किसी भी छात्र या बच्चे के जीवन में माँ और पिता के बाद सबसे अहम् स्थान उनके अध्यापक का होता है। वे उन्हें सही गलत में अंतर करना सिखाते है। वे हमे हमारे जीवन की शुरुवाती शिक्षा देते है जो की हमे आगे चलके बहुत काम आती है। आज हम आपके लिये Teachers Day Shayari, Quotes & Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
हर साल अंतरराष्ट्रीय टीचर्स डे 5 अक्टुम्बर को मनाया जाता है पर भारत में इस दिन को 5 सितम्बर को मनाया जाता है। इस दिन का महत्व इसलिए भी है क्योकि इस दिन को भारत के इतिहास के महान पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।
अगर आप भी किसी को Teachers Day Shayari भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए 35 Best Teachers Day Shayari 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Teachers Day Shayari

Teachers Day Shayari In Hindi
#माता गुरु हैं पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं!!!
Happy Teachers Day
#गुरु की उर्जा सूर्य सी, अम्बर सा विस्तार
गुरु की गरिमा से बड़ा नहीं कंही आकार
गुरु का सद्सानिध्य ही जग में हैं उपहार
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार!!!
Happy Teachers Day
Teachers Day Ki Shayari
#गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊ मैं मोल
लाख कीमती धन भला गुरु हैं मेरे अनमोल!!!
Happy Teachers Day
Best Teachers Day Speech In Hindi 2022-शिक्षक दिवस पर भाषण
Teachers Day Shayari In Hindi 2022
#आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप ही को हमनें गुरु हैं माना
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आपसे हैं जाना!!!
Happy Teachers Day
#क्या दूँ गुरु दक्षिणा मन ही मन मैं सोंचू चूका ना
पाऊ ऋण मैं तेरा अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!!
Happy Teachers Day
Best Teachers Day Shayari For Whatsapp
#शांति का पढाया पाठ अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय हैं प्यार!!!
Happy Teachers Day
#आप मेरे जीवन की प्ररेणा हैं आप ही मेरे
मार्गदर्शक है आप ही जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं!!!
Happy Teachers Day
Teacher Ka Vilom Shabd In Hindi-शिक्षक का विलोम शब्द उदाहरण सहित 2022
Teachers Day Ke Liye Shayari
#रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ जमीन से
आसमान तक पहुँचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ!!!
Happy Teachers Day
Happy Teachers Day Shayari
#गुमनामी के अँधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी
ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया!!!
Happy Teachers Day
#आपने सिखाया पढना आपने सिखाई लिखाई गणित
भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बताई बारम्बर
नमन करता हूँ शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई!!!
Happy Teachers Day
Best Teachers Day Shayari For Facebook
#रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ जमीन से
आसमान तक पहुँचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teacher को मैं दिल से सलाम करता हूँ!!!
Happy Teachers Day
#गुरु का महत्व कभी ना होगा कम
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान!!!
Happy Teachers Day
31 Best Anchoring Shayari In Hindi 2022 & मंच संचालन शायरी ओर स्टेटस
Teachers Day Par Shayari
#ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम
पर गर्व से उठते हैं हमारें सर हम रहे ना
रहे कल याद आयेंगे आपके साथ बिताये
हुए पल हमें आपकी जरुरत रहेगी हर पल!!!
Happy Teachers Day
#सही क्या हैं? गलत क्या हैं? ये सबक पढ़ाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप!!!
Happy Teachers Day
Best 2 Teachers Day essay (Short & Long) In Hindi
Teachers Day Quotes In Hindi Shayari
#गुरुदेव के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चन्दन धरती
कहती अंबर कहते कहती यही तराना गुरु आप
ही वो पवन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना!!!
Happy Teachers Day
Best Teachers Day Shayari For Teachers
#अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई हैं
आप जैसे गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई हैं
गलत राह पर भटके जब हम तो आपने राह दिखाई हैं!!!
Happy Teachers Day
#गुरु बिना ज्ञान कंहा उसके ज्ञान का आदि न अंत यंहा
गुरु ने दी शिक्षा जंहा उठी शिष्टाचार की मूरत वंहा!!!
Happy Teachers Day
41 Best Student Shayari In Hindi 2022 & स्टूडेंट्स शायरी और स्टेटस
Teachers Day Speech In Hindi Shayari
#आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए Inspire
किया हैं आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा
करना सीखा हैं मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु,मित्र,अनुशासन
और प्रेम सब कुछ मिल गया और वो व्यक्ति आप हैं!!!
Happy Teachers Day
Guru Ka Vilom Shabd In Hindi-गुरु का विलोम शब्द उदाहरण सहित 2022
Happy Teachers Day Shayari In Hindi
#मुझे पढना लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे
सही गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे
बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का
साहस देने के लिए धन्यवाद मेरा मित्र,
गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद!!!
Happy Teachers Day
#मिट्टी से जिसने सोना बनाया जिंदगी को
जिसने जीना सिखाया, लक्ष्य भेदने का जिसने
मार्ग दिखाया उस गुरु को शत शत प्रणाम!!!
Happy Teachers Day
25 Best Guru Purnima Wishes In Hindi
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 35 Best Teachers Day Shayari In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|