Best 25 Rose Day Wishes Sms In Hindi 2022 (रोज डे बधाई सन्देश)

दुनिया में 7 फ़रवरी को ROSE DAY मनाया जाता हैं| इस दिन लोग अपने मनपसंद लड़के और लड़की को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं|

आप भी इस दिन अपने प्यार के साथ दोस्ती के नये रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं, वैसे भी प्यार की पहली सीडी हमेशा दोस्ती ही होती हैं| दोस्ती के लिए पीला फूल देना सबसे फायदेमंद होता हैं|

अगर आप भी whatsapp या social media स्टेटस के लिए किसी अच्छे बधाई सन्देश या शायरी की तलाश में हैं तो निचे दिए गए Best 25 Rose Day Wishes Sms In Hindi  2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Best 25 Rose Day Wishes Sms In Hindi 2022

Rose Day Wishes
Rose Day Wishes

Rose Day Wishes for Girlfriend

#ऐ हसीन मेरा गुलाब कबूल कर
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क करते हैं
अब नंही इस ज़माने की परवाह हमको
हम अपने इश्क का इजहार करते
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#टुटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्श का अपना अंदाज होता हैं
कोई जिंदगी में प्यार तो
तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता हैं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक में छुपाऊ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पर हमें प्यार आता हैं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या खुशी मिलेगी
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#रिश्ता अनोखा हैं ना गुलाब सा हैं ना काँटों सा
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह हैं जो गुलाब और कांटे
दोनों को एक साथ जोड़े रखता हैं आखरी दम तक!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती हैं
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती हैं
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगा हूँ
जिंदगी की हर लम्हे में तेरी जरुरत सी लगती हैं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

32 Best World Rose Day Wishes

Rose Day Wishes for Boyfriend

#हर फूल आपको नये अरमान दे
हर सुबह आपको एक सलाम दे
हमारी ये दुआ हैं तहे दिल से
अगर आपका एक आंसू भी निकले
तो खुदा आपको उससे दुगनी ख़ुशी दे!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राहों में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशिया आपको
दिल देता हैं यंही दुआ बार बार आपको!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये
हम लाये लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत  बन जाये!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
तेरे होने का अहसास मेरी सांसे बयां कर जाती हैं
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशिया जंवा हो जाती हैं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशिया से मेरी सांसे जी उठती हैं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

Best 30 Valentine Day Wishes

Rose Day Wishes for Wife

#आपके होठों पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे या ना रहे
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ
क्या प्यारा सा उपहार दूँ
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते
जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दूँ!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको
लकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#प्यार के समन्दर में सब डूबना चाहते हैं
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं
प्यार तो एक गुलाब हैं जिसे सब तोड़ना चाहते
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#अगर कुछ बनना हैं तो गुलाब के फूल बनो क्योंकि
ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता हैं
जो इसे मसल कर फेक देता हैं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ
मै खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ
यूँ निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम
मै तेरी चाहतो में ही हुआ बर्बाद हूँ!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#बड़े ही नाजुक से पली हो तुम
इसलिए तो गुलाब की कली हो तुम
जिसे मिलने की बेकरारी सताए
दिल में आने वाली खलबली हो तुम!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

41 Best Smart Wife Status

Rose Day Wishes for Husband

#फूलों में हसीन गुलाब हैं
पढाई के लिए जरुरी किताब हैं
दुनिया में हर सवाल का जवाब हैं
अगर कोई तुमसे मेरे बारे में पूछे
तो कहना वो लाजवाब हैं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#चला जा SMS बन के गुलाब
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब
अगर ना आये तो मत होना उदास
बस समझ लेना की मेरे लिए वक़्त नहीं था उनके पास!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

51 Best Smart Husband Status

Rose Day Wishes for Lover

#किसने कहा पगली तुझसे की
हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं
जिस अदा से तू हमें देखती हैं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#आप मिलते नहीं ROZ ROZ
आपकी यद् आती हैं हर ROZ
हमने भेजा हैं RED ROZ
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर ROZ!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#चाँद को तोड़ दूंगा
सूरज को फोड़ दूंगा
तू एक बार हाँ कर दे बस
पहले वाली को छोड़ दूंगा!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#जो आसानी से मिले वो हैं धोखा
जो मुश्किल से मिले से वो हैं इज्जत
जो दिल से मिले वो हैं प्यार और
जो नसीब से मिले वो हैं आप!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाय मुझ पे किसी का हक नहीं!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

#आज ROSE DAY हैं और
मेरे ROSE का पता ही नहीं
हर ROSE से गुजारिश हैं
की हर रोज दुआ करना
की मेरा ROSE किसी रोज मुझे मिल जाये!!!
I LOVE U HAPPY ROSE DAY

45 Best I Love You Shayari

अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 25 Rose Day Wishes Sms In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही  इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|

Leave a Comment