहे जितना झगडे साल भर
लेकिन इस दिन सबकों भारतीय बनना होगा!!!
HAPPY REPUBLIC DAY

Best Republic Day Shayari For Instagram In Hindi
#ना भजन में बसता हैं ना अजान में बसता हैं
ना होली, दिवाली ना रमजान में बसता हैं
ये लोकतंत्र हिंदुस्तान की शान हैं साहब
जो केवल और केवल सविंधान में बसता हैं!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#ना बाटो मेरे देश को ये हिन्दुस्तान हैं
यंहा ना कोई हिंदू ना कोई मुसलमान हैं
अनेकता में एकता ही पहचान हैं इस देश की
यंहा जितनी पढ़ी जाती गीता उतनी ही कुरान हैं!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#दिलों में देशप्रेम था
गलियों में आवाज थी
बस एक ही तो दिन
देशप्रेम का जोश था!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
51 Best Slogan On Republic Day In Hindi 2022
Best Republic Day Shayari For Whatsapp In Hindi
#कश्मीर घाटी में, सिन्धु की छाती में
हिन्द तेरे मुकुट के, दिवा और राती में
बहता शोणित था यंहा, सावन की बरसाती में
प्यासे फिर भी थे ओदुम्बर, चीख रहे थे घाटी में!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#इस दिन के लिये वीरों ने
अपना खून बहाया हैं
झूम उठो देशवासियों
गणतन्त्र दिवस फिर आया है!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#मै इसका हनुमान हु
ये देश मेरा राम हैं
छाती चिर के देख लो
अन्दर बैठा हिंदुस्तान हैं!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिये
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए
रखते हैं हम वो होसले भी
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
45 Best Slogan On India In Hindi 2021
Best Republic Day Shayari For Friends In Hindi
#ये बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#इंडियन होने पर करिये गर्व
मिलके मनाये लोकतंत्र का पर्व
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ
हर घर पर तिरंगा लहराओ!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#आयो सब मिलकर करे सलाम उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आया हैं
बहुत ही ख़ुश नसीब हैं वो लोग
जिनका खून देश के काम आया हैं!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
#ये नफ़रत बुरी हैं ना पालो ऐसे
दिलों में खलिश हैं निकालो ऐसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन हैं बचा लो इसे!!!
HAPPY REPUBLIC DAY
71 Best Fouji Shayari In Hindi 2021
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 20 Republic Day Shayari In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को Whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|